डीआरजी और बस्तर फाइटर के जवानों ने 15 सालों से नक्सल संगठन में सक्रिय नक्सली दशरू सलाम उर्फ ओयाम को मार गिराया
Narayanpur (Chhattisgarh) : माओवादियों की प्लाटून नंबर 16 इंचार्ज मलेश, कमांडर विमला, इंद्रावती एरिया कमिटी का ओरछा एलओएस कमाण्डर दीपक एवं ओरछा एलजीएस कमांडर रामलाल एसीएम एवं अन्य की उपस्थिति की आसूचना मिलने पर डीआरजी और बस्तर फाइटर के जवानों ने कार्यवाही के दौरान थाना ओरछा क्षेत्रान्तर्गत भटबेड़ा के जंगलों में दिनांक 21-08-2023 सुबह लगभग 09.00 बजे पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ हुई जिसमें एक वर्दीधारी नक्सली मारा गया। मरे गए वर्दी धारी नक्सली शव के साथ एक नग .315 Bore Rifle तथा एक नग 12 Bore Rifle हथियार बरामद हुआ। पहचान पंचनामा के दौरान मारे गए नक्सली की पहचान दशरू सलाम उर्फ ओयाम के रूप में किया गया। दशरू सलाम उर्फ ओयाम विगत 15 सालों से नक्सल संगठन से जुड़कर सक्रिय रूप से काम कर रहा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें