पुलिस अधीक्षक ने किया आईईडी ट्रेनिंग हॉल का उद्घाटन, जवानों को मिलेगी आईईडी की एक्सपर्ट ट्रेनिंग
Superintendent of Police inaugurated IED training hall, soldiers will get expert training about IED.
पुलिस अधीक्षक, श्री सदानंद कुमार (भा.पु.से.) के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस के द्वारा नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर जवानों के सुरक्षा एवं नक्सल घटनाओं में कमी लाने हेतु सार्थक पहल किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आई.ई.डी. से संबंधित घटनाओं के रोकथाम एवं जवानों के बचाव को ध्यान रखते हुए आज पुलिस अधीक्षक, श्री सदानंद कुमार के द्वारा पुलिस कार्यालय परिसर में आई.ई.डी. ट्रेनिंग हॉल का उद्घाटन किया गया है। उक्त ट्रेनिंग हॉल में सुनियोजित ढंग से आई.ई.डी. के प्रकार एवं उनसे होने वाली घटनाओं तथा आई.ई.डी. से बचाव एवं बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में विशेषज्ञों के द्वारा जवानों को विस्तार से प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिससे आई.ई.डी. विस्फोट और उससे होने वाले नुकसान को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकेगा। उक्त उद्घाटन कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार, अति. पुलिस अधीक्षक नक्स.ऑप्स. श्री पुष्कर शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, हेमसागर सिदार, उप पुलिस अधीक्षक मुख्या. सुश्री उन्नति ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक अजाक सुश्री मोनिका मरावी, उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी, विनय साहू,, रक्षित निरीक्षक दीपक साव, रक्षित निरीक्षक यातायात, सोनू वर्मा, निरीक्षक-थाना प्रभारी नारायणपुर, तोपसिंह नवरंग सहित जिले के अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें