सड़क किनारे खड़ी कार को शराबी बाइक चालक ने एक्सीडेंट करके किया क्षतिग्रस्त
एक्सीडेंट की जानकारी, श्री HP जोशी जी की जुबानी
दिनांक 08/10/2024 को अपने परिवार सहित कार क्रमांक CG04LS2334 में सवार होकर अपने घर लोरमी जा रहा था रात्रि करीबन 07.50 बजे थाना तिल्दा नेवरा, जिला रायपुर क्षेत्रांतर्गत सांकरा ओवर ब्रिज के पास पहुंचा था कि बच्चे को वासरूम लगने पर कार का इंटीगेटर चालूकर रोड़ के किनारे स्ट्रीट लाइट के उजाले में खड़ी करके बच्चों को वासरूम करा रहे थे। उसी समय रायपुर तरफ से आ रही मोटर सायकल क्रमांक CG28H2661 का चालक नशे में धुत्त होकर, अपने हाथ में मिनरल वाटर बॉटल (जिसमें अल्कोहल मिस्ड बियर भरी थी, जबकि उसके बाइक में डिग्गी है जिसमें खूब सारा गुटखा और तंबाखू के अलावा कुछ नहीं था, आधा खाली था; डिग्गी में वो शख्स शराब और बियर से भरी बॉटल रख सकता था) लेकर जोर जोर से गाना गाते हुए अनियंत्रित स्थिति में तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुये कार को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया।
एक्सीडेंट करने से मेरे कार का पीछे भाग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, वाहन में अंदरूनी क्षति भी पहुंची है जिससे पीछे का दोनों पहिया का बैलेंस बिगड़ गया है। चूंकि हम सब कार में बैठे नहीं थे हमें कोई चोट नहीं आई है। इसके बावजूद बाइक यदि मेरी कार के दाहिने के बजाय यदि बाईं तरफ गिरती तो मुझे और मेरे पुत्र को गहरे चोट का शिकार होना पड़ता।
विदित हो कि सिक्स लेन रोड होने के कारण मेरी कार खड़ी होने के बावजूद एक समय में, एक साथ एक समानांतर 02 भारी मालवाहक गाड़ी और बाइक भी गुजर सकती थी।
इस एक्सीडेंट में बाइक चालक को टकराने से हल्की चोटें आई है; वो शख्स नशे में इतना धुत्त था कि चोंट के बावजूद एक शब्द भी अपने कष्ट को अभिव्यक्त नहीं किया और बोलने की स्थिति में नहीं थी। मेरे सहित कुछ राहगीर उनसे परिचय जानने के लिए बात करने में भी असहज थे, क्योंकि वाहन चालक के मुंह से शराब की गंदी बदबू आ रही थी।
शराबी बाइक चालक द्वारा मेरी कार को ठोकर मारने तथा गिरने पर मेरे द्वारा तत्काल डायल 112 पर फोन करके पुलिस और एम्बुलेंस बुलाया गया तथा बाइक चालक को प्राथमिक उपचार हेतु एम्बुलेंस में सवार करके भेजा गया।
डायल 112 में सूचना देने के पश्चात शराबी बाइक चालक के परिवार को सूचना देने के उद्देश्य से उसका परिचय, निवास का पता और परिवार के सदस्यों का मोबाइल नंबर पूछने पर शराब के नशे में विवेक शून्यता के कारण मुश्किल से अपना परिचय (नाम : दिलीप, पिता : तिरिथ, ग्राम : बहेरा (अछोली), थाना : पथरिया, जिला मुंगेली बताया गया।
तत्पश्चात मेरे द्वारा थाना तिल्दा नेवरा, जिला रायपुर जाकर वास्तविक वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए HC श्री साधे सिंह के माध्यम से FIR (अपराध क्रमांक 0482, दिनांक 08.10.2027 के 22:20 बजे) दर्ज कराया गया। FIR में उल्लेखित तथ्य FIR कर्ता पुलिस अधिकारी द्वारा कतिपय कारणों और समस्याओं का हवाला देकर अपने विवेक से लेख किया गया है।
अंत में मेरे द्वारा अपनी कार को सत्या ऑटो मुंगेली में गाड़ी बनवाने के लिए दिखाया, जिसमें अनुमानित लागत लगभग ₹ 84,000/- से अधिक राशि व्यय होने के स्टीमेट दिया गया है।
अपनी गाड़ी बनवाने के लिए satya auto mungeli में छोड़ दिया हूं।
सीख
# शराबी बाइक चालक ने किया कार की एक्सीडेंट; कभी भी शराब के नशे में न चलाएं गाड़ी.. अन्यथा खुद तो मरोगे बेगुनाह को भी मार डालोगे..!
# सदैव वैध ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी का बीमा (एक्टिव इंश्योरेंस) रखें, तभी चलाएं गाड़ी। अन्यथा दूसरे की गलती के कारण भी हो जाओगे कंगाल...!
# साथियों, शराब के नशे की हालत में गाड़ी चलाने से बीमा कंपनी से आवश्यक सुविधाएं भी नहीं मिलेगी। अतः वाहन चलाने के दौरान भूल कर भी गाड़ी न चलाएं... अन्यथा दूसरे के गलती में भी, एक्टिव इंश्योरेंस और ड्राइविंग लाइसेंस होने के बावजूद हो जाएंगे कंगाल।
दुखद घटना
जवाब देंहटाएं