दिनाँक : 07 अगस्त 2022
यह ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा "छत्तीसगढ़ सोसाइटी फॉर स्कूल एंड प्रोफेशनल एजुकेशन, रायपुर" और ब्लॉग www.thebharat.co.in के संयुक्त तत्वावधान में वरिष्ठ समाज सेवक, लेखक और विचारक श्री हुलेश्वर जोशी के विशेष मार्गदर्शन में आयोजित है।
आवश्यक दिशा निर्देश :
# कृपया ऑनलाइन साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता परीक्षा – 2022 में हिस्सा लेने के लिए नीचे दिए गए खाली स्थान मे उचित आवश्यक और सही जानकारी भरें उसके बाद प्रश्नों मे उचित विकल्पों का चुनाव करें। सभी विकल्पों का चुनाव करने के बाद अंत में सबमिट बटन को प्रेस करें।
# यदि आप एक भी प्रश्न के लिए उचित विकल्प का चुनाव नहीं करेंगे तो आपका प्रश्नपत्र सबमिट नहीं होगा।
# सबमिट करने पर आपके मोबाईल अथवा कंप्यूटर की स्क्रीन ब्लैंक हो जाएगी तो घबराना नहीं है बल्कि बिना रिफ्रेस किए स्क्रीन को ड्रेग करते हुए ऊपर की ओर जाना है जिससे आपको व्यू स्कोर का ऑप्शन डिस्प्ले होगा जिसे क्लिक करने से आपको प्राप्त अंक की जानकारी और सही उत्तर मिल जाएंगे ।
# किसी भी प्रकार की समस्या के लिए संयोजक श्री हुलेश्वर जोशी से 9826164156 में कॉल करके समाधान पा सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें