नारायणपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि; एक महीने के भीतर खुली तीसरी पुलिस कैम्प इरकभट्ठी में
Big achievement of Narayanpur Police; Third police camp opened in Irakbhatti within a month
घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र इरकभट्ठी में नारायणपुर पुलिस ने खोली कैम्प; एसपी श्री प्रभात कुमार अपने टीम के साथ स्वयं रहे मौजूद
Narayanpur police opened camp in Irakbhatti, a heavily Naxal affected area; SP Shri Prabhat Kumar himself was present with his team.
कैम्प इरकभट्ठी थाना कोहकामेटा (अबुझमाड़) क्षेत्र अन्तर्गत स्थित है।
Camp Irakbhatti is situated under Kohkametta (Abujhmad) police station area.
नारायणपुर जिले में पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार(भा.पु.से.) के नेतृत्व में नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक 31 मार्च 2024 को नारायणपुर पुलिस एवं बीएसएफ 135वीं वाहिनी के द्वारा नक्सल प्रभावित माड़ क्षेत्र के ग्राम इरकभट्ठी में नवीन कैम्प खोला गया है। ग्राम इरकभट्ठी ओरछा ब्लाक एवं कोहकामेटा तहसील तथा थाना कोहकामेटा क्षेत्रान्तर्गत स्थित है। इरकभट्ठी में नवीन कैम्प स्थापित होने से क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी उत्साह एवं सुरक्षा का माहौल बना हुआ है।
इरकभट्ठी में नवीन कैम्प स्थापित होने से आसपास के क्षेत्र में सड़क, पानी, पुल-पुलिया, शिक्षा, चिकित्सा, मोबाईल नेटवर्क कनेक्टिविटी एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का विस्तार एवं नक्सल उन्मूलन अभियान में तेजी आयेगी। सरकार की ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना के अन्तर्गत केन्द्र एवं राज्य सरकार के सभी योजनाओं को प्राथमिकता में आस-पास के पांच गांव तक पहुंचाया जाएगा।
ज्ञात हो कि इरकभट्ठी कैम्प खुलने के साथ ही इस समय माड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों की सघन नक्सल विरोधी अभियान जारी है। कुछ दिन पहले नारायणपुर डीआरजी और बस्तर फॉईटर ने कोरोनार में 48 घंटे का नक्सल विरोधी अभियान चालाया गया था। पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार स्वयं मौके पर उपस्थित रहकर कैम्प खोला गया है। नवीन कैम्प स्थापना में नारायणपुर डीआरजी, बस्तर फॉईटर एवं बीएसएफ 135वीं वाहिनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
मीडिया कवरेज