"जीवन बचाओ मुहिम"

हत्यारा और मांसाहार नहीं बल्कि जीवों की रक्षा करने वाला बनो।


शुक्रवार, अक्टूबर 28, 2022

आकाबेडा में शहीद श्री पवन मंडावी शौर्य निवास (क्विक रिस्पॉन्स सेंटर) का हुआ उद्घाटन


आकाबेडा में शहीद श्री पवन मंडावी शौर्य निवास (क्विक रिस्पॉन्स सेंटर) का हुआ उद्घाटन


आज दिनाँक 28.10.2022 को आकाबेडा में आम नागरिकों की सुविधा एवं डीआरजी जवानों के आवासीय सुविधाओं में विस्तार के लिए शहीद श्री पवन मंडावी शौर्य निवास (क्विक रिस्पॉन्स सेंटर) का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह के दौरान आईएएस श्री ऋतुराज रघुवंशी (कलेक्टर, नारायणपुर), आईपीएस श्री सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर) और आईएएस श्री देवेश ध्रुव (सीईओ, जिला पंचायत नारायणपुर) सहित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और डीआरजी के जवान, स्थानीय नागरिक और जनप्रतिनिधि तथा आश्रम के बच्चे व शिक्षकगण मौजूद रहे।


सर्वप्रथम छात्रों द्वारा अबुझमाड़िया स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया गया इसके बाद नारायणपुर पुलिस द्वारा छात्रों और स्थानीय महिलाओं के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन कर कलेक्टर, एसपी और सीईओ के हाथों विजेता खिलाड़ियों को पुरुष्कार वितरित किया गया।

इस दौरान स्थानीय लोगों ने पक्की सड़क, पुल-पुलिया, सोलर लाइट और आंगनबाड़ी शेड इत्यादि की माँग की जिसपर आईएएस श्री ऋतुराज रघुवंशी (कलेक्टर नारायणपुर) द्वारा त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। आईएएस श्री रघुवंशी ने बताया कि राज्य सरकार के मंशानुरूप आकाबेडा में भी शहरों की भांति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और स्कूल इत्यादि खोले जाएँगे।

आईपीएस श्री सदानंद कुमार ने स्थानीय लोगों से कहा कि आप निर्भीक होकर अपनी आजादी और अधिकारों का प्रयोग करते हुए गरिमामय जीवन जी सकें इसलिए सरकार द्वारा पुलिस और सशस्त्र बल तैनात किया गया है। पिछली बार जब आईजी श्री सुंदरराज पी. यहाँ आये थे तब आपने मोबाईल टॉवर लगवाने के लिए अनुरोध किया था आपकी जरूरतों का ख़्याल रखते हुए आईजी सर के विशेष प्रयास और जवानों की मेहनत से आज यहाँ मोबाईल टॉवर लग चुकी है और आप सभी नेटवर्क के माध्यम से पूरे विश्व से जुड़ चुके हैं।

Related Images:





सोमवार, अक्टूबर 24, 2022

Certificate Verified - अंतर्राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान परीक्षा - 2022


 Certificate Verified  - अंतर्राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान परीक्षा - 2022
यह ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा "सेंट्रल कॉउंसिल ऑफ ह्युमन राइट्स" और ब्लॉग www.thebharat.co.in के संयुक्त तत्वावधान में वरिष्ठ समाज सेवक, लेखक और विचारक श्री हुलेश्वर प्रसाद जोशी के विशेष मार्गदर्शन में आयोजित की गई थी।

Examination Date : 23-10-2022

Total Participants Participated - 74
Eligible candidates to whom certificate has been issued - 45

Organizers : 
Central Council of Human Right 
www.thebharat.co.in 
Shri Huleshwar Prasad Joshi 

Test Link : 

List of Eligible Condidates:



रविवार, अक्टूबर 23, 2022

प्रश्नपत्र : अंतर्राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान परीक्षा - 2022

 अंतर्राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान परीक्षा - 2022

यह ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा "सेंट्रल कॉउंसिल ऑफ ह्युमन राइट्स" और ब्लॉग www.thebharat.co.in के संयुक्त तत्वावधान में वरिष्ठ समाज सेवक, लेखक और विचारक श्री हुलेश्वर प्रसाद जोशी के विशेष मार्गदर्शन में आयोजित है।


आवश्यक दिशा निर्देश :
# परीक्षा दिनाँक 23-10-2022 के प्रातः 07:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक ।
# परीक्षा दिनाँक को प्रथम प्रयास में 50% अथवा इससे अधिक अंक अर्जित करने वाले समस्त प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किये जाएंगे।
# कृपया अंतर्राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान परीक्षा - 2022 में हिस्सा लेने के लिए नीचे दिए गए खाली स्थान मे उचित आवश्यक और सही जानकारी भरें उसके बाद प्रश्नों मे उचित विकल्पों का चुनाव करें। सभी विकल्पों का चुनाव करने के बाद अंत में सबमिट बटन को प्रेस करें।
# यदि आप एक भी प्रश्न के लिए उचित विकल्प का चुनाव नहीं करेंगे तो आपका प्रश्नपत्र सबमिट नहीं होगा।
# सबमिट करने पर आपके मोबाईल अथवा कंप्यूटर की स्क्रीन ब्लैंक हो जाएगी तो घबराना नहीं है बल्कि बिना रिफ्रेस किए स्क्रीन को ड्रेग करते हुए ऊपर की ओर जाना है जिससे आपको व्यू स्कोर का ऑप्शन डिस्प्ले होगा जिसे क्लिक करने से आपको प्राप्त अंक की जानकारी और सही उत्तर मिल जाएंगे ।
# किसी भी प्रकार की समस्या के लिए श्री हुलेश्वर जोशी से 9826164156 मे कॉल करके समाधान पा सकते हैं।

 

शुक्रवार, अक्टूबर 21, 2022

देश एवं छत्तीसगढ़ राज्य की सुरक्षा हेतु कर्तव्य के दौरान अपने प्राणों की आहूति देने वाले अमर शहीदों की स्मृति में नारायणपुर में मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस


देश एवं छत्तीसगढ़ राज्य की सुरक्षा हेतु कर्तव्य के दौरान अपने प्राणों की आहूति देने वाले अमर शहीदों की स्मृति में नारायणपुर में मनाया गया "पुलिस स्मृति दिवस"

आज दिनाँक 21.10.2022 को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक प्रांगण, रक्षित केंद्र नारायणपुर में देश एवं छत्तीसगढ़ राज्य की सुरक्षा हेतु कर्तव्य के दौरान अपने प्राणों की आहूति देने वाले अमर शहीद वीर जवानों को सलामी देते हुए श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम आईपीएस श्री सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर) द्वारा शहीद स्मारक में दीप प्रज्वलित कर वर्ष 2021-22 में देश एवं छत्तीसगढ़ राज्य की सुरक्षा में तैनाती के दौरान प्राणों की आहूति देने वाले देशभर के कुल 264 अमर शहीदों के नाम का वाचन करते हुए उनके योगदान को याद किया गया। तत्पश्चात पुलिस टुकडी द्वारा शहीदों को सलामी दी गई, सलामी उपरांत जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारी, केन्द्रीय अर्धसैनिक बल, पुलिस जवानों एवं शहीद परिवारों के द्वारा शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नम आँखों से श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि उपरांत जन प्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ नागरिकों के हाथों शहीद परिवार को श्रीफल एवं शॉल भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम समाप्ति उपरांत भाप्रसे श्री ऋतुराज रघुवंशी (कलेक्टर) एवं भापुसे श्री सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक) के द्वारा शहीद परिवारों की मीटिंग ली गई। मीटिंग के दौरान शहीद परिवारों का कुलशक्षेम जानकर पारिवारिक समस्यायों के त्वरित निराकरण एवं विभागीय मदद हेतु आश्वास्त किया गया।

पुलिस स्मृति दिवस :- सर्वप्रथम दिनांक 21.10.1961 को लद्दाख में भारत की सीमा पर तैनात 11 भारतीय पुलिस जवानों ने चीनी सेना का सामना करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देकर वीरगति को प्राप्त हुये थे। पुलिस स्मृति दिवस देशभर में शहीद होने वाले वीर योद्धाओं की स्मृति में प्रति वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है।

पुलिस स्मृति दिवस के दौरान श्रीमती श्याम बती नेताम (अध्यक्ष, जिला पंचायत नारायणपुर), श्रीमती सुनीता मांझी (अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, नारायणपुर), श्री पंडीराम वडडे (जनपद अध्यक्ष, नारायणपुर), भापुसे श्री जितेंद्र शुक्ला (सेनानी, 16वीं वाहिनी छसबल, नारायणपुर), श्री देवेश ध्रुव (सीईओ, जिला पंचायत नारायणपुर), श्री भानू प्रताप सिंह (सेनानी, 45वीं बटालियन आईटीबीपी जेलबाड़ी), श्री अमित भाटी (सेनानी, 53वीं बटालियन आईटीबीपी जेलबाड़ी), डीएसपी सुश्री उन्नति ठाकूर, डीएसपी सुश्री मोनिका मरावी, डीएसपी श्री लौकेश बंसल, डीएसपी श्री विनय साहू, डीएसपी श्री अनिल कुर्रे, सहायक सेनानी श्री बृजेश तिवारी (16वीं बटा. छसबल, नारायणपुर), श्री रघु मानिकपुरी (नगर अध्यक्ष कांग्रेस, नारायणपुर), श्री अमित भद्र (युवा मोर्चा अध्यक्ष कांग्रेस, नारायणपुर), श्री रवि देवांगन (अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, नारायणपुर), श्री विजय सलाम (अध्यक्ष NSUI  नारायणपुर), श्री जैकी कश्यप (भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष, नारायणपुर), श्री पंकज जैन (व्यापारी संघ अध्यक्ष, नारायणपुर) एवं श्री गौतम गोलछा (प्रदेश कार्यसमिति सदस्य) सहित जिले के जनप्रतिनिधि, राजपत्रित अधिकारी, पुलिस अधिकारी, केन्द्रीय बलों के अधिकारी, जवान, गणमान्य नागरिक एवं शहीद परिवार सहित सैकड़ो लोग मौजूद  रहे।

Related Images:









गुरुवार, अक्टूबर 20, 2022

अबूझमाड के सर्वांगीण विकास को तत्पर नारायणपुर पुलिस; जवानों ने मिलकर बनाया क्षतिग्रस्त पुलिया को


अबूझमाड के सर्वांगीण विकास को तत्पर नारायणपुर पुलिस; जवानों ने मिलकर बनाया क्षतिग्रस्त पुलिया को, बरसात में बह गई थी पुलिया

आज दिनाँक 20.10.2022 को आईपीएस श्री सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर) के मार्गदर्शन में थाना कोहकमेटा एवं बासिंग के जवानों ने निरीक्षक श्री आकाश मसीह एवं श्री भूषण यादव के नेतृत्व में अबूझमाड़ क्षेत्रान्तर्गत किहकाड से मुरनार को जोड़ने वाली पुलिया को पुनः तैयार किया है। यह पुलिया बरसात के पानी मे बह गई थी। पुलिया बनने से दर्जनों गांव के ग्रामीणों को राहत मिली है जिससे स्थानीय लोगों में हर्ष का माहौल है।



रविवार, अक्टूबर 16, 2022

सीमावर्ती क्षेत्र देवगांव-हचाड़ी के जंगलों में हुआ पुलिस और नक्सली के बीच भयंकर मुठभेड; विस्फोटक पदार्थ, नक्सली साहित्य एवं भारी मात्रा में दैनिक उपयोगी की सामाग्री बरामद करने में मिली सफलता

सीमावर्ती क्षेत्र देवगांव-हचाड़ी के जंगलों में हुआ पुलिस और नक्सली के बीच भयंकर मुठभेड; विस्फोटक पदार्थ, नक्सली साहित्य एवं भारी मात्रा में दैनिक उपयोगी की सामाग्री बरामद करने में मिली सफलता


दिनांक 15.10.2022 को माओवादी नक्सलियों के मूव्हमेंट की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस महानिरीक्षक श्री सुन्दरराज पी. के मार्गदर्शन में आईपीएस श्री सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर) एवं आईपीएस श्री पुष्कर शर्मा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑप्स नारायणपुर) के निर्देशानुसार डीआरजी कमाण्डर्स उप निरीक्षक श्री रितेश कंवर एवं सउनि श्री सीताराम सागर के हमराह में नारायणपुर डीआरजी की 02 टीम नारायणपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र बंडापाल, किसकोड़ो, देवगांव, हुचारी की ओर नक्सल गस्त सर्चिंग में रवाना हुई थी, गस्त सर्चिंग के दौरान दोपहर करीबन 03:30 से 04:00 बजे के मध्य देवगांव हुचाडी के जंगल पहाड़ में पुलिस नक्सलियों के मध्य भयंकर मुठभेड़ हुआ, जिसमें पुलिस पार्टी को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल-पहाड़ी का फायदा उठाकर भाग गए। 

किसकोड़ो एरिया कमेटी की वार्षिक बजट वर्ष 2021 

डीआरजी नारायणपुर एवं किसकोड़ो एरिया कमेटी के नक्सलियों के साथ हुआ भयंकर मुठभेड़। फायरिंग समाप्ति के बाद पुलिस पार्टी द्वारा घटना स्थल की सर्चिंग की गई, सर्चिंग के दौरान जगह-जगह खून के धब्बे और थक्के दिखाई दिया, जिससे कई नक्सलियों के गंभीर रूप से घायल होने की संभावना है। इसके साथ ही सर्चिंग के दौरान घटना स्थल से देशी बीजीएल - 10 नग, 12 बोर राउण्ड - 12 नग, कोडेक्स वायर, एयर गन राउण्ड, मल्टीमीटर - 01 नग, सोल्डिंग आयरन - 01 नग, पोच - 04 नग, पिट्ठू बेग - 01 नग, रेडियो सेट- 01 नग, केल्कुलेटर - 02 नग, बैटरी - 08 नग, वायर कटर - 01 नग, पेचकस - 01 नग, नक्सली वर्दी - 01 नग, बेल्ट 01 नग, नक्सली साहित्य एवं खाना बनाने का बर्तन, टार्च, गंजी, बाल्टी, डेचकी, जेरीकेन, चम्मच, दवाईयां तथा दैनिक उपयोग के समान बरामद हुआ है। नक्सल मुठभेड़ में पुलिस बल के जवानों को किसी भी प्रकार की क्षति नहीं पहुंची है। इलाके में लगातार नजर रखी जा रही है।

Related Images:

शनिवार, अक्टूबर 15, 2022

उप निरीक्षक भर्ती; टेस्ट सीरीज - 08

उप निरीक्षक भर्ती; टेस्ट सीरीज - 08

@ केंद्र सरकार और राज्य सरकार की सरकारी नौकरी के लिए सबसे बेहतरीन टेस्ट सीरीज

@ उप निरीक्षक संवर्ग भर्ती, लोक सेवा आयोग और व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए समान रूप से उपयोगी टेस्ट



शुक्रवार, अक्टूबर 14, 2022

सोनपुर में क्विक रिस्पॉन्स सेंटर एवं शहीद श्री सालिक शौर्य निवास का हुआ उद्घाटन


सोनपुर में क्विक रिस्पॉन्स सेंटर एवं शहीद श्री सालिक शौर्य निवास का हुआ उद्घाटन

आज दिनाँक 14.10.2022 को सोनपुर में आम नागरिकों की सुविधाओं के लिए क्विक रिस्पॉन्स सेंटर एवं डीआरजी जवानों के आवासीय सुविधाओं में विस्तार के लिए शहीद श्री सालिक शौर्य निवास का उद्घाटन हुआ।

आईएएस श्री ऋतुराज रघुवंशी ने बताया कि राज्य सरकार के मंशानुरूप सोनपुर में जल्द ही बेहतर मोबाइल नेटवर्क, सड़क मार्ग, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल खोले जाएँगे, इसके साथ ही अबूझमाड़ से अंदरूनी क्षेत्रों में भी सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को पहुँचाया जाएगा।

आईपीएस श्री सदानंद कुमार ने स्थानीय लोगों से अपील किया कि पुलिस और सशस्त्र बल आप सबकी सुरक्षा और विकास के लिए तैनात किया गया है इसलिए इनसे भयभीत होने की जरूरत नहीं बल्कि पुलिस और सुरक्षा बलों का सहयोग प्रदान करें ताकि ये जवान आपके विकास के लिए आवश्यक सुविधाओं जैसे बिजली, पानी, सड़क, पुल-पुलिया, स्कूल-कॉलेज, अस्पताल, मोबाइल टॉवर और उचित मूल्य की दुकान के विस्तार की सुरक्षा करते हुए आपको भी शहरों की तरह सुविधा दिलाने में राज्य सरकार की मदद कर सकें।

क्विक रिस्पॉन्स सेंटर के उद्घाटन के दौरान आईएएस श्री ऋतुराज रघुवंशी (कलेक्टर, नारायणपुर), आईपीएस श्री सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर), आईपीएस श्री पुष्कर शर्मा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑप्स, नारायणपुर), टुआईसी श्री आनंद सिंह (53वीं वाहिनी आईटीबीपी), डीएसपी श्री विनय कुमार साहू एवं असिस्टेंट कमांडेंट श्री अरविंद कश्यप (53वीं वाहिनी, आईटीबीपी, सोनपुर) सहित डीआरजी के कमांडर्स, जवान, स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।







शनिवार, अक्टूबर 08, 2022

अबूझमाड़ के सबसे अंदरूनी थाना "कोहकामेटा" जो कभी नक्सलियों के दबाव में बंद हुआ था; अब क्षेत्र में शांति स्थापित करने तथा बस्तर की उन्नति में अग्रणी रहने पर मुख्यमंत्री ने दिया है "बेस्ट थाना का अवार्ड

अबूझमाड़ के सबसे अंदरूनी थाना "कोहकामेटा" जो कभी नक्सलियों के दबाव में बंद हुआ था; अब क्षेत्र में शांति स्थापित करने तथा बस्तर की उन्नति में अग्रणी रहने पर मुख्यमंत्री ने दिया है "बेस्ट थाना का अवार्ड 

दिनाँक 08-10-2022 को माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आईजी, आयुक्त और पुलिस अधीक्षक और कलेक्टरों का कॉन्फ्रेंस आयोजित हुआ था। कॉन्फ्रेंस में समीक्षा के दौरान माननीय मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में शांति और उन्नति के आधार पर जिला नारायणपुर के थाना कोहकमेटा को उत्कृष्ट थाना का दर्जा दिया है। उल्लेखनीय है कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के केवल 03 पुलिस थाना कोहकामेटा (नारायणपुर), कोतवाली रायगढ़ और पाटन (दुर्ग) को उत्कृष्ट थाना का दर्जा दिया है।

थाना कोहकामेटा के बारे में संक्षिप्त जानकारी:
 थाना कोहकामेटा जिला मुख्यालय नारायणपुर से पश्चिम में करीबन 28 किमी की दूरी पर स्थित अबूझमाड़ के सबसे अंदरूनी थानों में से एक है।
 विगत कई वर्ष पूर्व करीबन 1983-84 में थाना कोहकामेटा को स्थापित किया गया था, किन्तु नक्सलियों के बढ़ते दबाव तथा सुरक्षागत् कारणों से थाना कोहकामेटा को हटाया गया था।
 ग्राम कोहकामेटा क्षेत्रान्तर्गत माओवादियों की लगातार उपस्थिति, सक्रियता व बढ़ते अपराध को दृष्टिगत् रखते हुये राज्य सर्कार मंशानुरूप दिनांक 29.11.2018 को कैम्प स्थापित कर जिला बल व 53वीं वाहिनी आईटीबीपी की कम्पनी को तैनात किया गया तथा दिनांक 01.01.2020 को कैम्प को थाना में उन्नत किया गया है। वर्तमान में थाना कोहकामेटा क्षेत्रान्तर्गत माओवादियों के माड़ डिवीजन, कुतुल एरिया कमेटी, कोहकामेटा एल.ओ.एस. व कोहकामेटा एल.जी.एस. सक्रिय रूप से कार्य कर रही है।
 ग्राम कोहकामेटा क्षेत्रान्तर्गत कैम्प व थाना स्थापित होने उपरांत सुरक्षाबलों की उपस्थिति में माओवादियों पर दबाव बढ़ा है, जिससे क्षेत्र रहने वाले आमजनता/ग्रामीणों के मन में पुलिस के प्रति विश्वास-विकास-सुरक्षा की भावना बढ़ी है।
 थाना बनने के उपरांत ग्राम कुदला से कोहकामेटा की बीच आर.आर.पी-02 योजनान्तर्गत 08 किमी का रोड़ निमार्ण कार्य सुरक्षा बलों की उपस्थिति में पूर्ण हो चूका है तथा वर्तमान में कोहकामेटा से ईरकभट्टी के बीच का रोड निर्माण का कार्य प्रगति पर है। इसके साथ ही आर.आर.पी-02 योजनान्तर्गत ग्राम किहकाड़ मुरनार, बेचा तथा कोहकामेटा से हतलानार होते हुए जिला मुख्यालय नारायणपुर तक का जी.एस.बी. कार्य पूर्ण हो चूका है मार्ग जल्द ही पूर्ण हो जायेगी।
 थाना स्थापित होने से सुरक्षा बलो की मौजूदगी में कोहकामेटा क्षेत्रान्तर्गत हर गांव में सोलर ड्यूल पम्प, सोलर लाईट्स, बिजली की सुविधाएं निरंतर ग्रामीणों को मिल रही है इससे पूर्व माओवादियों द्वारा आये दिन पेड़ काटकर, गड्डे खोदकर, बिजली पोल गिराकर मार्ग अवरूद्व करने जैसी घटनाएं कारित किया करते थे।
 कोहकामेटा में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनने से लोगो को चिकित्सीय सुविधा के साथ-साथ आवश्यकता पड़ने पर एम्बुलेंस की सुविधाएं भी उपलब्ध हो रही है।
 ग्राम कोहकामेटा में प्रत्येक शनिवार के दिन साप्ताहिक बाजार रहता है। अबूझमाड़ क्षेत्र के दूरस्थ ग्रामों के ग्रामीण बाजार आकर वनोपज को उचित दाम पर बेचते है जिससे बाजार की रौनक बढ़ गई है। इससे पूर्व ग्रामीण अपने रोजमर्रा की चीजे खरीदने के लिए जिला मुख्यालय आया करते थे। निरंतर आमजनता व पुलिस के मेल मिलाप होते रहने से ग्रामीणों के मन में विश्वास-विकास-सुरक्षा की भावना बढ़ी है। पहले की तरह पुलिस के प्रति डर की भावना नही है। आवश्यकता होने पर स्वयं ही थाना में आकर अपने समस्या बताते है।
 थाना बनने से धान खरीदी केन्द्र, बैकिंग सुविधाएं मिलने लगी है साथ ही सुरक्षा बलों की उपस्थिति में जिओ मोबाईल टॉवर लगाया गया है जिसे आगामी 10 दिनों के भीतर शुरू कर दिया जायेगा जिससे अबूझमाड़ के 10 किमी के दायरे में कव्हरेज होने से आसपास के ग्रामीणों को लाभ मिल सकेगा जैसे - ग्राम ईरकभट्टी, कच्चापाल, कानागांव, मुरनार, बेचा, हतलानार, आदि आसपास के ग्रामों तक नेटवर्क आसानी से उपलब्ध हो सकेगा तथा पुलिस को ज्यादा से ज्यादा माओवादियों के गोपनीय सूचना मिल सकेगा। थाना कोहकामेटा क्षेत्रान्तर्गत वर्ष 2022 में 02 आई.ई.डी. बरामद किया जा चूका है।

सोमवार, अक्टूबर 03, 2022

नारायणपुर पुलिस ने पूर्व कांगेरा जनताना सरकार अध्यक्ष एवं वर्तमान में बोदली जनताना सरकार अंतर्गत कार्यरत् सक्रिय नक्सली बैजू सलाम को किया गिरफ्तार


नारायणपुर पुलिस ने पूर्व कांगेरा जनताना सरकार अध्यक्ष एवं वर्तमान में बोदली जनताना सरकार अंतर्गत कार्यरत् सक्रिय नक्सली बैजू सलाम को किया गिरफ्तार

# 25 हजार ईनामी एवं 05 स्थायी वारंटी नक्सली बैजू सलाम को नारायणपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
# सक्रिय नक्सली बैजू सलाम के विरूद्ध जिला नारायणपुर में 08 अपराध नामजद पंजीकृत है जिसमें माननीय न्यायालय से 05 स्थायी वारंट जारी किया गया है।

आज दिनांक 03.10.2022 को नारायणपुर पुलिस ने सक्रिय नक्सली बैजू सलाम पिता गडरू सलाम, निवासी - झारा, जिला नारायणपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है। उल्लेखनीय है कि मुखबीर से सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आईपीएस श्री सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर एवं आईपीएस श्री पुष्कर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑप्स के निर्देशानुसार डीआरजी की टीम आज दिनांक 03.10.2022 के तडके प्रातः लगभग 04ः00 बजे कड़ेमेटा कैम्प से गिरफ्तारी के लिये निकली थी। डीआरजी टीम ने सर्चिंग एवं घेराबंदी कर कडेमेटा-साल्हेपाल के जंगल से सक्रिय नक्सली बैजू सलाम को गिरफ्तार किया है।

सक्रिय नक्सली बैजू सलाम पुलिस एवं सुरक्षा बलों को जानमाल की नुकसान पहुंचाने के लिये आईईडी लगाने, एम्बुस लगाने जैसे विभिन्न अपराधो में सम्मिलित था इसके अलावा आम नागरिको की अपहरण, लूट और आगजनी इत्यादि घटनाओं में भी शामिल रहा है। गिरफ्तार नक्सली बैजू सलाम पूर्व में धौडाई एलजीएस सदस्य एवं कांगेरा जनताना सरकार के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चूका है तथा वर्तमान में बोदली जनताना सरकार अंतर्गत सक्रिय रूप से कार्यरत् था।

सक्रिय नक्सली बैजू सलाम थाना झारा के 04 अपराध में नामजद आरोपी है तथा थाना झारा के 02 अपराध में स्थायी वारंट तथा थाना छोटेडोंगर के 02 अपराध में माननीय न्यायालय द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया है। उक्त नक्सली के खिलाफ पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज, बस्तर द्वारा 15 हजार रूपये एवं पुलिस अधीक्षक नारायणपुर द्वारा 10 हजार रूपये, कुल 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित है।

इन अपराधों में नामजद आरोपी है, सक्रिय नक्सली बैजू सलाम :
(01) थाना - झारा के अपराध क्रमांक - 01/12 धारा 147,148,149,364क भादवि 25 आर्म्स एक्ट 4,5 वि0प0अ0
(02) थाना - झारा के अपराध क्रमांक - 02/12 धारा 395,34 भादवि 25 आर्म्स एक्ट 3,5 वि0प0अ0
(03) थाना - झारा के अपराध क्रमांक - 05/12 धारा 147,148,149,302,307,364 भादवि 25 आर्म्स एक्ट
(04) थाना - झारा के अपराध क्रमांक - 06/12 धारा- 307, 147, 148, 149, 121, 121क, 122 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट 3,5 वि.प.अधि.

इन अपराधों में इसके खिलाफ माननीय न्यायालय से स्थायी वारंट जारी है :
(05) थाना - छोटेडोंगर के अपराध क्रमांक 24/05 धारा- 395 भादवि 25 आर्म्स एक्ट (स्थायी वारंट)
(06) थाना - छोटेडोंगर के अपराध क्रमांक 25/05 धारा 395 भादवि 25 आर्म्स एक्ट (स्थायी वारंट)
(07) थाना - छोटेडोंगर के अपराध क्रमांक - 08/2018, धारा-147, 148, 149,307,399 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट 4, 5 विपअ 23 (1) (2), 38 (1) (2) 39 (1) विविक्रिनि अधि0 (स्थायी वारंट-एनआईए कोर्ट कोण्डागांव एवं नारायणपुर से)
(08) थाना - झारा के अपराध क्रमांक - 03/12 धारा 436 147 148 149 506बी भादवि 25 आर्म्स एक्ट (स्थायी वारंट-1)

रविवार, अक्टूबर 02, 2022

सतनामी समाज और महात्मा गांधी : जानें, गांधी के तीन बंदर के नाम से प्रसिद्ध शिल्पकला कहाँ स्थित हैं?

सतनामी समाज और महात्मा गांधी : जानें, गांधी के तीन बंदर के नाम से प्रसिद्ध शिल्पकला  कहाँ स्थित हैं?

बलौदाबाजार (रायपुर) परिक्षेत्र में सलौनी निवासी राजमहंत नयनदास महिलांग के नेतृत्व में सतनामी समाज द्वारा गोरक्षा आन्दोलन 1915-20 चलाया गया, अंततः ब्रिटिश सरकार को अपनी शासकीय बुचड़खाना करमनडीह/ढाबाडीह को बंद करना पड़ा। उल्लेखनीय है कि समीप निपानियां (भाटापारा) रेल्वे स्टेशन से गोमांस कलकत्ता-मद्रास-बांबे सप्लाई होते थे। इसके लिए बलौदाबाजार और किरवई दो बडे मवेशी बाजार लगते थे जहाँ से गोवंश उपलब्ध होते थे। यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि महंत नयन दास महिलांग और गुरुअगमदास गोसाई (गुरु घासीदास बाबा के पुत्र) के द्वारा चलाए जा रहे आन्दोलन में सतनामी समाज और मदन ठेठवार जी के नेतृत्व यादव समाज समान रुप से जुड़ा हुआ था। गांव गांव पर्चे छपवाकर गोरक्षा आन्दोलन के पृष्ठभूमि बनाते और छड़वे गाय बछवा पाड़ा वृद्ध बैल भैसा नहीं बेचने तथा उन्हे मां बाप भाई बहन जैसे आत्मीय रिश्ते से जोड़कर मार्मिक अपील करते। जन जागरूकता के लिए पंथी गीतों के द्वारा जनजागरण फैलाए जाते :-
झन मारो कसैया मय गैया
हव जी झन मारो कसैया ...

भारतीय आजादी की आंदोलन के दौरान छत्तीसगढ़ में 03 आंदोलन राष्ट्रीय स्तर पर बहुत चर्चित हुआ था, जिसमें कृषकों का कंडेल नहर सत्याग्रह, आदिवासियों का जंगल सत्याग्रह और सतनामियों का गोरक्षा आन्दोलन सम्मिलित है। गाँधी जी इन आन्दोलन से प्रभावित हुए और वे अवलोकनार्थ इस परिक्षेत्र का भी दौरा किये थे।

गांधी जी के प्रवास के दौरान रायपुर से बलौदाबाजार मार्ग पर भैसा बस स्टेंड पर एक वाकिया हुआ गाँधी जी को प्रणाम करने एक सतनामी महिला आई। परंतु गांधी जी ने शर्त रखा कि वे इस शर्त पर मिलना चाहेंगे कि पहले वे इनके लिए एक रुपया दान करें। महिला के पास रुपये नहीं था, वह सहज भाव से बोली कि‌ आप यही रुकिए मैं अभी घर से पैसे लेकर आ रही हूँ। उनकी इस कथ्य से गांधी जी बहुत प्रभावित हुए थे। आगे चलकर गांधी जी गुरुवंशज अगमदास गोसाई मिनीमाता सहित अनेक संत-महंत से मिलकर सतनाम संस्कृति और तीन बंदरों की दृष्टान्त से भी परिचित हुए और तीन बंदरों की दृष्टान्त से इतने प्रभावित हुए कि वे इनका जिक्र अपने निजी और सार्वजनिक जीवन में करने लगे जिससे मोती महल गुरुद्वारा भंडारपुरी के कंगुरे में स्थित तीन बंदर की कहानी, गांधी के तीन बंदर की मौलिकता के रूप में ख्याति प्राप्त कर लिया।

इसके बाद गांधी जी आगमन छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता संग्राम और अस्पृश्यता निवारण संदर्भित दो बार और हुआ, जिसमें सतनामियों ने उनके साथ कंधे से कंधे मिलाकर सहयोग किया। क्योंकि सतनामियों को पता था कि आजादी के बाद स्वतंत्र भारत में उनका खोया हुआ वैभव और सामाजिक वैमनस्य भाव से निजात मिलेगा। अतः सतनामी समाज के हजारों मालगुजार, गौटिया और मंडल ने खुलकर कांग्रेस व गांधी जी का सहयोग किया और हिन्दू सतनामी महासभा गठित कर स्वतंत्रता संग्राम में बढचढ़कर सहभागिता निभाए तथा अपना सर्वस्व समर्पित कर दिए। 1935 में गठित अंतरिम सरकार सी पी एंड  बरार से गुरु अगमदास गुरुगोसाई प्रतिनिधित्व किए और उनके नेतृत्व में पुरा सतनामी समाज राष्ट्रीय आन्दोलन से जुड़े। 

इस तरह देखें तो सतनामियों का द्वितीय सामाजिक व राजनैतिक अभियान 1915 से लेकर आजादी प्राप्ति तक और उसके बाद सामाजिक समरसता और समानता अर्जित करने तक लंबा संघर्ष का स्वर्णिम इतिहास हैं। इस समुदाय का सामाजिक आन्दोलन आगे चलकर स्वतंत्रता संग्राम के आन्दोलन में परिणत हो गये। तब छत्तीसगढ़ में प्रायः ग्राम्य व कस्बाई संस्कृति ही था और समकालीन घटनाक्रम का दस्तावेजी करण अन्यान्य कारणों के साथ -साथ और प्रायः अशिक्षा व प्रिंट माध्यम नहीं होने के कारण नहीं हो सका है परंतु जनश्रुतियों में यह आज तक विद्यमान हैं।

टीप- ज्ञात हो कि तीन बंदरों का शिल्पांकन मोती महल गुरुद्वारा भंडारपुरी के कंगुरे पर अपने निर्माण काल 1820-25 से अंकित है और उसका समाज में गहरा प्रभाव है।
लेख - डॉ॰ अनिल कुमार भतपहरी

नारायणपुर पुलिस की तत्परता; पुलिस ने 08 घंटे के अंदर ढूंढ निकाला नाबालिक लड़की को


नारायणपुर पुलिस की तत्परता; पुलिस ने 08 घंटे के अंदर ढूंढ निकाला नाबालिक लड़की को

दिनांक 30.09.2022 को संध्या करीबन 05.30 से 07.00 बजे के बीच स्कूटी सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा थाना कुकडाझोर क्षेत्रान्तर्गत अपनी सहेली के घर घुमने आई एक नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर स्कूटी में बिठाकर भगाकर ले गये थे जिसकी खोजबीन आसपास करने उपरांत उसकी सूचना थाना कुकडाझोर में दी गई। घटना की सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार को दी गई। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के निर्देशन में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिए जिस पर थाना कुकडाझोर में अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नारायणपुर लौकेश बंसल के नेतृत्व में थाना प्रभारी कुकडाझोर प्रहलाद कुमार साहू व सायबर सेल के रूमन्त देवांगन के हमराह संयुक्त टीम गठित कर तत्काल खोजबीन में जुट गई और मुखबीरी तेज किया जाकर मुखबीर की सूचना के आधार पर बताये गए स्थान पर दबिशदेकर बरामद किया गया। जो उक्त नाबालिक बालिका को सूचना प्राप्त होने के 08 घंटा के अंदर नारायणपुर पुलिस द्वारा बरामद कर दस्तयाब किया गया एवं घटना को अंजाम देने वाले उक्त तीनों नाबालिक बालकों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही किया जाकर माननीय किशोर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायायिक रिमांड प्राप्त उपरांत बाल सुधार गृह भेजा गया एवं घटना में प्रयुक्त सफेद रंग के बिना नंबर सोल्ड एक्टिवा स्कूटी को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

महात्मागांधी जयंती विशेषांक : महात्मा गांधी से संबंधित सामान्य ज्ञान परीक्षा - 2022


महात्मागांधी जयंती विशेषांक : महात्मा गांधी से संबंधित सामान्य ज्ञान परीक्षा - 2022

# महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी से संबंधित आधारभूत प्रश्नों की शृंखला ।


आवश्यक दिशा निर्देश :
# कृपया "महात्मा गांधी से संबंधित सामान्य ज्ञान परीक्षा - 2022" में हिस्सा लेने के लिए नीचे दिए गए खाली स्थान में  उचित आवश्यक और सही जानकारी भरें उसके बाद प्रश्नों मे उचित विकल्पों का चुनाव करें। सभी विकल्पों का चुनाव करने के बाद अंत में सबमिट बटन को प्रेस करें।
# यदि आप एक भी प्रश्न के लिए उचित विकल्प का चुनाव नहीं करेंगे तो आपका प्रश्नपत्र सबमिट नहीं होगा।
# सबमिट करने पर आपके मोबाईल अथवा कंप्यूटर की स्क्रीन ब्लैंक हो जाएगी तो घबराना नहीं है बल्कि बिना रिफ्रेस किए स्क्रीन को ड्रेग करते हुए ऊपर की ओर जाना है जिससे आपको व्यू स्कोर का ऑप्शन डिस्प्ले होगा जिसे क्लिक करने से आपको प्राप्त अंक की जानकारी और सही उत्तर मिल जाएंगे ।
# किसी भी प्रकार की समस्या के लिए श्री हुलेश्वर जोशी से 9826164156 मे कॉल करके समाधान पा सकते हैं।

शनिवार, अक्टूबर 01, 2022

विकास, विश्वास और सुरक्षा की ध्येय पर खरा उतरती नारायणपुर पुलिस; डीआरजी और आईटीबीपी के साथ मिलकर पुलिस ने पल्ली-बारसूर मार्ग में बनाया अस्थाई पुलिया और सड़क


विकास, विश्वास और सुरक्षा की ध्येय पर खरा उतरती नारायणपुर पुलिस; 
डीआरजी और आईटीबीपी के साथ मिलकर पुलिस ने पल्ली-बारसूर मार्ग में बनाया अस्थाई पुलिया और सड़क

आईपीएस श्री सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर के निर्देशानुसार आज दिनाँक 01.10.2022 को नारायणपुर पुलिस ने डीआरजी और 45वीं बटालियन आईटीबीपी के जवानों के साथ मिलकर पल्ली-बारसूर मुख्यमार्ग, कडेमेटा कैंप के पास निर्माणाधीन पुलिया के डायवर्सन को दुरूस्त करते हुए अस्थाई पुलिया निर्माण कर लगभग 100 मीटर रोड़ का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है, इससे नारायणपुर से दंतेवाड़ा जाने के लिये लगभग 95 किलोमीटर की दूरी कम हुई है। क्वांर नवरात्रि में माता दंतेश्वरी देवी की दर्शन हेतु दंतेवाड़ा जाने वाले दर्शनार्थियों के समस्या की जानकारी मिलने पर आईपीएस श्री सदानंद कुमार ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जवानों से अस्थाई पुलिया एवं डायवर्सन रोड़ का निर्माण कराया है। डायवर्सन और पुलिया निर्माण से आसपास के लोगों और दर्शनार्थियों को राहत मिली है और स्थानीय लोग पुलिस बल के कार्य की सराहना कर रहे हैं।

उप निरीक्षक भर्ती; टेस्ट सीरीज - 07

उप निरीक्षक भर्ती; टेस्ट सीरीज - 07

@ केंद्र सरकार और राज्य सरकार की सरकारी नौकरी के लिए सबसे बेहतरीन टेस्ट सीरीज

@ उप निरीक्षक संवर्ग भर्ती, लोक सेवा आयोग और व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए समान रूप से उपयोगी टेस्ट



महत्वपूर्ण एवं भाग्यशाली फ़ॉलोअर की फोटो


Recent Information and Article

Satnam Dharm (सतनाम धर्म)

Durgmaya Educational Foundation


Must read this information and article in Last 30 Day's

पुलिस एवं सशस्त्र बल की पाठशाला

World Electro Homeopathy Farmacy


WWW.THEBHARAT.CO.IN

Important Notice :

यह वेबसाइट /ब्लॉग भारतीय संविधान की अनुच्छेद १९ (१) क - अभिव्यक्ति की आजादी के तहत सोशल मीडिया के रूप में तैयार की गयी है।
यह वेबसाईड एक ब्लाॅग है, इसे समाचार आधारित वेबपोर्टल न समझें।
इस ब्लाॅग में कोई भी लेखक/कवि/व्यक्ति अपनी मौलिक रचना और किताब निःशुल्क प्रकाशित करवा सकता है। इस ब्लाॅग के माध्यम से हम शैक्षणिक, समाजिक और धार्मिक जागरूकता लाने तथा वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए प्रयासरत् हैं। लेखनीय और संपादकीय त्रूटियों के लिए मै क्षमाप्रार्थी हूं। - श्रीमती विधि हुलेश्वर जोशी

Blog Archive

मार्च २०१७ से अब तक की सर्वाधिक वायरल सूचनाएँ और आलेख