संवेदनशील पुलिसिंग की दिशा में नारायणपुर पुलिस की कार्रवाई : तुसमेल (अबूझमाड़) की बीमार महिला श्रीमती सोनी लेकाम के लिए डीआरजी जवानों ने की एम्बुलेंस की व्यवस्था; बेटी इलाज के लिए काँवड़ टोकरी से ले जा रही थी अस्पताल
Action of Narayanpur police in the direction of sensitive policing : Narayanpur DRG Jawan's arranged an ambulance for Mrs. Soni Lekam, A sick woman of Tusmel (Abujhmad).
पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार (भा.पु.से.) के नेतृत्व में Narayanpur Police के द्वारा एक ओर नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर सामुदायिक पुलिसिंग एवं बुनियादी पुलिसिंग के तहत् आम जनता से समन्वय स्थापित कर कार्य कर रही है। इसी कड़ी में आज Police Station Orchha से DRG, जिला पुलिस बल एवं छ0स0बल की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान हेतु क्षेत्र में निकली थी, जहॉ उक्त पुलिस पार्टी को ग्राम तुसमेल की बीमार वृद्ध महिला सोनी लेकाम उम्र 50 वर्ष जो बीमार होने के कारण चलने फिरने में असमर्थ थी, जिसे उनकी बेटी अस्पताल ले जाने में असमर्थ महसुस कर रही थी जहॉ ग्राम गुदाड़ी की ओर नक्सल सर्चिंग पर गये DRG के जवानों को गांव के लोगों द्वारा हालात बताया गया कि गांव की वृद्ध महिला बीमार होने से चलने फिरने में असमर्थ है तत्पश्चात उन्हें थाना प्रभारी ओरछा उत्तम गावड़े एवं DRG कमाण्डर हरिनाथ रावत एवं DRG के जवानों द्वारा वृद्ध एवं बीमार महिला को गांव की पहाड़ी से कांवड़ एवं टोकरी में बैठाकर पहाड़ी से उतार कर मुख्य मार्ग पर लाया गया एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ओरछा से सम्पर्क स्थापित कर तत्काल मौक पर Ambulance बुलाया गया एवं बीमार महिला को उसके परिजनों के साथ ईलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ओरछा भेजा गया। स्वास्थ्य केन्द्र ओरछा में उक्त महिला का ईलाज चल रहा है। पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार ने उक्त महिला के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना करते हुए जिला पुलिस बल, DRG एवं छ0स0बल के अधिकारी एवं जवानों को संवेदनशील पुलिसिंग हेतु बधाई दिया है।
Pure pulice vibhag ko bahut bahut badhyee, dhanyawad.
जवाब देंहटाएं