सोशल मीडिया में शांतिभंग करने और अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्यवाही, ग्रुप ऐड्मिन भी करें निर्देशों का पालन अन्यथा उन्हे भी हो सकती है जेल
जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रशासन और समाज प्रमुखों की बैठक संपन्न
सीईओ एवं पुलिस अधीक्षक ने जिले मे शांति सौहार्द और आपसी भाईचारा रखने हेतु किया अपील
जिला में शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के उद्देश से आज दिनाँक 12-04-2023 को जिला पंचायत के सभागार में जिला प्रशासन और समाज प्रमुखों की आवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक में एसपी, प्रभारी कलेक्टर, जनप्रतिनिधि सहित समाज प्रमुखों ने जिला नारायणपुर के समस्त समुदायों के मध्य सौहार्द पूर्ण, भाईचारा एवं विश्वास को बनाए रखने की बात कही। बैठक के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मांझी ने कहा कि नारायणपुर जिला एक शांतिप्रिय जिला रहा है और यहां सभी धर्मो एवं समुदायों के मध्य सौहार्द पूर्ण भावना हमेशा से कायम रही है और सभी प्रकार के पर्व त्यौहारों को लोगों द्वारा मिलजुल कर मनाते आये हैं। जिले में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटनाएं न हो इसके लिए सभी वर्ग समुदायों को एकजुट होकर सर्वधर्म समभाव का पालन करने को बढ़ावा देना चाहिए। उपाध्यक्ष जिला पंचायत ने नकारात्मक खबरों एवं अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए कहा कि जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखना हर नागरिक का दायित्व है।
श्री पुष्कर शर्मा (पुलिस अधीक्षक) ने कहा कि समस्त सोशल मिडिया के ग्रुप के सदस्यों को गलत खबर, विवादित पोस्ट, विवादित बातें, सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने, दो गुटों एवं पक्षों में विवाद बढ़ाने या किसी जाति के मध्य वैमनस्यता फैलाने संबंधी मैसेज, पोस्ट, चित्रण या विडियो फैलाने अथवा प्रसारित करने से बचें अन्यथा जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही यदि कोई भी व्यक्ति वॉट्सएप, फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि सोशल मिडिया के माध्यम से भ्रामक एवं असत्य खबरें पोस्ट शेयर, कमेंट, फारवर्ड करता है जिससे लोक शांति पर प्रतिकुल प्रभाव हो तो ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध भी कार्यवाही होगी। इस संबंध में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल, कार्यालय पुलिस अधीक्षक द्वारा एक पृथक प्रेसविज्ञाप्ति जारी कर शांति बनाए रखने की अपील की गई है ।
श्री देवेश ध्रुव (सीईओ) ने समाज प्रमुखों से आग्रह किया कि जिले मे शांति एवं कानून व्यवस्था और भाईचारा बनाये रखने के लिए अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों के प्रति सजग रहे।
उक्त बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवनाथ उसेण्डी, जिला पंचायत सीईओ श्री देवेश कुमार ध्रुव, पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा, अपर कलेक्टर श्री अभिषेक गुप्ता, एसडीएम श्री जितेन्द्र कुर्रे, प्रदीप वैद्य सहित शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें