नारायणपुर के युवाओं में जोश और उत्साह का माहौल, आज़ादी की जश्न के साथ पुलिस भर्ती में नियुक्ति से हुए ख़ुश युवक - आईपीएस श्री सदानंद कुमार ने 295 युवाओं को आरक्षक बनाने जारी किया अंतिम चयन सूची
आज आजादी की अमृत महोत्सव के अवसर पर आईपीएस श्री सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर ने बस्तर फाइटर आरक्षक भर्ती के तहत 295 पात्र अभ्यर्थियों के लिए जारी किया अंतिम चयन सूची
आज दिनाँक 15/08/2022 को 75वीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आईपीएस श्री सदानंद कुमार पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर द्वारा बस्तर फाइटर आरक्षक भर्ती प्रक्रिया 2021-22 के तहत भर्ती की अंतिम चयन सूची जारी की गई है। उक्त भर्ती प्रक्रिया के तहत जिले के 295 युवक युवतियों को नौकरी मिली है, वहीं अनुसूचित जाति के 05 पद योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने से रिक्त हैं।
बस्तर फाइटर आरक्षक भर्ती हेतु चयनित 295 अभ्यर्थियों में अनारक्षित (पुरुष) - 23, अनारक्षित (महिला) - 10, अन्य पिछड़ा वर्ग (पुरुष) - 29, अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला) - 13, अनुसूचित जाति (पुरूष) - 2, अनुसूचित जाति (महिला) - 4, अनुसूचित जनजाति (पुरुष) - 149 और अनुसूचित जनजाति (महिला) के 64 अभ्यर्थियों नियुक्ति के लिए पात्र हैं।
स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण के बाद जब स्थानीय सोशल मीडिया ग्रुप में चयन सूची वायरल हुई तो लिस्ट में अपना नाम देखकर युवाओं में हर्ष का माहौल बन गया। आज़ादी का अमृत महोत्सव वास्तव में इन युवाओं के लिए भी अमृत बनकर बरसी है।
चिकित्सा परीक्षण, सत्यापन एवं ज्वाइनिंग से संबंधित दिशानिर्देश शीघ्र जारी किए जाएँगे।
किया करना होगा
जवाब देंहटाएं