क्या धर्म परिवर्तन करने से जीवन में खुशहाली आती है ?
Does changing religion bring happiness in life?
यदि धर्म परिवर्तन से जीवन में खुशहाली आती तो मैं (Huleshwar Prasad Joshi) हर रोज एक नया धर्म परिवर्तित कर लेता; और जब धर्मों की संख्या कम पड़ने लगती तो मैं ख़ुद ही हर रोज एक नया और बेहतरीन धार्मिक सिद्धांतों से युक्त धर्म बनाने भी लगता; किंतु मैं जानता हूँ कि धर्म परिवर्तन से हमारे जीवन में कोई खुशहाली नहीं आती और न तो कोई बदलाव आती है। अतः मैं धर्म परिवर्तन के पक्ष में नहीं हूँ ।
तो ?
"खुशहाली कैसे आती है जीवन में?"
How does happiness come in life?
# जीवन में खुशहाली हमारी दृढ़इच्छाशक्ति और बेहतरीन विचारों से आती है।
# संतुष्टि की स्तर के आधार पर आती है जीवन में खुशहाली।
# सभी जीव के लिए प्रेम, करुणा और भाईचारा की भावना को अपने आचरण में शामिल कर लेते हैं तब आती है हमारे जीवन में खुशहाली।
# परोपकार करने, दूसरों की खुशियों में शामिल होने और खुशियां बांटने से आती है जीवन में खुशहाली।
# गैरों की कष्ट और दुख को कम करने से आती है जीवन में खुशहाली।
# अपनी मानवीय कर्तव्यों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पूर्ण करने से आती है जीवन में खुशहाली।
जीवन से खुशहाली कब समाप्त होती है?
When does happiness end from life?
# ईर्ष्या, द्वेष और नफ़रत की भावना से हम प्रेरित होने लगें तब हमारे जीवन से समाप्त होती है खुशहाली।
# बदले की भावना को अपनी आदत में शुमार कर लें तब हमारे जीवन से समाप्त होती है खुशहाली।
What is Happiness?
अच्छी विश्लेषण
जवाब देंहटाएंबिलकुल सही बात बात है जोशी ये तो राज करने की नीति है इस देश मे राज करना है तो फूट डालो राज करो की नीति पर आधारित हैं बाकी कुछ नहीं है
जवाब देंहटाएं