जिला अस्पताल नारायणपुर में पुलिस सहायता केन्द्र का हुआ उद्घाटन, पुलिस अधीक्षक ने जारी किया हेल्पलाईन नंबर 94791-50236
आज दिनाँक 02.11.2022 को श्री चन्दन कश्यप, माननीय विधायक नारायणपुर एवं माननीय अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड, छत्तीसगढ़ शासन के कर कलमों से जिला अस्पताल नारायणपुर में पुलिस सहायता केन्द्र का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर माननीय विधायक ने पुलिस-प्रशासन के पहल की प्रशंसा करते हुए अस्पताल प्रबंधन को बधाई एवं शुभकामना दी। श्री कश्यप ने कहा कि पुलिस सहायता केन्द्र खुलने से जिला चिकित्सालय में कार्यरत् डॉक्टर, नर्स और स्टॉफ निर्भीक होकर अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का बेहतर तरीके से निर्वहन कर सकेंगे वहीं जिलेभर से उपचार हेतु आने वाले मरीजों एवं उनके परिजन को मौके पर ही पुलिस की सहायता एवं सुरक्षा प्राप्त होगी।
आईपीएस श्री सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक) ने आम नागरिकों के लिय हेल्पलाईन नंबर 94791-50236 करते हुए सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में महिला बल सहित पर्याप्त संख्या में जवानों को तैनात किया है।
जिला अस्पताल में पुलिस सहायता केन्द्र खुलने से अस्पताल प्रबंध में हर्ष का माहौल है। सिनियर नर्स गीता एवं उषा ने अत्यंक भावुक होकर अस्पताल खुलने के शुरूआती दिनों की अपने अनुभव को शेयर की।
इस दौरान आईएएस श्री ऋतुराज रघुवंशी (कलेक्टर), आईपीएस श्री सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक), डॉ. बी.आर. कुंवर (सीएमओ), डॉ. बी. भोयर (सिविल सर्जन), डॉ. कल्याण सिंह (चिकित्सा अधिकारी), श्री प्रमोद नेलवाल (उपाध्यक्ष, नगर पालिका परिषद), श्री रजनू नेताम (प्रदेश महामंत्री कांग्रेस), श्री राजेश दीवान (प्रदेश प्रतिनिधि, कांग्रेस), श्री जे.पी. देवांगन (वरिष्ठ कांग्रेस नेता), श्री अजय देशमुख (सांसद प्रतिनिधि), श्री अमित भद्र (पार्षद), श्री बोधन देवांगन (अध्यक्ष, युवा मोर्चा कांग्रेस), श्री रवि देवांगन (अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी), आरआई श्री दीपक साव, निरीक्षक श्री तोपसिंह नवरंग (थाना प्रभारी, नारायणपुर), सउनि श्री नीलकमल दिवाकर (लाईन ऑफिसर), सउनि श्री रामनाथ सलाम (प्रभारी, पुलिस सहायता केन्द्र, जिला अस्पताल, नारायणपुर) सहित जिला अस्पताल के डॉक्टर, नर्स, स्टाफ एवं पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें