घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कस्तुरमेटा में नारायणपुर पुलिस ने खोली कैम्प; एसपी श्री प्रभात कुमार अपने टीम के साथ स्वयं रहे मौजूद
Narayanpur police opened new camp in Kasturmeta, a heavily Naxal affected area; SP Shri Prabhat Kumar himself was present with his team.
नारायणपुर जिले में पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार (भापुसे.) के नेतृत्व में नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक 01 मार्च 2024 को नारायणपुर पुलिस एवं आईटीबीपी 53वीं वाहिनी के द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र, ग्राम कस्तुरमेटा में नवीन कैम्प खोला गया है। ग्राम कस्तुरमेटा ओरछा तहसील के अन्तर्गत आता है जो थाना कुकड़ाझोर क्षेत्रान्तर्गत स्थित है। कस्तुरमेटा में नवीन कैम्प स्थापित होने से क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी उत्साह एवं सुरक्षा का माहौल बना हुआ है। कस्तुरमेटा में नवीन कैम्प स्थापित होने से आसपास के क्षेत्र में सड़क, पानी, पुल-पुलिया, शिक्षा, चिकित्सा, मोबाईल नेटवर्क कनेक्टिविटी एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का विस्तार होगा तथा नक्सल उन्मूलन अभियान में तेजी आयेगी। Establishment of new police camp in Kasturmeta will expand roads, water, bridges, education, medical, mobile network equipment and other similar facilities in the surrounding areas.
सरकार की "नियद नेल्ला नार" योजना के अंतर्गत केंद्र और राज्य सरकार के सभी योजनाओं को प्राथमिकता में आस पास के पांच गांव तक पहुंचाया जाएगा। ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री रॉबिन्सन गुरिया स्वयं मौके पर उपस्थित रहकर कैम्प खोला गया है। नवीन कैम्प स्थापना में नारायणपुर डीआरजी, बस्तर फॉईटर एवं आईटीबीपी 53वीं वाहिनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें