नारायणपुर में पहलीबार महिलाओं के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन, पुलिस परीयना की टीम ने केवल मैच ही नहीं वरन जीता दर्शकों का दिल {देखें रिकॉर्डिंग विडिओ}
‘‘सद्भावना कप’’ क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 का समापन; बेनूर, कुकड़ाझोर एवं धौड़ाई की टीम ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया
Cricket Match | Police Pariyanaa Vs Political & Ashram | Narayanpur
युवाओं को आपस में जोड़कर टीम भावना विकसित कर जिले में शांति एवं सद्भाव का माहौल बनाने के उद्देश्य से आईएएस श्री अजीत बसंत (कलेक्टर, नारायणपुर) एवं आईपीएस श्री पुष्कर शर्मा (पुलिस अधीक्षक) के निर्देशानुसार जिला नारायणपुर के समस्त पुलिस थाना में थाना स्तर पर दिनांक 27 जनवरी 2023 से 05 फरवरी तक ‘‘सद्भावना कप’’ 2023 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें 14 थाना में कुल 149 स्थानीय क्रिकेट टीम भाग लेकर सद्भावना मैच खेली है।
थाना स्तर पर प्रतियोगिता के 14 विजेता टीम के खिलाडियों को जिला स्तर पर कुम्हारपारा खेल परिसर, पुलिस लाईन, नारायणपुर में दिनांक 06 फरवरी से 09 फरवरी तक लीग मैच, क्वार्टर फाईनल एवं सेमी फाईनल मैच कराया गया है। जिला स्तर पर भाग लेने वाली टीम के खिलाडियों के लिये जिला प्रशासन एवं नारायणपुर पुलिस द्वारा भोजन एवं आवास की निःशुल्क सुविधा प्रदान की गई है इसके साथ ही समस्त प्रतिभागी टीम के खिलाडियों को जर्सी प्रदान किया गया है। इस आयोजन की सबसे खास बात ये है कि इस आयोजन में जिले के महिला खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लेकर अपना दमखम दिखाया है। इसके साथ ही जिला प्रशासन एवं नारायणपुर पुलिस द्वारा युवाओं के कैरियर निर्माण हेतु संचालित परीयना प्रशिक्षण में सम्मिलित युवक एवं युवतियों द्वारा अपना भागीदारी निभाते हुए इस खेल को सफल बनाया गया है। जिला नारायणपुर सहित प्रदेश का यह पहला क्रिकेट प्रतियोगिता है जिसके आयोजन में युवतियों का उल्लेखनीय योगदान है। यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि नारायणपुर पुलिस द्वारा लगभग 15 से अधिक युवतियों को क्रिकेट मैच सिखाने का कार्य किया जा रहा है।
आज दिनांक 09.02.2023 की देर सायं बालक हाई स्कूल मैदान, नारायणपुर में सर्वप्रथम जिले के युवतियों एवं महिलाओं के मध्य सद्भावना मैच खेला गया। सद्भावना मैच के अंतर्गत पुलिस परीयना की महिला टीम एवं जनप्रतिनिधियों एवं आश्रम की महिला टीम के मध्य सद्भावना मैच खेला गया, जिसमें पुलिस परीयना की महिला टीम ने प्रथम स्थान तथा जनप्रतिनिधियों एवं आश्रम की महिला टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। तत्पश्चात थाना कुकड़ाझोर एवं थाना बेनूर के मध्य ‘‘सद्भावना कप’’ 2023 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मैच खेला गया जिसमें थाना बेनूर की टीम ने प्रथम स्थान तथा थाना कुकड़ाझोर की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही प्रतियोगिता में थाना धौड़ाई की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया है।
अंत में जनप्रतिनिधियों एवं जिले के वरिष्ट अधिकारियों द्वारा विजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उपहार वितरित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें