माड़ मैराथन का क्रेज ऐसा कि कक्षा छठवीं के विद्यार्थी सुमेंद्र चक्रधारी और सौरभ पोटाई ने भी दौड़ 21 किलोमीटर मैराथन, कलेक्टर ने दिया 30-30 हजार रुपए का विशेष पुरस्कार
नारायणपुर 03 मार्च 2025 // छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में आयोजित अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2025 ने खेल और साहस का नया अध्याय लिखा। 2 मार्च, रविवार को हुए इस भव्य आयोजन में देश-विदेश के धावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। करीब 11 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने इस मैराथन में भाग लिया, लेकिन इस दौड़ का केंद्र बने बालक छात्रावास नारायणपुर के दो नन्हे प्रतिभागी—छठवीं कक्षा के छात्र सुमेंद्र चक्रधारी और सौरभ पोटाई। महज 12 वर्ष की उम्र में इन दोनों बालकों ने 21 किलोमीटर की मैराथन दौड़ पूरी कर सबको चौंका दिया। उनके इस साहसिक प्रदर्शन से प्रभावित होकर वन मंत्री श्री केदार कश्यप और विधायक श्री अनुज शर्मा ने उन्हें सम्मानित करने की घोषणा की। मंत्री की घोषणा के बाद कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने दोनों बालकों को 30-30 हजार रुपए के चैक प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया।
चेक सौंपते हुए कलेक्टर ममगाईं ने दोनों छात्रों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रतिभाशाली बच्चों को हर संभव सहायता दी जाएगी ताकि वे अपने सपनों को पूरा कर सकें। कलेक्टर ने उनके परिजनों से बातचीत करते हुए सुझाव दिया कि भविष्य में वे बच्चों को भारतीय थल सेना और जल सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित करें। इस सम्मान समारोह में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री राजेंद्र सिंह, खेल अधिकारी डॉ. सुमित गर्ग, छात्रावास अधीक्षक लोकेश कुमार और दोनों बालकों के परिजन भी उपस्थित थे। अधिकारियों ने भी बच्चों की मेहनत और लगन की सराहना की और उन्हें आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें