नारायणपुर पुलिस को मिली बड़ी उपलब्धि : पुलिस ने 08 लाख की ईनामी महिला नक्सली सुखमती कुमेटी उर्फ रीमा को किया गिरफ्तार
श्री सुन्दरराज पी, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज,श्री बालाजी राव सोमावार, पुलिस उप महानिरीक्षक, कांकेर रेंज, उत्तर बस्तर कांकेर, श्री सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, श्री पुष्कर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स नारायणपुर एवं श्री अभिषेक पैकरा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी छोटेडोंगर, श्री विनय साहू, उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी नारायणपुर के निर्देशन में डीआरजी, जिला बल,छसबल,आईटीबीपी द्वारा क्षेत्र में लगातार नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के क्रम में दिनांक-15.08.2022 की रात्रि में थाना ओरछा से जिला बल एवं डीआरजी की संयुक्त पुलिस पार्टी एरिया डॉमिनेशन पर ग्राम कोडोली आदेरबेड़ा, मुसनार, कावानार की ओर निकली थी। दिनांक- 16.08.2022 को गश्त सर्चिंग के दौरान ग्राम कावानार के जंगल में कुछ संदिग्ध महिला-पुरूष पुलिस पार्टी को देखकर लुक-छिप कर भाग रहे थे, जिसे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी किया गया। पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर सर्चिंग करने पर एक संदिग्ध लड़की को पकड़ा गया, अन्य संदिग्ध लोग जंगल पहाड़ी का आड़ लेकर भाग निकले। संदिग्ध लड़की से पूछताछ करने पर अपना नाम सुखमति कुमेटी उर्फ रीमा पिता मंगतु कुमेटी जाति माड़िया निवासी छोटेटोण्डाबेड़ा थाना ओरछा बतायी तथा वर्ष 2018 में टोण्डेबेड़ा मिलिशिया कमाण्डर मनोज द्वारा मिलिशिया में भर्ती किया गया, नक्सली संगठन द्वारा प्रशिक्षण उपरांत पूर्व बस्तर डिविजन के कंपनी नम्बर 06 की सदस्य के रूप में सक्रिय रूप से कार्य कर रही थी।
गिरफ्तार नक्सली सदस्या सुखमती कुमेटी निम्न घटनाओं में शामिल थी-
1- दिनांक-04.03.2020 को सप्ताहिक बाजार ओरछा में प्रधान आरक्षक रामप्रसाद भगत को टंगिया से वार कर घायल करने एवं एक इंसास रायफल लूटरकर ले जाने की घटना।
2- दिनांक-11.11.2020 को ग्राम कड़ेनार, चिकपाल के पास आईईडी लगाकर विस्फोट करने की घटना जिसमें आईटीबीपी का 01 जवान घायल हुआ था।
3- दिनांक-21.05.2021 को अमदईघाटी में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने आईईडी लगाने की घटना।
4- दिनांक-28.05.2021 को चिकपाल पुलिया के पास आईईडी लगाने की घटना।
5- दिनांक-20.07.2021 को अमदईघाटी में मुठभेड़ की घटना जिसमें आईटीबीपी का 01 जवान शहीद एवं 01 जवान घायल हुआ था।
नक्सली कंपनी नम्बर 06 की सदस्य सुखमती कुमेटी उर्फ रीमा के ऊपर राज्य शासन द्वारा पद के अनुसार 08 लाख रूपये का ईनाम घोषित है। सुखमती कुमेटी उर्फ रीमा के द्वारा घटना में शामिल होना स्वीकार करने पर थाना ओरछा एवं छोटेडोंगर के अपराध में दिनांक-16.08.2022 की शाम को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष आज पेश किया गया है।
Badhai
जवाब देंहटाएं