छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक (जीडी) भर्ती हेतु सफलता के नियम : आपकी नौकरी पक्की; यदि आप इन नियमों का करेंगे पालन
Rules of success for Chhattisgarh Police Constable (GD) Recruitment: Your job is sure; If you follow these rules
@ छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती में सफलता पाने के लिए समर्पण, कड़ी मेहनत और स्मार्ट रणनीतियों की आवश्यकता होती है।
@ इस बात से कोई फ़र्क नहीं पड़ता है कि आज आपकी तैयारी कितना अच्छा या खराब है। क्योंकि लक्ष्य प्राप्ति तक योजनाबद्ध तरीके से कड़ी मेहनत, दृढ़ इच्छाशक्ति और निरन्तरता बनाए रखने से आपकी नौकरी पक्की होती है।
@ दस्तावेजों की जांच के बाद सर्वप्रथम शारीरिक दक्षता परीक्षण के अंतर्गत, दौड़, लम्बी कूद, ऊंची कूद और गोला फेंक इवेंट्स में मेरिट प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में सम्मिलित किये जाएंगे तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं लिखित परीक्षा में मेरिट के आधार पर नियमानुसार अभ्यर्थियों को चयनित किया जाता है।
@ पिछली परीक्षाओं के आधार पर परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम को अच्छी तरह से समझें; तथा इसके आधार पर ही तैयारी करें।
@ रिजनिंग और गणित के प्रश्नों का विशेष रूप से अभ्यास करें।
@ नियमित अभ्यास करें: आपकी गति, सटीकता और समस्या-समाधान कौशल में सुधार के लिए नियमित अभ्यास महत्वपूर्ण है।
@ पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र, सैंपल पेपर और मॉक टेस्ट को समय पर हल करें। जब आप पिछली परीक्षाओं के प्रश्नपत्र हाल करें तो उसके अनुसार बनने वाले समग्र प्रश्नों की भी तैयारी करें। जैसे; क्या, कैसे, क्यों, कब, और कहाँ के अलावा इससे संबंधित अन्य जानकारियाँ याद कर लें।
@ अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखें: पौष्टिक भोजन खाएं, नियमित व्यायाम करें और पर्याप्त नींद सुनिश्चित करके एक स्वस्थ जीवन शैली बनाए रखें। स्वस्थ मन और शरीर पढ़ाई के दौरान आपका ध्यान और एकाग्रता बढ़ाएगा।
@ नौकरी लगवाने के नाम पर किसी भी प्रकार से दलाल के चक्कर में न पड़ें; क्योंकि नौकरी योग्यता से लगती है। विदित हो कि छत्तीसगढ़ पुलिस पूर्ण पारदर्शिता के साथ उच्च तकनीक के माध्यम से आयोजित होती है, जिसमें त्रुटि और चालाकी की कोई गुंजाइस नहीं है, इसके बावजूद पूरी प्रक्रिया की विडियोग्राफी भी होती है। प्राप्त जानकारी के आधार पर दलाल लोग नौकरी लगाने के नाम पर सट्टेबाजी तरीके से अभ्यर्थी से रुपये ले लेते हैं तथा नौकरी लगने पर पूरा रुपया खा जाते हैं तथा नौकरी नहीं लगने पर भी कुछ हिस्से खा जाते हैं और कुछ रुपये लौटा देते हैं।
@ ख्याल रखें; नौकरी लगाने के नाम पर किसी से रूपये लेना और किसी को रूपये देना या दलाली के लिए माध्यम बनना अपराध है।
Thankyou sir 🙏
जवाब देंहटाएंSavi
जवाब देंहटाएंSavitt
जवाब देंहटाएंSavitt
जवाब देंहटाएं