"जीवन बचाओ मुहिम"

हत्यारा और मांसाहार नहीं बल्कि जीवों की रक्षा करने वाला बनो।


शुक्रवार, जनवरी 20, 2023

नारायणपुर पुलिस करेगी ‘‘सद्भावना कप’’ क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन; 27 जनवरी से 05 फरवरी तक थाना स्तर में लीग मैच तो 7 से 9 फरवरी के बीच होगी सेमीफाईनल और फाईनल मुकाबला [निःशुल्क पंजीयन शुरू]


नारायणपुर पुलिस करेगी ‘‘सद्भावना कप’’ क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन; 27 जनवरी से 05 फरवरी तक थाना स्तर में लीग मैच तो 7 से 9 फरवरी के बीच होगी सेमीफाईनल और फाईनल मुकाबला [निःशुल्क पंजीयन शुरू]

🔅 27 जनवरी से 5 फरवरी तक थाना स्तर होगा लीग मैच।
🔅 दिनांक 7 एवं 8 फरवरी 2023 को मुख्यालय नारायणपुर में होगा सेमीफाईनल
🔅 9 फरवरी को बालक हाई स्कूल ग्राउण्ड में होगा फाईनल मुकाबला।
🔅 सेमीफाईनल एवं फाईनल मैच के प्रतिभागियों को रुकने, रहने व भोजन की निःशुल्क व्यवस्था।
🔅 सेमीफाईनल एवं फाईनल के प्रतिभागियों को जर्सी एवं अन्य आकर्षक पुरस्कार।

पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, श्री सदानंद कुमार (भा.पु.से.) के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस के द्वारा बुनियादी पुलिसिंग पर कार्य किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर आम जनता से समन्वय स्थापित कर सामुदायिक पुलिसिंग के दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के मार्गदर्शन में जिला नारायणपुर में ‘‘सद्भावना कप’’ नामक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किये जाने की योजना है। उक्त क्रिकेट प्रतियोगिता में क्रिकेट टीम का पंजीयन जिले के सभी थानों में निःशुल्क रूप से किया जाना है एवं दिनांक 27 जनवरी से 05 फरवरी 2023 तक क्रिकेट मैच का आयोजन प्रत्येक थाना स्तर पर पुलिस विभाग के तत्वाधान में आयोजित होगा। तत्पश्चात प्रत्येक थाना से एक-एक विजेता टीम के द्वारा दिनांक 07 एवं 08 फरवरी 2023 को नारायणपुर जिला मुख्यालय में सेमीफाईनल का मैच खेला जायेगा एवं दो सर्वश्रेष्ठ टीम के मध्य दिनांक 09 फरवरी 2023 को हाई स्कूल ग्राउण्ड नारायणपुर में फाईनल मैच खेला जायेगा। उक्त सभी मैच 10-10 ओवर के रहेंगे एवं जो खिलाड़ी सेमीफाईनल व फाईनल हेतु नारायणपुर आयेंगे उन्हें आयोजक समिति की ओर से जर्सी एवं रूकने, रहनेे व भोजन की व्यवस्था किया जायेगा। इसके अतिरिक्त उक्त प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अनेकों आकर्षक पुरूस्कार भी ससम्मान दिया जायेगा।

सम्पर्क सुत्र
01) नारायणपुर - तोपसिंह नवरंग 9479194213
02) बेनूर - कृष्णा प्रसाद जांगड़े 9407740483
03) कुरूषनार - उपेन्द्र कुमार 9131344346
04) फरसगांव - मुकेश सोम 6263320420
05) झारा - सखाराम मण्डावी 9479194203
06) धौड़ाई - मनोज बंजारे 9425262243
07) छोटेडोंगर - अजय सोनकर 9479194210
08) धनोरा - लक्ष्मण कुमेटी 7987114635
09) ओरछा - उत्तम गावडे 9479194808
10) कुकड़ाझोर - प्रहलाद साहू 9424294838
11) एड़का - नरेश देशमुख 9407606310
12) कोहकामेटा - मनोज सिंग 9406051706
13) भरण्डा - गणेश यादव 8435040811
14) सोनुपर - मनोज साहू 9406352890


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण एवं भाग्यशाली फ़ॉलोअर की फोटो


Recent Information and Article

Satnam Dharm (सतनाम धर्म)

Durgmaya Educational Foundation


Must read this information and article in Last 30 Day's

पुलिस एवं सशस्त्र बल की पाठशाला

World Electro Homeopathy Farmacy


WWW.THEBHARAT.CO.IN

Important Notice :

यह वेबसाइट /ब्लॉग भारतीय संविधान की अनुच्छेद १९ (१) क - अभिव्यक्ति की आजादी के तहत सोशल मीडिया के रूप में तैयार की गयी है।
यह वेबसाईड एक ब्लाॅग है, इसे समाचार आधारित वेबपोर्टल न समझें।
इस ब्लाॅग में कोई भी लेखक/कवि/व्यक्ति अपनी मौलिक रचना और किताब निःशुल्क प्रकाशित करवा सकता है। इस ब्लाॅग के माध्यम से हम शैक्षणिक, समाजिक और धार्मिक जागरूकता लाने तथा वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए प्रयासरत् हैं। लेखनीय और संपादकीय त्रूटियों के लिए मै क्षमाप्रार्थी हूं। - श्रीमती विधि हुलेश्वर जोशी

Blog Archive

मार्च २०१७ से अब तक की सर्वाधिक वायरल सूचनाएँ और आलेख