नक्सलियों की कायराना हरकत : मुखबीरी का झूठा आरोप लगाकर किया ग्रामीण का हत्या; ग्राम कड़हागांव, जिला नारायणपुर में 04 अज्ञात नक्सलियों ने वारदात को दिया अंजाम
कल दिनांक 26.08.2022 के रात्रि लगभग 08.30 बजे ग्राम कड़हागांव थाना फरसगांव निवासी श्री रामलाल पोटाई पिता सुदरेन पोटाई जाति-गोंड, उम्र- 38 वर्ष के घर 04 अज्ञात सशस्त्र माओवादी नक्सली सादे ग्रामीण वेशभूषा पहने आये और पुलिस मुखबीरी का झूठा आरोप लगाकर उनके हाथ बांधकर घर से बाहर ले गये और धारधार हथियार (टंगिया) से गला, सीना व सिर में वार कर हत्या कर दिये तथा हस्तलिखित व प्रिंटेड नक्सली पर्चा/पाम्पलेट फेंककर जंगल की ओर भाग गये।
उक्त संबंध में थाना फरसगांव, जिला नारायणपुर में अज्ञात माओवादी नक्सलियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 06/2022 दिनांक 27.08.2022 धारा-302 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट एवं 10(क)(ख), 11(1)(1), 16(क), 20, 38(1)(2), 39(1)(2) विविक्रिकनि अधिनियम 1967 के तहत् अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें