गोतियाल पुलिस 'निया पुलिस निया नार' के तहत नारायणपुर पुलिस द्वारा आकाबेड़ा में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन; एसपी-कलेक्टर और सीईओ ने ग्रामीणों को बांटे उपहार
Civic
Action Program organized by Narayanpur Police at Akabeda under Gotial Police
'Niya Police Niya Naar'; SP-Collector and CEO distributed gifts to the
villagers.
आज दिनाँक 23-01-2023 को नारायणपुर पुलिस द्वारा गोतियाल पुलिस 'निया पुलिस निया नार' के तहत कैम्प आकाबेड़ा में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस दौरान मेडिकल कैम्प लगाकर लोगों का उपचार करते हुए दवाइयाँ वितरित किया गया इसके साथ ही नारायणपुर पुलिस द्वारा स्थानीय नागरिकों विशेषकर जरूरतमंद लोगों को उपहार स्वरूप साड़ी और लूँगी प्रदान किया गया तथा युवा खिलाड़ियों को फूटबॉल,वॉलीबॉल एवं क्रिकेट से संबंधित खेल सामग्री भेंट किया गया। सिविक एक्शन कार्यक्रम में उपस्थित आसपास के ग्रामीणों द्वारा अपने-अपने गाँव में पेयजल, बिजली, सड़क, आंगनबाड़ी, स्कूल और अस्पताल की माँग की गई त्वरित कार्यवाही करते हुए आईएएस श्री अजीत वसंत (कलेक्टर, नारायणपुर) द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
आईपीएस श्री सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर) ने स्थानीय नागरिकों को सुरक्षा और शांति का आश्वासन दिया। इसके साथ ही युवाओं के कैरियर निर्माण हेतु जिला मुख्यालय में संचालित ’’परीयना’’ (उड़ान) सेना, सशस्त्र बल और पुलिस भर्ती हेतु निःशुल्क फिजिकल अभ्यास (कोचिंग) में सम्मिलित होकर आर्थिक आजादी की ओर अग्रसर होने की अपील की।
इस दौरान आईएएस श्री देवेश ध्रुव (सीईओ, जिला पंचायत), डिप्टी कलेक्टर श्री सुमीत गर्ग (जिला नारायणपुर), डिप्टी कलेक्टर श्री सुमीत बघेल (प्रभारी, तहसीलदार), डीएसपी श्री लौकेश बंसल (पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, नारायणपुर), बीएमओ डॉक्टर विनोद भोयर, आरआई श्री दीपक साव और निरीक्षक श्री प्रह्लाद साहू सहित जिले के अन्य अधिकारी/कर्मचारी, जवान और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
Related Images :
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें