फरवरी 2025 में होगा अबूझमाड़ मैराथन 2025 (चतुर्थ संस्करण) का आयोजन, आईपीएस प्रभात कुमार (पुलिस अधीक्षक) ने किया आधिकारिक घोषणा
ईनाम की कुल राशि 15,84,000 (पन्द्रह लाख, चौरासी हजार रूपये मात्र)
अबूझमाड़ पीस मैराथन का प्रमोशनल दौड़ 05 January 2025 को
नारायणपुर, 25 दिसम्बर 2024// जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 24 दिसम्बर को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में अबूझमाड़ पीस मैराथन 2025 आयोजन के संबंध में अन्य विभाग के प्रशासनिक अधिकरियों, जनप्रतिनिधयों, पत्रकारगण, गणमान्य नागरिकों के उपस्थिति में बैठक लिया गया। बैठक में हॉफ पीस अबूझमाड़ मैराथन के सफल क्रियान्वयन के संबंध में कार्ययोजना रूपरेखा तैयार करने के संबंध में चर्चा हुआ।
जिसमें अबूझमाड़ पीस मैराथन फरवरी माह के प्रथम पखवाड़ा में रखने एवं बस्तर वासियों तथा देश-विदेश से आने वाले धावकों को दिये जाने वाली ईनाम राशि में समानता रखी जायेगी। ईनाम राशियों में किसी प्रकार से कोई भिन्नता नहीं रहने एवं अगले 3-4 दिनों में माड़ मैराथन के आयोजन हेतु अलग-अलग कार्यकलापों के अनुसार कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया।
मैराथन प्रबंधन में लोकल व्यापारियों को अधिकतम अवसर दिये जाने की मंशा व्यक्त की गई है, जिन्हे आग्रह किया गया है कि वे मैराथन को उच्च स्तरीय बनाने में सहयोग प्रदान करें। मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए ऑनलाईन रजिस्टेशन जल्द शुरू किये जायेंगे। इस बार पूर्व के आयोजनो के कमियो से सीख लेते हुए मैराथन को अधिकत सफलता के लिए प्रयास किया जायेगा। हॉफ मैराथन के मानकों का गंभीरता से पालन किया जायेगा। मान्यता प्राप्त सफल मैराथनों की सूची में अबूझमाड़ मैराथन को भी स्थान दिलाये जाने का प्रयास रहेगा। अबूझमाड़ हॉफ मैराथन का पहला इवेन्ट जिला नारायणपुर वासियों से सभी विभाग के उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों, जन प्रतिनिधि, व्यापारी संघ, गणमान्य नागरिको, इलेक्ट्रांनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से अपील किया गया कि हाई स्कूल ग्राउण्ड नारायणपुर से प्रमोशनल मैराथन 29 दिसम्बर 2024 को प्रातः 5 बजे 5 कि.मी. दौड़ किया जायेगा।
बैठक में कलेक्टर श्री बिपिन मांझी, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, वन मण्डाधिकारी सशिगानंदन, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादूर पंचभई, अति. पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक, ऐश्वर्य चन्द्राकर, एसडीएम वासू जैन, डिप्टी कलेक्टर डॉ. सुमित गर्ग, गौतम पाटिल, उप पुलिस अधीक्षक श्री लौकेश बंसल, अमृता पैकरा, रक्षित निरीक्षक मो. मोहसिन खान, आईटीबीपी, बीएसएफ, छसबल के अधिकारिगण, जिले के जनप्रतिनिधि बृजमोहन देंवागन, सुदीप झा, मयंक जैन, प्रवीन जैन, जिले के व्यापारी संघ, पत्रकारगण सहित अन्य अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
18 sal ke niche wale hisa le sakte hai kya
जवाब देंहटाएंOpen Category Hai... Koi Bhi Bhag le Sakta hai ...
जवाब देंहटाएं