नारायणपुर पुलिस को मिली बड़ी उपलब्धि; नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम द्वारा लूटे गए SLR Rifle को 05 घंटे के भीतर किया बरामद
पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री सदानंद कुमार (आईपीएस) के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस के द्वारा नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है इसी तारतम्य में नक्सलियों के स्माल एक्शन टीम के द्वारा छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान से लूटे हुए राइफल को 5 घंटे के भीतर बरामद करने में सफलता मिली है ! ज्ञात हो कि दिनांक 7 दिसंबर 2022 को डीआरजी, जिला बल एवं छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान हेतु ग्राम गुदरी की ओर रवाना हुई थी, दौरान वापसी के ओरछा साप्ताहिक बाजार के पास ग्रामीण वेशभूषा में नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम के दो से तीन नक्सलियों के द्वारा छसब के आरक्षक प्रेमपाल यादव के पास आकर उन्हे बातचीत में उलझकर एसएलआर. राइफल छीन कर भाग गए। चूंकि बाजार स्थल में भीड़ थी, आम नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जवानों द्वारा फायरिंग नहीं किया गया बल्कि जवानों ने लगभग 1 किलोमीटर तक नक्सलियों का पीछा किया। उक्त तीनों नक्सलियों ने घने जंगल का फायदा उठाकर अलग अलग दिशा में भागने में सफल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल अभियान) श्री पुष्कर शर्मा के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया जिस पर एसडीओपी छोटेडोंगर अभिषेक पैंकरा एवं निरीक्षक- उत्तम गावड़े थाना प्रभारी, ओरछा के नेतृत्व में डीआरजी, छसबल और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम सर्चिंग एवं लूटे गए रायफल की बरमदगी के लिए रवाना किया गया, जिस पर कार्यवाही करते हुए नारायणपुर पुलिस ने नदीपारा जंगल झाड़ी के पास से छीने गए 7.62 एमएम. एसएलआर रायफल को बरामद किया गया। 05 घंटे की अल्प अवधि में नक्सलियों के स्मॉल टीम द्वारा लूटे गए रायफल की बरामदगी करने पर एसपी श्री सदानंद कुमार ने जवानों को बधाई देते हुए नगद इनाम देने की घोषणा की है ।
Wow..kaa gajqb ka ops hai.mahoday ko safalta ka laddu bheja jaye ya vifalata ka...waise UPSC qualified kaise itne numb ho sakte hain.upsc again failed
जवाब देंहटाएं