"जीवन बचाओ मुहिम"

हत्यारा और मांसाहार नहीं बल्कि जीवों की रक्षा करने वाला बनो।


गुरुवार, जनवरी 12, 2023

पुलिस और प्रशासन का अभिनव पहल; युवाओं के कैरियर निर्माण हेतु ’’परीयना’’ (उड़ान) सेना, सशस्त्र बल और पुलिस भर्ती हेतु निःशुल्क फिजिकल अभ्यास (कोचिंग) के प्रथम बैच का हुआ शुभारंभ

पुलिस प्रशासन का अभिनव पहल; युवाओं के कैरियर निर्माण हेतु ’’परीयना’’ (उड़ान) 
 सेना, सशस्त्र बल और पुलिस भर्ती हेतु निःशुल्क फिजिकल अभ्यास (कोचिंग) के प्रथम बैच का हुआ शुभारंभ

# स्थानीय युवाओं को सेना, सशस्त्र बल और पुलिस भर्ती हेतु दी जाएगी विशेष प्रशिक्षण

# युवा दिवस पर सद्भावना दौड़ सम्पन्न, विधायक, कलेक्टर, एसपी ने हरी झण्डी दिखाकर प्रतिभागियों को किया रवाना



12 जनवरी युवा दिवस के अवसर पर आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मैदान में शालेय छात्र-छात्राओं एवं युवाओं की उत्साहवर्धक भागीदारी के साथ सद्भावना दौड़ सम्पन्न हुई। ज्ञात हो कि महान संत एवं दार्शनिक स्वामी विवेकानंद की जयंती को पूरे देश भर में युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस क्रम में मुख्यालय में आयोजित सद्भावना दौड़ के प्रतिभागियों को छत्तीसगढ़ हस्त शिल्प बोर्ड अध्यक्ष एवं विधायक श्री चंदन कश्यप, कलेक्टर श्री अजीत वसन्त, पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार एवं अन्य जन प्रतिनिधियों ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसके पूर्व अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि श्री चंदन कश्यप ने प्रतिभागियों को युवा दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि युवा शक्ति वास्तव में देश की शक्ति है। वे भविष्य के कर्णधार होने के साथ साथ देश एवं समाज की उन्नति के संवाहक हैं। स्वामी विवेकानंद के आदर्श एवं विचार सदैव युवाओं के लिए प्रेरणा श्रोत रहेंगे। वेदान्त एवं योग पर भारतीय दर्शन से देश दुनिया को परिचित कराने में उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा। उन्होंने आग्रह किया कि युवा जन उनके बताये मार्ग पर चलकर देश और समाज के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करें।

कलेक्टर श्री अजीत वसन्त ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्थानीय युवाओं के लिए प्रशासन की ओर से ’’परीयना’’ (उड़ान) निशुल्क शारिरीक अभ्यास (कोचिंग) केन्द्र प्रारंभ किया जा रहा है। यह उन युवाओं के लिए लाभप्रद होगा जो सेना भर्ती, सशस्त्र बल और पुलिस सेवाओं के लिए फिजिकल परीक्षाओं के लिए तैयारी कर रहे है। साथ ही पूर्णतः शारीरिक रूप से प्रशिक्षित युवाओं के लिए मुख्यालय में लिखित परीक्षा के लिए निःशुल्क आवासीय सुविधा भी उपलब्ध कराई जायेगी। जिले के अधिक से अधिक युवा इसका लाभ उठा सकते है।

पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार ने ’’परीयना’’ (उड़ान) शारीरिक अभ्यास केन्द्र का जिक्र करते हुए कहा कि जिला पुलिस बल द्वारा ईच्छुक युवाओं को निःशुल्क फिजिकल परीक्षाओं का प्रशिक्षण दिया जायेगा। बस्तर फाइटर्स में भर्ती का उदाहरण देते हुए उन्होने कहा इसी की तरह निकट भविष्य में विभिन्न सेवाओं में रिक्त पदों के पूर्ति के तहत् रोजगार के अच्छे अवसर उपलब्ध होंगे। अतः इसके लिए पूर्व तैयारी जरूरी होती है। इसके अलावा स्वयं के स्वास्थ्य के लिए फिटनेस का महत्व किसी से छिपा नहीं है। अतः सभी युवा अपनी उर्जा का सही जगह इस्तमाल कर समाज में एक सम्मान जनक स्थान पायें।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती नेताम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवनाथ उसेण्डी, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री प्रमोद नैलवाल, क्षेत्र के जनप्रतिनिधी एवं जिला कलेक्टर श्री अजीत वसन्त, पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री देवेश कुमार ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल आप्स श्री पुश्कर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हेमसागर सिदार, एसडीएम श्री जितेन्द्र कुर्रे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेन्द्र झा एवं जिले अन्य जन प्रतिनिधी व अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Images:











1 टिप्पणी:

महत्वपूर्ण एवं भाग्यशाली फ़ॉलोअर की फोटो


Recent Information and Article

Satnam Dharm (सतनाम धर्म)

Durgmaya Educational Foundation


Must read this information and article in Last 30 Day's

पुलिस एवं सशस्त्र बल की पाठशाला

World Electro Homeopathy Farmacy


WWW.THEBHARAT.CO.IN

Important Notice :

यह वेबसाइट /ब्लॉग भारतीय संविधान की अनुच्छेद १९ (१) क - अभिव्यक्ति की आजादी के तहत सोशल मीडिया के रूप में तैयार की गयी है।
यह वेबसाईड एक ब्लाॅग है, इसे समाचार आधारित वेबपोर्टल न समझें।
इस ब्लाॅग में कोई भी लेखक/कवि/व्यक्ति अपनी मौलिक रचना और किताब निःशुल्क प्रकाशित करवा सकता है। इस ब्लाॅग के माध्यम से हम शैक्षणिक, समाजिक और धार्मिक जागरूकता लाने तथा वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए प्रयासरत् हैं। लेखनीय और संपादकीय त्रूटियों के लिए मै क्षमाप्रार्थी हूं। - श्रीमती विधि हुलेश्वर जोशी

Blog Archive

मार्च २०१७ से अब तक की सर्वाधिक वायरल सूचनाएँ और आलेख