नक्सलियों के मंसुबे हुए नाकाम-जवानों को नुकसान पहुंचाने के नियत से नक्सलियों द्वारा लगाये गये प्रेशर आईईडी (कुकर बम) को सुरक्षा बलों ने रिकवर कर नष्ट किया
कैम्प कड़ेमेटा से कुछ ही दूरी पर पल्ली-बारसूर मुख्य मार्ग से 100 मीटर अंदर नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को नुकसान पहुॅचाने की नियत से लगभग 05 किलो वजनी प्रेशर आईईडी (कुकर बम) प्लांट किया गया था। जिसे आज दिनाँक- 24.11.2022 को कैम्प कड़ेमेटा से रोड़ सिक्युरिटी ऑपरेशन पर निकली जिला बल एवं आईटीबीपी के जवानों को सर्च के दौरान वायर दिखाई दिया। प्रेशर आईईडी लगे होने की शंका होने पर अपनी सूझबूझ और सतर्कता से प्रेशर आईईडी को सर्च कर इसकी सूचना श्री सदानंद कुमार (आईपीएस), पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर को दिया गया। पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार (आईपीएस) ने सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए नारायणपुर पुलिस की बीडीएस टीम को रवाना किया। बीडीएस टीम द्वारा घटना स्थल पहुंचकर सावधानी पूर्वक प्रेशर आईईडी (कुकर बम) को रिकवर कर नष्ट किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें