पहले हमने हैप्पी टर्टल को मरते हुए बचाया, फिर कुछ दिनों तक सेवा किया और आज अंततः नदी में मुक्त किया।
We Love You Happy Turtle (कछुआ जोशी)
🆕 एक बार आप भी जीवनदान करके देखें, अच्छा लगेगा।
-------------------------------------------------
सुझाव पत्र
साथियों,
हैप्पी टर्टल को पहले मरते हुए बचाया, फिर कुछ दिनों तक सेवा किया और अंततः आज दिनाँक 23-06-2023 को बेटी Durgamya Joshi और पुत्र Tattvam Huleshwar Joshi के सहमति से मुक्त किया। जीवन संगिनी श्रीमती VH Joshi को विशेष आभार।
यदि आप भी हमारे साथ जीवन बचाओ मुहिम में जुड़ना चाहते हैं तो कमेंट्स बॉक्स में अपना नाम और व्हाट्सअप नंबर जरूर भेजें ।
हुलेश्वर जोशी
जिला नारायणपुर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें