आईपीएस श्री पुष्कर शर्मा ने शहीदों के पूण्यतिथि में उनकी प्रतिमा में पुष्पांजलि अर्पित करते हुए बलिदान को किया याद
आज दिनाँक 23-03-2023 को आईपीएस श्री पुष्कर शर्मा (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर) ने बुकिनतोर बम विस्फोट में शहीद हुए अमर शहीदों के द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर अमर शहीदों को याद करते उनके शहीद स्मारक में पुष्पांजलि किया। आज ही के दिन शहीद दिवस के दिन जिला नारायणपुर अबूझमाड़ के सीमावर्ती कैम्प कड़ेमेंटा और कन्हारगांव के मध्य बुकिनतोर पुलिया में दिनांक 23.03.2021 को हुए बारूदी विस्फोट में प्रधान आरक्षक श्री पवन मण्डावी, प्रधान आरक्षक श्री जयलाल उईके, आरक्षक श्री सेवक सलाम, आरक्षक चालक श्री देवकरण देहारी और सहायक आरक्षक श्री विजय पटेल शहादत को प्राप्त हुए थे।
शहीद दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रीपुष्कर शर्मा (भापुसे) ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि वीर शहीद जवानों नें राज्य की सुरक्षा में अपना सर्वस्व न्यौछावर किया है। वीर शहीदों के शहादत का ही परिणाम है कि आज हम अबूझमाड़ सहित समूचे बस्तर में निर्भिक होकर शांतिपूर्ण जीवन जी रहे है।
श्री शर्मा ने शहीद परिजनों को आश्वासन दिया कि नारायणपुर पुलिस शहीद परिवार की आवश्यकता और सुरक्षा का पूरा ख्याल रखेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें