"जीवन बचाओ मुहिम"

हत्यारा और मांसाहार नहीं बल्कि जीवों की रक्षा करने वाला बनो।


बुधवार, नवंबर 30, 2022

33 वर्ष पुलिस विभाग में सेवा देने के बाद रिटायर हुए एएसआई श्री राजाराम नागवंशी; उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित करते हुए आईपीएस सदानंद कुमार ने दी विदाई


33 वर्ष पुलिस विभाग में सेवा देने के बाद रिटायर हुए एएसआई श्री राजाराम नागवंशी; उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित करते हुए आईपीएस सदानंद कुमार ने दी विदाई

आज दिनाँक 30/11/2022 को आईपीएस श्री सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर) ने सहायक उप निरीक्षक श्री राजाराम नागवंशी को पुलिस विभाग में अपनी सेवा पूर्ण कर रिटायरमेंट होने पर उनके कर्तव्यनिष्ठा एवं उत्कृष्ठ सेवा का सम्मान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

सहायक उप निरीक्षक श्री राजाराम नागवंशी ग्राम छोटा-नारायणपुर, थाना भानुप्रतापपुर, जिला कांकेर (छग) के निवासी हैं, जो दिनाँक 01-02-1989 को जिला पुलिस बल, जगदलपुर में आरक्षक (जीडी) के पद पर नियुक्त होकर जिला जगदलपुर में सेवा दिये इसके पश्चात दिनाँक 26-01-2001 को स्थानांतरण पर जिला नारायणपुर में आमद आये। श्री नगवंशी पुलिस विभाग में कुल 33 वर्ष 09 माह 29 दिवस तक निरंतर उत्कृष्ट सेवा देने के पश्चात् आज दिनाँक 30.11.2022 को सेवानिवृत्त हुए हैं।

विदाई समारोह के दौरान श्री हेमसागर सिदार (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर), आरआई श्री दीपक साव, निरीक्षक श्री नरेश देशमुख, निरीक्षक श्रीमती हेमलता नेताम, अकाउंटेंट श्री मुरली रावटे, स्टेनो श्री संतोष देहरी, सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी एवं श्रीमती नागवंशी व उनके पुत्र/पुत्रियाँ उपस्थित रहे।

Related Images:




मंगलवार, नवंबर 29, 2022

शहीद श्री विसम्भर मेढिया के पुण्यतिथि के अवसर पर नारायणपुर पुलिस द्वारा उन्हें याद कर उनके स्मारक में किया गया माल्यार्पण

शहीद श्री विसम्भर मेढिया के पुण्यतिथि के अवसर पर नारायणपुर पुलिस द्वारा उन्हें याद कर उनके स्मारक में किया गया माल्यार्पण

आज दिनाँक 29.11.2022 को आईपीएस श्री सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर) के निर्देशानुसार शहीद श्री विसम्भर मेढिया के स्टेच्यू में माल्यार्पण कर उनके योगदान को याद किया गया। शहीद श्री मेढिया, 5वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, कंगोली - जगदलपुर में आरक्षक के पद पर तैनात रहे। शहीद जवान कुम्हारपारा, नारायणपुर का मूलनिवासी थे, उनकी प्राथमिक शिक्षा कोहकामेटा, नारायणपुर में हुआ था।

उल्लेखनीय है कि शहीद जवान श्री विसम्भर मेढिया दिनाँक 29.11.2003 को जिला दंतेवाड़ा के नक्सल प्रभावित ग्राम मोदकपाल और कोंगपल्ली के मध्य पुलिस नक्सली मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों का सामना करते हुए वीरगति को प्राप्त किये थे। यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि शहीद जवान श्री विसम्भर मेढिया बटालियन में अपने कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और बेहतरीन अनुशासन के लिए जाने जाते थे।

शहीद जवान के पुण्यतिथि के दौरान आरआई श्री दीपक साव ने उनके योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि जवानों के लिए उनकी शहादत का अहसास अत्यंत गौरवान्वित करने वाला होता है। लगभग समूचे बस्तर नक्सल प्रभावित है और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जवानों के त्याग और बलिदान के बिना आम जनजीवन की बेहतरी की परिकल्पना भी व्यर्थ है। जवान न सिर्फ़ लोगों की सुरक्षा वरन आम नागरिकों और क्षेत्र की सर्वांगीण विकास में भी अहम योगदान देते हैं। अतः हम सब देशवासी, ख़ासकर नक्सल प्रभावित और आतंकवाद प्रभावित क्षेत्र के लोग इन वीर शहीद योद्धाओं की चिरऋणी हैं।

शहीद की पुण्यतिथि में आरआई श्री दीपक साव, आरआई श्री सोनू वर्मा, लाइन ऑफिसर श्री नीलकमल दिवाकर और शहीद परिवार के सदस्यों सहित लगभग 70 जवान सम्मिलित रहे।

Related Images:



गुरुवार, नवंबर 24, 2022

नक्सलियों के मंसुबे हुए नाकाम-जवानों को नुकसान पहुंचाने के नियत से नक्सलियों द्वारा लगाये गये प्रेशर आईईडी (कुकर बम) को सुरक्षा बलों ने रिकवर कर नष्ट किया

नक्सलियों के मंसुबे हुए नाकाम-जवानों को नुकसान पहुंचाने के नियत से नक्सलियों द्वारा लगाये गये प्रेशर आईईडी (कुकर बम) को सुरक्षा बलों ने रिकवर कर नष्ट किया

कैम्प कड़ेमेटा से कुछ ही दूरी पर पल्ली-बारसूर मुख्य मार्ग से 100 मीटर अंदर नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को नुकसान पहुॅचाने की नियत से लगभग 05 किलो वजनी प्रेशर आईईडी (कुकर बम) प्लांट किया गया था। जिसे आज दिनाँक- 24.11.2022 को कैम्प कड़ेमेटा से रोड़ सिक्युरिटी ऑपरेशन पर निकली जिला बल एवं आईटीबीपी के जवानों को सर्च के दौरान वायर दिखाई दिया। प्रेशर आईईडी लगे होने की शंका होने पर अपनी सूझबूझ और सतर्कता से प्रेशर आईईडी को सर्च कर इसकी सूचना श्री सदानंद कुमार (आईपीएस), पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर को दिया गया। पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार (आईपीएस) ने सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए नारायणपुर पुलिस की बीडीएस टीम को रवाना किया। बीडीएस टीम द्वारा घटना स्थल पहुंचकर सावधानी पूर्वक प्रेशर आईईडी (कुकर बम) को रिकवर कर नष्ट किया।




कमिश्नर, आईजी और डीआईजी का नारायणपुर प्रवास; फायरिंग रेंज, परेड सलामी मंच और पुलिस ऑफिसर मेस का उद्घाटन


कमिश्नर, आईजी और डीआईजी का नारायणपुर प्रवास; फायरिंग रेंज, परेड सलामी मंच और पुलिस ऑफिसर मेस का उद्घाटन

दिनाँक 23.11.2022 को श्री श्याम धावड़े (आयुक्त, बस्तर संभाग), श्री सुन्दरराज पी. (पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज) और श्री बालाजी राव (पुलिस उप महानिरीक्षक, कांकेर) जिला नारायणपुर के प्रवास पर रहे। इस दौरान सर्वप्रथम आईजी बस्तर और डीआईजी कांकेर ने नवीन पुलिस लाईन, तेलसी-नारायणपुर में हाईटेक फायरिंग रेंज का विधिवत् उद्घाटन किया। फायरिंग रेंज के उद्घाटन हो जाने से जिला नारायणपुर की सुरक्षा में तैनात जिला पुलिस, केन्द्रीय सशस्त्र बल और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के हजारों जवान सालभर फायरिंग अभ्यास कर सकेंगे। तेसली में फायरिंग रेंज के उद्घाटन बाद आईजी रक्षित केन्द्र पहुँचे जहां उन्होने शहीद स्मारक प्रांगण में शहीदों को याद कर पुष्पांजली अर्पित किये तत्पश्चात रक्षित केन्द्र में नव निर्मित परेड़ सलामी मंच का उद्घाटन किये, सलामी मंच के उद्घाटन उपरांत सशस्त्र जवानों द्वारा आईजी बस्तर श्री सुन्दरराज पी. को सलामी दी गई।

सलामी मंच उद्घाटन के बाद आईजी श्री सुन्दरराज पी., डीआईजी श्री बालाजी राव और एसपी श्री सदानंद कुमार 16वीं वाहिनी छसबल चिपरेल-नारायणपुर पहुँचे। जहां उन्होनें बस्तर की शांति, सुरक्षा और उन्नति के लिये नियुक्त बस्तर फाईटर्स के प्रशिक्षु जवानों से मिले। आईजी ने जवानों की कुशलक्षेम जानकर उन्हें आगामी भविष्य की चुनौतियों के लिये तत्पर रहने के लिये उनका मार्गदर्शन करते हुए बस्तर में शांति बहाल करने और बस्तर के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान देने के लिये प्रेरित किये। इसके साथ ही जवानों को बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिये 16वीं वाहिनी छसबल, नारायणपुर के प्रशिक्षण टीम की तारीफ की।

बस्तर फाईटर्स जवानों से मिलने के बाद श्री श्याम धावड़े (आयुक्त, बस्तर संभाग), श्री सुन्दरराज पी. (पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज) और श्री बालाजी राव (डीआईजी, कांकेर रेंज) पुलिस ऑफिसर मेस, सुलेंगा-नारायणपुर पहुँचे जहाँ श्री श्याम धावड़े (आयुक्त, बस्तर संभाग) द्वारा जीर्णोद्धारित पुलिस ऑफिसर मेस का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन उपरांत श्री श्याम धावड़े (आयुक्त, बस्तर संभाग) और श्री सुन्दरराज पी. (पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज) ने जिला नारायणपुर के वरिष्ठ अधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं केन्द्रीय सशस्त्र बल के वरिष्ठ अधिकारीयों की मीटिंग लेकर जिला नारायणपुर की सुरक्षा और विकास पर आधारित चर्चा की। इस दौरान श्री ऋतुराज रघुवंशी (कलेक्टर, नारायणपुर) श्री सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर), श्री देवेश ध्रुव (सीईओ, जिला पंचायत), श्री पुष्कर शर्मा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑप्स, नारायणपुर) और श्री हेमसागर सिदार (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर) सहित जिले में तैनात राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं आईटीबीपी के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Images:






शुक्रवार, नवंबर 18, 2022

कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी और एसपी श्री सदानंद कुमार के पहल पर आईटीबीपी के 300 से अधिक जवानों को मिली शारीरिक स्वास्थ्य के लिए सौगात; आईटीबीपी कैम्प जेलबाड़ी-नारायणपुर में खुली जवानों के लिए जिम


कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी और एसपी श्री सदानंद कुमार के पहल पर आईटीबीपी के 300 से अधिक जवानों को मिली शारीरिक स्वास्थ्य के लिए सौगात; आईटीबीपी कैम्प जेलबाड़ी-नारायणपुर में खुली जवानों के लिए जिम

आज दिनाँक 18.11.2022 को 45वीं बटालियन आईटीबीपी और 53वीं बटालियन आईटीबीपी के जवानों की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए जिला मुख्यालय नारायणपुर के जेलबाड़ी में कामर्शियल लेवल के बड़े जिम का उद्घाटन हुआ। जिससे 45वीं बटालियन और 53वीं बटालियन आईटीबीपी के लगभग 300 से अधिक जवान लाभान्वित होंगे, यहां यह भी उल्लेखनीय है कि जिम में एक समय में लगभग 30 जवान एक साथ व्यायाम कर सकेंगे। पुलिस-प्रशासन द्वारा जवानों के लिए जिम खोलने पर आईटीबीपी जवानों ने ख़ुशी जाहिर करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार एवं कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी का आभार प्रकट किया।

जिम शुभारंभ के दौरान आईएएस श्री ऋतुराज रघुवंशी (कलेक्टर), आईपीएस श्री सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक), श्री अमित भाटी (सेनानी, 53वीं बटालियन आईटीबीपी जेलबाड़ी),आईएएस श्री देवेश ध्रुव (सीईओ, जिला पंचायत), आईपीएस श्री पुष्कर शर्मा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑप्स), श्री रोशन सिंह असवाल (द्वितीय कमान, 45वीं बटालियन आईटीबीपी जेलबाड़ी), श्री मार्कण्डेय टाक (उप सेनानी, 45वीं बटालियन आईटीबीपी जेलबाड़ी), श्री आनंद सिंह रावत (उप सेनानी, 53वीं बटालियन आईटीबीपी जेलबाड़ी), डॉ. दीपक मैत्रेय (मुख्य चिकित्सा अधिकारी, 45वीं बटालियन आईटीबीपी जेलबाड़ी), आरआई श्री दीपक साव, आरआई श्री सोनू वर्मा, निरीक्षक श्री तोपसिंह नवरंग (थाना प्रभारी, कोतवाली-नारायणपुर) और 45वीं बटालियन व 53वीं बटालियन आईटीबीपी के सैंकड़ों जवान मौजूद रहे।

Related Images:





बुधवार, नवंबर 16, 2022

फ़िटनेस को लेकर जवानों की चिंता हुई दूर; अबूझमाड़ की सुरक्षा में तैनात जवानों के लिए पुलिस ने खोली जिम


फ़िटनेस को लेकर जवानों की चिंता हुई दूर; अबूझमाड़ की सुरक्षा में तैनात जवानों के लिए पुलिस ने खोली जिम

थाना ओरछा में खुली जिम; जिला बल, डीआरजी और सीएएफ के जवान होंगे लाभान्वित

आज दिनाँक 16.11.2022 को अबूझमाड़ क्षेत्रान्तर्गत थाना ओरछा में नारायणपुर पुलिस ने कामर्शियल लेवल का जिम खोला है। क्षेत्र की संवेदनशीलता के कारण जवानों को फिजिकल एक्टिविटी करने में समस्या का सामना करना पड़ता था, अब थाना में ही जिम खुल जाने से जिला पुलिस बल, डीआरजी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और केंद्रीय बल के सैकड़ों जवानों को फिजिकली फिट रहने में मदद मिलेगी।

जिम के शुभारंभ के दौरान आईएएस श्री ऋतुराज रघुवंशी (कलेक्टर), आईपीएस श्री सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक), आईएएस श्री देवेश ध्रुव (सीईओ, जिला पंचायत), आईपीएस श्री पुष्कर शर्मा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑप्स), डीएसपी श्री अभिषेक पैकरा (एसडीओपी, छोटेडोंगर), डीएसपी श्री विनय साहू, आरआई श्री दीपक साव, आरआई श्री सोनू वर्मा, निरीक्षक श्री उत्तम गावड़े (थाना प्रभारी, ओरछा) श्री गुड्डू उसेंडी (सरपंच, ओरछा), श्री बसंत लावत्रे (उप सरपंच, ओरछा) और डीआरजी कमांडर्स सहित स्थानीय जन्मप्रतिनिधि, ग्रामीण एवं सभी अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Images:




मंगलवार, नवंबर 15, 2022

नारायणपुर पुलिस ने अभिव्यक्ति एवं बालदिवस कार्यक्रम के तहत कक्षा 8वीं के छात्र मास्टर भागीरथी पोटाई को बनाया पुलिस अधिकारी


नारायणपुर पुलिस ने अभिव्यक्ति एवं बालदिवस कार्यक्रम के तहत कक्षा 8वीं के छात्र मास्टर भागीरथी पोटाई को बनाया पुलिस अधिकारी

आईपीएस श्री सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर) के आदेशानुसार अभिव्यक्ति कार्यक्रम के तहत जिला में संचालित बाल सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज शासकीय प्राथमिक स्कूल एवं उच्च प्राथमिक स्कूल कुकड़ाझोर में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान श्री प्रहलाद कुमार साहू (थाना प्रभारी, कुकड़ाझोर) द्वारा छात्रों को गुड टच एवं बैड टच की जानकारी देते हुए 'बालकों एवं महिलाओं के विशेषाधिकार तथा मानव अधिकारों' से परिचित कराया गया। इसके साथ ही छात्र/छात्राओं को रोचक तरीके से प्रश्नात्मक शैली में जीवनोपयोगी बातें; जैसे साइबर सुरक्षा, साइबर ठगी, यातयात नियम, पास्को एक्ट, इत्यादि बताया गया

इस दौरान कक्षा 8वीं के छात्र मास्टर भागीरथी पोटाई द्वारा पुलिस अधिकारी बनने की इच्छा जाहिर की गई जिस पर तत्काल अमल करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद से निर्देश प्राप्त कर छात्र को निरीक्षक का वर्दी पहनाया गया तथा सांकेतिक रूप से पुलिस अधिकारी बनाकर समस्त छात्रों को पुलिस बल के ड्यूटी एवं कार्यों की जानकारी दी गई। इस दौरान पुलिस अधिकारी एवं शिक्षकगण सहित सैकड़ों छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Images:




सोमवार, नवंबर 14, 2022

बाल दिवस के अवसर पर नारायणपुर पुलिस ने छात्रों को उनके विशेषाधिकार से किया अवेयर; छात्रों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति


बाल दिवस के अवसर पर नारायणपुर पुलिस ने छात्रों को उनके विशेषाधिकार से किया अवेयर; छात्रों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

आज दिनाँक 14.11.2022 को आईपीएस श्री सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक नारायणपुर) के आदेशानुसार आईपीएस श्री पुष्कर शर्मा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑप्स) के मार्गदर्शन में बाल दिवस - 2022 के अवसर पर अभिव्यक्ति कार्यक्रम के तहत बाल सुरक्षा सप्ताह का डीआरजी ग्रेट हॉल, नारायणपुर में शुभारंभ हुआ। इस दौरान विशिष्ट अतिथि, पुलिस अधिकारियों एवं आमंत्रित शिक्षकों ने स्टूडेंट्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए मार्गदर्शन किया, इसके साथ ही नोडल अधिकारी सुश्री मोनिका मरावी (उप पुलिस अधीक्षक) एवं टीम द्वारा छात्र/छात्राओं को "बालकों एवं महिलाओं के विशेषाधिकार तथा मानव अधिकार" की जानकारी देते हुए 'गुड टच और बैड टच' के बारे में बताते हुए सुरक्षित रहने के तरीके सिखाया गया तथा इस आशय की ब्रोशर और पम्पलेट बांटे गए।


अवेयरनेस प्रोग्राम के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, स्वामी आत्मानंद स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, विश्व दीप्ति स्कूल एवं बचपन प्ले स्कूल से 25 समूह में लगभग 40 से अधिक छात्रों द्वारा भाषण, कविता वाचन, देशभक्ति गीत, समूह गायन, एकल गायन एवं एकल नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई। जिसमें केंद्रीय विद्यालय से कु. ख्याति वाड़ले एवं टीम तथा कु. काशवी श्रीवास्तव एवं टीम समूह गायन की प्रस्तुति, बचपन प्ले स्कूल से कु. काव्या साहू (UKG) की नृत्य, स्वामी आत्मानन्द स्कूल से मास्टर डेवियांश नाग (1ली) के द्वारा एकल नृत्य की प्रस्तुति, शासकीय कन्या स्कूल से कु. अर्पिता देवांगन एकल नृत्य की प्रस्तुति एवं विश्व दीप्ति स्कूल से दक्ष मंडावी एवं मिलिंद नाग नृत्य की प्रस्तुति ने अतिथियों एवं दर्शक को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा समस्त उपस्थित छात्रों को पुलिस द्वारा उपहार वितरित की गई।


उल्लेखनीय है कि जिला पुलिस नारायणपुर द्वारा जिले के सभी थाना/कैम्प एवं चिन्हांकित स्कूलों में अभिव्यक्ति कार्यक्रम के तहत दिनाँक 14 से 20 नवंबर तक बाल सुरक्षा सप्ताह का आयोजन कर बालको को जागरूक किया जाएगा।


बाल सुरक्षा सप्ताह के शुभारंभ के दौरान श्रीमती श्यामबति नेताम (अध्यक्ष, जिला पंचायत), श्रीमती सुनीता मांझी (अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद), श्री देवनाथ उसेंडी (उपाध्यक्ष, जिला पंचायत), प्रोफेसर सखाराम कुंजाम (प्राचार्य, स्वामी आत्मानन्द स्नातकोत्तर कॉलेज), जिले राजपत्रित एवं अराजपत्रित पुलिस अधिकारी, जवान और शिक्षकगण सहित लगभग 150 छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Images:





रविवार, नवंबर 13, 2022

बाल दिवस विशेषांक; बालकों और महिलाओं के विशेषाधिकार तथा मानव अधिकार मार्गदर्शिका





· गुड टच और बैड टच
· बालकों और महिलाओं के विशेषाधिकार
· बाल विवाह और बाल यौन शोषण
· मानव तस्करी
· कुछ प्रश्नोत्तरी
· महिला संबंधी विचार और मानव अधिकार






संकलनकर्ता
श्री हुलेश्वर प्रसाद जोशी
प्रधान आरक्षक
जिला पुलिस बाल, नारायणपुर (छत्तीसगढ़)
मोबाईल नंबर – 9826164156
ईमेल आईडी – hp.joshi@gov.in

बुधवार, नवंबर 02, 2022

जिला अस्पताल नारायणपुर में पुलिस सहायता केन्द्र का हुआ उद्घाटन, पुलिस अधीक्षक ने जारी किया हेल्पलाईन नंबर 94791-50236

जिला अस्पताल नारायणपुर में पुलिस सहायता केन्द्र का हुआ उद्घाटन, पुलिस अधीक्षक ने जारी किया हेल्पलाईन नंबर 94791-50236
आज दिनाँक 02.11.2022 को श्री चन्दन कश्यप, माननीय विधायक नारायणपुर एवं माननीय अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड, छत्तीसगढ़ शासन के कर कलमों से जिला अस्पताल नारायणपुर में पुलिस सहायता केन्द्र का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर माननीय विधायक ने पुलिस-प्रशासन के पहल की प्रशंसा करते हुए अस्पताल प्रबंधन को बधाई एवं शुभकामना दी। श्री कश्यप ने कहा कि पुलिस सहायता केन्द्र खुलने से जिला चिकित्सालय में कार्यरत् डॉक्टर, नर्स और स्टॉफ निर्भीक होकर अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का बेहतर तरीके से निर्वहन कर सकेंगे वहीं जिलेभर से उपचार हेतु आने वाले मरीजों एवं उनके परिजन को मौके पर ही पुलिस की सहायता एवं सुरक्षा प्राप्त होगी।

आईपीएस श्री सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक) ने आम नागरिकों के लिय हेल्पलाईन नंबर 94791-50236 करते हुए सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में महिला बल सहित पर्याप्त संख्या में जवानों को तैनात किया है।

जिला अस्पताल में पुलिस सहायता केन्द्र खुलने से अस्पताल प्रबंध में हर्ष का माहौल है। सिनियर नर्स गीता एवं उषा ने अत्यंक भावुक होकर अस्पताल खुलने के शुरूआती दिनों की अपने अनुभव को शेयर की।

इस दौरान आईएएस श्री ऋतुराज रघुवंशी (कलेक्टर), आईपीएस श्री सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक), डॉ. बी.आर. कुंवर (सीएमओ), डॉ. बी. भोयर (सिविल सर्जन), डॉ. कल्याण सिंह (चिकित्सा अधिकारी), श्री प्रमोद नेलवाल (उपाध्यक्ष, नगर पालिका परिषद), श्री रजनू नेताम (प्रदेश महामंत्री कांग्रेस), श्री राजेश दीवान (प्रदेश प्रतिनिधि, कांग्रेस), श्री जे.पी. देवांगन (वरिष्ठ कांग्रेस नेता), श्री अजय देशमुख (सांसद प्रतिनिधि), श्री अमित भद्र (पार्षद), श्री बोधन देवांगन (अध्यक्ष, युवा मोर्चा कांग्रेस), श्री रवि देवांगन (अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी), आरआई श्री दीपक साव, निरीक्षक श्री तोपसिंह नवरंग (थाना प्रभारी, नारायणपुर), सउनि श्री नीलकमल दिवाकर (लाईन ऑफिसर), सउनि श्री रामनाथ सलाम (प्रभारी, पुलिस सहायता केन्द्र, जिला अस्पताल, नारायणपुर) सहित जिला अस्पताल के डॉक्टर, नर्स, स्टाफ एवं पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे।

मंगलवार, नवंबर 01, 2022

माननीय विधायक श्री चंदन कश्यप ने डाउनलोड़ किया ‘‘अभिव्यक्ति’’ एप्प : कहा महिलाओं की सुरक्षा के लिये छत्तीसगढ़ पुलिस की यह अच्छी एप्प है, हर महिला के स्मार्टफोन में हो यह एप्प

माननीय विधायक श्री चंदन कश्यप ने डाउनलोड़ किया ‘‘अभिव्यक्ति’’ एप्प : कहा महिलाओं की सुरक्षा के लिये छत्तीसगढ़ पुलिस की यह अच्छी एप्प है, हर महिला के स्मार्टफोन में हो यह एप्प

दिनाँक 01.11.2022 को जिला नारायणपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्योत्सव -2022 कार्यक्रम के दौरान श्री चन्दन कश्यप, माननीय विधायक नारायणपुर एवं माननीय अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड, छत्तीसगढ़ शासन विभिन्न विभागों के स्टॉल का अवलोकन करते हुए यातायात पुलिस के स्टॉल का अवलोकन किये, इस दौरान उन्होने यातायात पुलिस द्वारा प्रदर्शनी में रखे गये नारायणपुर पुलिस की ट्रैफिक सेण्ड-मॉडल की प्रशंसा किये इसके बाद जिला पुलिस की स्टॉल पर आये वहां उन्होने छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा महिलाओं की त्वरित सुरक्षा एवं सहायता हेतु तैयार की गई ’’अभिव्यक्ति’’ के बारे में जानकारी हासिल करते हुए एप्प की उपयोगिता को जानने के बाद वे स्वयं अपने मोबाईल में ‘‘अभिव्यक्ति’’ एप्प डाउनलोड किये। उन्होने कहा कि अभिव्यक्ति एप्प महिलाओं की सुरक्षा के लिये एक अच्छी एप्प है इसे हर महिला और युवतियों के स्मार्टफोन में होनी चाहिये ताकि जरूरत पडने पर वे इसका इस्तेमाल कर सकें।

Related Images:





महत्वपूर्ण एवं भाग्यशाली फ़ॉलोअर की फोटो


Recent Information and Article

Satnam Dharm (सतनाम धर्म)

Durgmaya Educational Foundation


Must read this information and article in Last 30 Day's

पुलिस एवं सशस्त्र बल की पाठशाला

World Electro Homeopathy Farmacy


WWW.THEBHARAT.CO.IN

Important Notice :

यह वेबसाइट /ब्लॉग भारतीय संविधान की अनुच्छेद १९ (१) क - अभिव्यक्ति की आजादी के तहत सोशल मीडिया के रूप में तैयार की गयी है।
यह वेबसाईड एक ब्लाॅग है, इसे समाचार आधारित वेबपोर्टल न समझें।
इस ब्लाॅग में कोई भी लेखक/कवि/व्यक्ति अपनी मौलिक रचना और किताब निःशुल्क प्रकाशित करवा सकता है। इस ब्लाॅग के माध्यम से हम शैक्षणिक, समाजिक और धार्मिक जागरूकता लाने तथा वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए प्रयासरत् हैं। लेखनीय और संपादकीय त्रूटियों के लिए मै क्षमाप्रार्थी हूं। - श्रीमती विधि हुलेश्वर जोशी

Blog Archive

मार्च २०१७ से अब तक की सर्वाधिक वायरल सूचनाएँ और आलेख