इंतिजार की घडी खत्म : छत्तीसगढ़ पुलिस (आरक्षक जीडी/चालक) भर्ती की राह देखने वाले छत्तीसगढ़ के 7,37,864 युवक युवती दिनांक 16.11.2024 से दिलाएंगे शारीरिक दक्षता परीक्षा; जानें पूरा विवरण
छत्तीसगढ़ पुलिस (आरक्षक जीडी/चालक) भर्ती की राह देखने वाले छत्तीसगढ़ के 7,37,864 युवक/युवतियों की इंतिजार की घडी खत्म हो गई है; अब पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़ नवा रायपुर, अटल नगर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दिनांक 16.11.2024 से शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित होने की जानकारी दी है।
पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़ द्वारा जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग के सीधी भर्ती के 5967 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु दिनांक 04.10.2023 को विज्ञापन जारी किया जाकर दिनांक 01.01.2024 से दिनांक 06.03.2024 तक ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। इसके माध्यम से राज्य के 7,37,864 युवक/युवतियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है।
कब से और कहाँ होगी आपकी फिजिकल परीक्षा ?
उक्त भर्ती प्रकिया के प्रथम चरण अंतर्गत अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन दिनांक 16.11.2024 से रायपुर, धमतरी, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, रायगढ़, सूरजपुर, जगदलपुर एवं कोण्डागांव में निर्धारित परीक्षा स्थलों मे किया जावेगा।
प्रवेश-पत्र कब से और कैसे मिलेगी ?
इस हेतु अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाईट https://cgpolice.gov.in पर दिनांक 04.11.2024 से उपलब्ध होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें