नारायणपुर पुलिस द्वारा “खेल उत्सव” फूटबाल प्रतियोगिता – 2023 का शुभारंभ; 05 अनुभाग में फुटबॉल की कुल 110 होंगे शामिल
आज दिनांक 01.09.2023 को नारायणपुर पुलिस द्वारा "खेल उत्सव" फूटबाल प्रतियोगिता – 2023 का शुभारंभ किया गया है। खेल उत्सव के अंतर्गत आज नारायणपुर, बेनूर, छोटेडोंगर, सोनपुर और कुकडाझोर अनुभाग में फुटबॉल खेल का शुभारंभ हुआ है। खेल उत्सव का आयोजन आईपीएस श्री पुष्कर शर्मा, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर का ध्येय "खेलो-मिलो, आगे बढ़ो" पर आधारित है। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत स्थानीय युवाओं को जोड़कर पुलिस प्रशासन और युवाओं के मध्य बेहतर समन्वय बनाने, सपोर्ट कल्चर को बढ़ावा देने तथा अपराधमुक्त समाज की पुनर्स्थापना का लक्ष्य रखा गया है। यह प्रतियोगिता दो चरण में अनुभाग स्तर एवं जिला स्तर पर आयोजित होगा। दिनांक 01.09.2023 से दिनांक 12.09.2023 तक अनुभाग स्तर पर सलेक्सन मैच आयोजित होगी। अनुभाग स्तर के सभी प्रतिभागी टीम को खेल सामाग्री वितरित किये जायेंगे इसके साथ ही विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्राफी एवं मेडल प्रदान किये जायेंगे तथा ये विजेता टीम जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिये पात्र होंगे। दिनांक 14.09.2023 से 17.09.2023 तक जिला स्तर पर फाईनल गेम्स खेले जायेंगे, जिसमें सभी प्रतिभागी टीम को जर्सी प्रदान किये जायेंगे तथा खेल हेतु आने वाली प्रतिभागी टीम के लिये नारायणपुर पुलिस द्वारा भोजन एवं आवास की निःशुल्क व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित करने वाले विजेता टीम को ट्राफी के साथ क्रमशः 31,000.00 (शब्दो में इकत्तीस हजार रूपये), 21,000.00 (शब्दो में इक्कीस हजार रूपये) एवं 11,000.00 (शब्दो में ग्यारह हजार रूपये) ईनाम के रूप में दिये जायेंगे।
उक्त प्रतियोगित में आज बेनूर अनुभाग अन्तर्गत ग्राम बेनूर स्थित भीरागांव स्टेडियम में पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा के द्वारा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा (भापुसे.)के द्वारा बताया गया कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है एवं खेल भावना से प्रतियोगिता में भाग लेने के संबंध में बताया गया
नारायणपुर अनुभाग के अंतर्गत जिला मुख्यालय के माहका फुटबॉल मैदान में मुख्य अतिथि श्री देवनाथ उसेंडी (उपाध्यक्ष, जिला पंचायत, नारायणपुर) द्वारा आईपीएस श्री निखील राखेचा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑप्स) की अध्यक्षता में खेल उत्सव का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक श्री लौकेश बंसल (अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, नारायणपुर), श्री अँधेरी लाल सलाम (सरपंच, करलखा), श्री रेणु कुमेटी (सरपंच, माहका), निरीक्षक श्री दिनेश चंद्रा (थाना प्रभारी, नारायणपुर), निरीक्षक श्री नरेश देशमुख (थाना प्रभारी, एडका), निरीक्षक श्री बिसेन पिस्दा (थाना प्रभारी, भरंड़ा) श्री पंकज जैन (भाजपा नेता), श्री जैकी कश्यप (भाजपा नेता) सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, पुलिस अधिकारी एवं जवान सहित सैकड़ों की संख्या में खिलाडी व खेल प्रेमी स्थानीय नागरिक मौजूद रहे ।
कुकडाझोर अनुभाग के अंतर्गत खेल उत्सव फूटबॉल प्रतियोगिता -2023 का शुभारम्भ श्री हेमसागर सिदार (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर) के द्वारा किया गया, इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक सुश्री मोनिका मरावी, उप पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद खलखो (डीआरजी), निरीक्षक श्री प्रहलाद साहू (थाना प्रभारी कुकडाझोर) सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, पुलिस अधिकारी एवं जवान सहित सैकड़ों की संख्या में खिलाडी व खेल प्रेमी स्थानीय नागरिक मौजूद रहे ।
छोटेडोंगर अनुभाग के अंतर्गत खेल उत्सव फूटबॉल प्रतियोगिता -2023 का शुभारम्भ श्री अभिषेक पैकरा (अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, छोटेडोंगर) के द्वारा किया गया, इस दौरान छोटेडोंगर, धौडाई, धनोरा एवं ओरछा के थाना प्रभारीगण सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, पुलिस अधिकारी एवं जवान सहित सैकड़ों की संख्या में खिलाडी व खेल प्रेमी स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
सोनपुर अनुभाग के अंतर्गत खेल उत्सव फूटबॉल प्रतियोगिता -2023 का शुभारम्भ उप पुलिस अधीक्षक डॉक्टर प्रशांत देवांगन के द्वारा किया गया, इस दौरान निरीक्षक श्री आकाश मसीह (थाना प्रभारी, कोहकामेटा) एवं सउनि श्री चेतन बघेल (थाना प्रभारी, सोनपुर) सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, पुलिस अधिकारी एवं जवान सहित सैकड़ों की संख्या में खिलाडी व खेल प्रेमी स्थानीय नागरिक मौजूद रहे ।
बेनूर अनुभाग के अंतर्गत खेल उत्सव फूटबॉल प्रतियोगिता -2023 का शुभारम्भ उप पुलिस अधीक्षक श्री रितेश श्रीवास्तव के द्वारा किया गया, इस दौरान बेनूर, झाराघाटी एवं फरसगांव के थाना प्रभारीगण सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, पुलिस अधिकारी एवं जवान सहित सैकड़ों की संख्या में खिलाडी व खेल प्रेमी स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें