एसपी - कलेक्टर ने बेनूर में आत्म-समर्पित नक्सलियों एवं नक्सल पीड़ित परिवारों की सर्वांगीण विकास हेतु "कम्युनिटी सेंटर" का किया लोकार्पण
SP - Collector inaugurated "Community Center" for all round development of self-dedicated Naxalites and Naxal victims families in Benur (Narayanpur)
आज दिनाँक 21-01-2023 को आईपीएस श्री सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर) की अध्यक्षता एवं आईएएस श्री अजीत वसंत (कलेक्टर, नारायणपुर) के मुख्य अतिथित्व में नारायणपुर पुलिस द्वारा थाना बेनूर, नारायणपुर में "आत्म समर्पित एवं नक्सल पीड़ितों के लिए कम्युनिटी सेंटर" का लोकार्पण किया गया।
आईपीएस श्री सदानंद कुमार के मंशानुरूप निकट भविष्य में इस कक्ष में आत्म समर्पित नक्सलियों एवं नक्सल पीड़ित परिवारों के सर्वांगीण विकास को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
इस दौरान श्री रितेश श्रीवास्तव (अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, बेनूर), आरआई श्री दीपक साव, निरीक्षक श्री कृष्णा जांगड़े (थाना प्रभारी, बेनूर) एवं श्री सोभी राम (सरपंच, बेनूर) सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं जवान तथा आत्म समर्पित एवं नक्सल पीड़ित परिवार के लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें