यातायात पुलिस नारायणपुर की पहल; बिना नंबर प्लेट वाहनों में खुद लिखवाया नंबर और लगाया रिफ़्लेक्टर
आईपीएस सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के आदेशानुसार यातायात पुलिस नारायणपुर द्वारा दिनांक 11.01.2023 से 17.01.2023 तक "सड़क सुरक्षा सप्ताह" का आयोजन किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे एवं चौथे दिन लर्निंग लाइसेन्स शिविर का आयोजन किया गया इसके तहत दिनाँक 13-01-2023 को 50 आवेदकों ने फॉर्म रजिस्ट्रेशन कराया तथा दिनाँक 14-01-2023 को 20 आवेदकों कुल 70 आवेदकों ने अपना पंजीयन कराया है, नारायणपुर जिले के लोग दिनाँक 16-01-2023 तक लर्निंग लाइसेन्स शिविर (तहसील कार्यालय के सामने यातायात थाना, नारायणपुर) में सम्मिलित होकर अपना लाइसेन्स बनवा सकते हैं।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन 'सड़क सुरक्षा एवं यातायात' के थीम पर डीआरजी ग्रेट हॉल, नारायणपुर में स्कूली बच्चों का पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया है, विजयी प्रतिभागियों को नारायणपुर पुलिस द्वारा उपहार एवं सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। इसके साथ ही यातायात पुलिस द्वारा पहल करते हुए दिनाँक 14-01-2023 बिना नंबर प्लेट के लगभग 100 से अधिक गाड़ियो में नंबर लिखवाया गया तथा लगभग 70 से अधिक बड़े वाहनो में रिफ़्लेक्टर लगाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें