घोर नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ क्षेत्रांतर्गत "मसपुर" में नारायणपुर पुलिस ने खोली कैम्प; नक्सल उन्मूलन में आएगी तेजी साथ ही क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में सहायक होगी नवीन कैम्प
Narayanpur police opened a camp in "Maspur" under the heavily Naxal affected police station Sonpur area; The new camp will speed up Naxal eradication and also help in the overall development of the area.
♦️ कैम्प मसपुर, थाना सोनपुर, अबूझमाड़ क्षेत्रान्तर्गत स्थित
♦️ कैम्प स्थापना के दौरान पूरे समय एसपी श्री प्रभात कुमार अपने टीम के साथ स्वयं रहे मौजूद
♦️ डीआरजी, बस्तर फॉईटर एवं बीएसएफ 135वीं बटालियन की महत्वपूर्ण भूमिका।
नारायणपुर जिले में पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार (भापुसे) के नेतृत्व में नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक 11 मार्च 2024 को नारायणपुर पुलिस एवं BSF 135वीं वाहिनी के द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र, ग्राम मसपुर में नवीन कैम्प खोला गया है। ग्राम मसपुर ओरछा ब्लॉक, एवं कोहकामेटा तहसील के अन्तर्गत आता है जो थाना सोनपुर क्षेत्रान्तर्गत स्थित है। मसपुर में नवीन कैम्प स्थापित होने से क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी उत्साह एवं सुरक्षा का माहौल बना हुआ है। मसपुर में नवीन कैम्प स्थापित होने से आसपास के क्षेत्र में सड़क, पानी, पुल-पुलिया, शिक्षा, चिकित्सा, मोबाईल नेटवर्क कनेक्टिविटी एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का विस्तार एवं नक्सल उन्मूलन अभियान में तेजी आयेगी। सरकार की "नियद नेल्ला नार" योजना के अंतर्गत केंद्र और राज्य सरकार के सभी योजनाओं को प्राथमिकता में आस पास के पांच गांव तक पहुंचाया जाएगा। ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक आईपीएस श्री प्रभात कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईपीएस श्री रॉबिन्सन गुरिया स्वयं मौके पर उपस्थित रहकर कैम्प खोला गया है। नवीन कैम्प स्थापना में नारायणपुर डीआरजी, बस्तर फॉईटर एवं BSF 135 वीं वाहिनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
SOME MEDIA COVERAGE
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें