"जीवन बचाओ मुहिम"

हत्यारा और मांसाहार नहीं बल्कि जीवों की रक्षा करने वाला बनो।


मंगलवार, अगस्त 30, 2022

नारायणपुर पुलिस ने 09 वर्षों से फरार कोहकामेटा दलम के 02 सक्रिय नक्सली सदस्य गणेश नुरेटी और खेदूराम यादव को किया गिरफ्तार


नारायणपुर पुलिस ने 09 वर्षों से फरार कोहकामेटा दलम के 02 सक्रिय नक्सली सदस्य गणेश नुरेटी और खेदूराम यादव को किया गिरफ्तार

आज दिनाँक 30.08.2022 को नारायणपुर पुलिस ने कोहकामेटा दलम के 02 सक्रिय नक्सली सदस्य गणेश नूरेटी, पिता आयतु, उम्र 45साल, निवासी- किहकाड़, थाना कोहकमेटा और खेदू राम यादव, पिता हलाल, उम्र 48साल, निवासी - किहकाड, थाना कोहकमेटा को किया गिरफ्तार किया है। मुखबीर से सूचना मिलने पर आईपीएस श्री सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आईटीबीपी और जिला पुलिस बल की संयुक्त पार्टी को गिरफ्तारी के लिये रवाना किये थे। ये दोनो ही सक्रिय नक्सली ग्रामीणों को पुलिस मुखबीरी का झूठा आरोप लगाकर हत्या करने तथा पुलिस बल को जान-माल की क्षति पहुँचाने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने और आईईडी लगाने जैसे विभिन्न नक्सल अपराधों में शामिल थे।

नक्सली सदस्य गणेश नूरेटी थाना नारायणपुर के (01) अपराध क्रमांक 69/2011 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट (02) अपराध क्रमांक 47/2011 धारा 365(क), 302, 201, 120बी, 147, 148, 149 भादवि (03) अपराध क्रमांक 24/2012 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट में तथा नक्सली सदस्य खेदू राम यादव थाना नारायणपुर के अपराध क्रमांक 24/2012 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट में नामजद आरोपी है। जिनके खिलाफ माननीय न्यायालय ने अगस्त 2013 में स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया था, गिरफ्तारी वारंट की तामीली करते हुए दोनों नक्सलियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

शनिवार, अगस्त 27, 2022

नक्सलियों की कायराना हरकत : मुखबीरी का झूठा आरोप लगाकर किया ग्रामीण का हत्या; ग्राम कड़हागांव, जिला नारायणपुर में 04 अज्ञात नक्सलियों ने वारदात को दिया अंजाम


नक्सलियों की कायराना हरकत : मुखबीरी का झूठा आरोप लगाकर किया ग्रामीण का हत्या; ग्राम कड़हागांव, जिला नारायणपुर में 04 अज्ञात नक्सलियों ने वारदात को दिया अंजाम 

कल दिनांक 26.08.2022 के रात्रि लगभग 08.30 बजे ग्राम कड़हागांव थाना फरसगांव निवासी श्री रामलाल पोटाई पिता सुदरेन पोटाई जाति-गोंड, उम्र- 38 वर्ष के घर 04 अज्ञात सशस्त्र माओवादी नक्सली सादे ग्रामीण वेशभूषा पहने आये और पुलिस मुखबीरी का झूठा आरोप लगाकर उनके हाथ बांधकर घर से बाहर ले गये और धारधार हथियार (टंगिया) से गला, सीना व सिर में वार कर हत्या कर दिये तथा हस्तलिखित व प्रिंटेड नक्सली पर्चा/पाम्पलेट फेंककर जंगल की ओर भाग गये।

उक्त संबंध में थाना फरसगांव, जिला नारायणपुर में अज्ञात माओवादी नक्सलियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 06/2022 दिनांक 27.08.2022 धारा-302 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट एवं 10(क)(ख), 11(1)(1), 16(क), 20, 38(1)(2), 39(1)(2) विविक्रिकनि अधिनियम 1967 के तहत् अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया है।

गुरुवार, अगस्त 25, 2022

सियान के गोठ; कुछ महत्वपूर्ण सुझाव जिसे आपके लिए जानना जरूरी है - एच.पी. जोशी

सियान के गोठ; इसे अभी पढ़ें और आज से ही अपने जीवन में अमल में लाना शुरू कर लें, अन्यथा हो सकती है आपको हानि

1. मोबाईल नंबर और ईमेल आईईडी को एक बार सरकारी काम में लाने के बाद अनावश्यक रूप से न बदलें। मोबाईल गुम होने अथवा चोरी होने पर भी उसी नंबर का सीम पुनः ले लें। यदि नेटवर्क समस्या आये तो आप अपने सीम को दूसरे सर्विस प्रोवाईडर के लिये नंबर को पोर्ट करवा सकते हैं। ठीक इसीप्रकार से यदि आप ईमेल आईडी का पासवर्ड भुल जायें तो रिसेट कर सकते हैं। यदि आप किसी दूसरे के नाम का सीम इस्तेमाल कर रहे हैं तो अपने नाम पर सीम ले लें।

2. कभी भी किसी भी स्थिति में किसी व्यक्ति या संस्था को प्रलोभन या भय में अपना आईडी, पासवर्ड या ओटीपी न दें। खासकर लाटरी लगने के नाम पर या आपके खाता और केवाईसी अपडेट करने के नाम पर आने वाले टेलीफोनिक कॉल पर। अन्यथा आपके खाता का पूरा रकम चोरी हो सकता है।

3. अपने वित्तीय मामलों के एकाउंट जैसे बैंक एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, योनो, यूपीआई, फोन-पे, गुगल-पे, पेटीएम, नेट बैंकिंग लॉगइन-आईडी पासवर्ड का आईडी पासवर्ड और ओटीपी किसी अन्य को न दें।

4. अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे, ईमेल, फेसबुक, ट्वीटर इत्यादि अकाउंट में टू-स्टेप-वेरीफिकेशन इनेबल रखें। ताकि कोई आपका पासवर्ड जान भी ले तो भी आपके मोबाईल में प्राप्त होने वाले ओटीपी के बिना लाग-इन न कर सके।

5. किसी भी व्यक्ति को अपना जन्म दिनांक बताने से भी बचें।

6. अपने आवश्यक दस्तावेजों, जैसे मार्कशीट, सर्टिफिकेट्स, आईडी कार्ड, इत्यादि को अपने मोबाईल में स्कैन करके रख सकते हैं ताकि आवश्यक होने पर उसका प्रयोग कर सकें। सुरक्षा के दृष्टिकोण से आप इसे DigiLocker में रख सकते हैं। आप चाहें तो अपने ईमेल में मेल करके भी रख सकते हैं।

7. बिना ड्रायविंग लाईसेंस के वाहन कदापि न चलायें। अन्यथा आप आकस्मिक स्थिति में एक्सीडेंट होने पर हत्या अथवा हत्या के प्रयास के मामले में जेल जा सकते हैं।

8. आप जिस भी वाहन (बाईक या कार) को चला रहे हों, सुनिश्चित कर लें कि उसका बीमा हो। किसी भी स्थिति में बिना बीमा के वाहन को चलाने से बचें।

9. किसी भी स्थिति में नशे की हालत में वाहन न चलायें। यदि कोई चालक नशे की हालत में हो तो उसके वाहन में भी न बैठें।

10. राजनैतिक और धार्मिक विवादों में पड़नें से बचें। किसी भी स्थिति में इस संबंध में शोसल मीडिया साईट्स में पोस्ट और शेयर न करें।

11. जाति और धर्म आधारित दुर्भावना और बदले की भावना से बचकर रहें। किसी भी स्थिति में इस विषय पर आधारित षडयंत्र के शिकार होने से बचें अन्यथा जेल जाने को तैयार रहिये।

हुलेश्वर प्रसाद जोशी, जिला - नारायणपुर द्वारा जनहित में जारी........

बुधवार, अगस्त 17, 2022

नारायणपुर पुलिस को मिली बड़ी उपलब्धि : पुलिस ने 08 लाख की ईनामी महिला नक्सली सुखमती कुमेटी उर्फ रीमा को किया गिरफ्तार

नारायणपुर पुलिस को मिली बड़ी उपलब्धि : पुलिस ने 08 लाख की ईनामी महिला नक्सली सुखमती कुमेटी उर्फ रीमा को किया गिरफ्तार

श्री सुन्दरराज पी, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज,श्री बालाजी राव सोमावार, पुलिस उप महानिरीक्षक, कांकेर रेंज, उत्तर बस्तर कांकेर, श्री सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, श्री पुष्कर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स नारायणपुर एवं श्री अभिषेक पैकरा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी छोटेडोंगर, श्री विनय साहू, उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी नारायणपुर के निर्देशन में डीआरजी, जिला बल,छसबल,आईटीबीपी द्वारा क्षेत्र में लगातार नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के क्रम में दिनांक-15.08.2022 की रात्रि में थाना ओरछा से जिला बल एवं डीआरजी की संयुक्त पुलिस पार्टी एरिया डॉमिनेशन पर ग्राम कोडोली आदेरबेड़ा, मुसनार, कावानार की ओर निकली थी। दिनांक- 16.08.2022 को गश्त सर्चिंग के दौरान ग्राम कावानार के जंगल में कुछ संदिग्ध महिला-पुरूष पुलिस पार्टी को देखकर लुक-छिप कर भाग रहे थे, जिसे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी किया गया। पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर सर्चिंग करने पर एक संदिग्ध लड़की को पकड़ा गया, अन्य संदिग्ध लोग जंगल पहाड़ी का आड़ लेकर भाग निकले। संदिग्ध लड़की से पूछताछ करने पर अपना नाम सुखमति कुमेटी उर्फ रीमा पिता मंगतु कुमेटी जाति माड़िया निवासी छोटेटोण्डाबेड़ा थाना ओरछा बतायी तथा वर्ष 2018 में टोण्डेबेड़ा मिलिशिया कमाण्डर मनोज द्वारा मिलिशिया में भर्ती किया गया, नक्सली संगठन द्वारा प्रशिक्षण उपरांत पूर्व बस्तर डिविजन के कंपनी नम्बर 06 की सदस्य के रूप में सक्रिय रूप से कार्य कर रही थी।

गिरफ्तार नक्सली सदस्या सुखमती कुमेटी निम्न घटनाओं में शामिल थी-
1- दिनांक-04.03.2020 को सप्ताहिक बाजार ओरछा में प्रधान आरक्षक रामप्रसाद भगत को टंगिया से वार कर घायल करने एवं एक इंसास रायफल लूटरकर ले जाने की घटना।
2- दिनांक-11.11.2020 को ग्राम कड़ेनार, चिकपाल के पास आईईडी लगाकर विस्फोट करने की घटना जिसमें आईटीबीपी का 01 जवान घायल हुआ था।
3- दिनांक-21.05.2021 को अमदईघाटी में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने आईईडी लगाने की घटना।
4- दिनांक-28.05.2021 को चिकपाल पुलिया के पास आईईडी लगाने की घटना।
5- दिनांक-20.07.2021 को अमदईघाटी में मुठभेड़ की घटना जिसमें आईटीबीपी का 01 जवान शहीद एवं 01 जवान घायल हुआ था।

नक्सली कंपनी नम्बर 06 की सदस्य सुखमती कुमेटी उर्फ रीमा के ऊपर राज्य शासन द्वारा पद के अनुसार 08 लाख रूपये का ईनाम घोषित है। सुखमती कुमेटी उर्फ रीमा के द्वारा घटना में शामिल होना स्वीकार करने पर थाना ओरछा एवं छोटेडोंगर के अपराध में दिनांक-16.08.2022 की शाम को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष आज पेश किया गया है।

सोमवार, अगस्त 15, 2022

नारायणपुर के युवाओं में जोश और उत्साह का माहौल, आज़ादी की जश्न के साथ पुलिस भर्ती में नियुक्ति से हुए ख़ुश युवक - आईपीएस श्री सदानंद कुमार ने 295 युवाओं को आरक्षक बनाने जारी किया अंतिम चयन सूची


नारायणपुर के युवाओं में जोश और उत्साह का माहौल, आज़ादी की जश्न के साथ पुलिस भर्ती में नियुक्ति से हुए ख़ुश युवक - आईपीएस श्री सदानंद कुमार ने 295 युवाओं को आरक्षक बनाने जारी किया अंतिम चयन सूची  
आज आजादी की अमृत महोत्सव के अवसर पर आईपीएस श्री सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर ने बस्तर फाइटर आरक्षक भर्ती के तहत 295 पात्र अभ्यर्थियों के लिए जारी किया अंतिम चयन सूची

आज दिनाँक 15/08/2022 को 75वीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आईपीएस श्री सदानंद कुमार पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर द्वारा बस्तर फाइटर आरक्षक भर्ती प्रक्रिया 2021-22 के तहत भर्ती की अंतिम चयन सूची जारी की गई है। उक्त भर्ती प्रक्रिया के तहत जिले के 295 युवक युवतियों को नौकरी मिली है, वहीं अनुसूचित जाति के 05 पद योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने से रिक्त हैं।

बस्तर फाइटर आरक्षक भर्ती हेतु चयनित 295 अभ्यर्थियों में अनारक्षित (पुरुष) - 23, अनारक्षित (महिला) - 10, अन्य पिछड़ा वर्ग (पुरुष) - 29, अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला) - 13, अनुसूचित जाति (पुरूष) - 2, अनुसूचित जाति (महिला) - 4, अनुसूचित जनजाति (पुरुष) - 149 और अनुसूचित जनजाति (महिला) के 64 अभ्यर्थियों नियुक्ति के लिए पात्र हैं।

 
 
 

स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण के बाद जब स्थानीय सोशल मीडिया ग्रुप में चयन सूची वायरल हुई तो लिस्ट में अपना नाम देखकर युवाओं में हर्ष का माहौल बन गया। आज़ादी का अमृत महोत्सव वास्तव में इन युवाओं के लिए भी अमृत बनकर बरसी है।

चिकित्सा परीक्षण, सत्यापन एवं ज्वाइनिंग से संबंधित दिशानिर्देश शीघ्र जारी किए जाएँगे।

उप निरीक्षक भर्ती; टेस्ट सीरीज - 04


उप निरीक्षक भर्ती; टेस्ट सीरीज - 04

@ केंद्र सरकार और राज्य सरकार की सरकारी नौकरी के लिए छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति से संबंधित सबसे बेहतरीन टेस्ट सीरीज

@ उप निरीक्षक संवर्ग भर्ती, लोक सेवा आयोग और व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए समान रूप से उपयोगी टेस्ट

रविवार, अगस्त 14, 2022

नारायणपुर पुलिस द्वारा आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर “हमर तिरंगा” अभियान के तहत शहीदों को याद कर शहीद परिवारों को किया गया सम्मानित


नारायणपुर पुलिस द्वारा आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर “हमर तिरंगा” अभियान के तहत शहीदों को याद कर शहीद परिवारों को किया गया सम्मानित

शहीदों के जयकारे और देशभक्ति गीतों से गुंजायमान हुआ नारायणपुर शहर



नारायणपुर पुलिस द्वारा देश की सुरक्षा एवं छत्तीसगढ़ राज्य की आंतरिक सुरक्षा में कर्तव्य के दौरान अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर शहीद जवानों के अतुलनीय योगदान को याद करते हुए दिनाँक 13.08.2022 के सायंकाल बालक हाई स्कूल मैदान (परेड़ ग्राउण्ड), नारायणपुर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान अतिथिगण एवं शहीद परिजनों की गरिमामय उपस्थिति में शहीदों के प्रतीक चिन्ह में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुभारंभ करते हुए बालिका दल द्वारा राज्यगीत का गायन किया गया। राज्यगीत गायन के पश्चात् देश की आंतरिक सुरक्षा के लिये अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को याद करते हुए उनके योगदान को रेखांकित किया गया। तत्पश्चात् अतिथिगण द्वारा शहीद परिवार को उपहार प्रदान किया गया तथा छात्र, छात्राओं और स्थानीय युवा कलाकारों द्वारा शहीदों के सम्मान में दर्जनों देशभक्ति गीत का गायन एवं देशभक्ति गीतों में समूह नृत्य का अभिनय किया गया। मुख्यअतिथि द्वारा सम्मान समारोह में सम्मिमित कलाकारों को सर्टिफिकेट, मोमेंटों एवं उपहार प्रदान कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।


नारायणपुर पुलिस द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यअतिथि - श्रीमती श्याम बती नेताम (अध्यक्ष, जिला पंचायत नारायणपुर), श्री देवनाथ उसेण्डी (उपाध्यक्ष, जिला पंचायत नारायणपुर), श्रीमती सुनीता मांझी (अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, नारायणपुर), श्री पंडीराम वडडे (अध्यक्ष, जनपद पंचायत, नारायणपुर), भापुसे श्री सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक, जिला नारायणपुर), आईपीएस श्री जितेंद्र शुक्ला (सेनानी, 16वी वाहिनी छसबल, नारायणपुर), आईएएस श्री देवेश ध्रुव (सीईओ, जिला पंचायत नारायणपुर), श्री समर बहादूर सिंह (सेनानी, 29वीं बटालियन आईटीबीपी, मुख्यालय कोण्डागांव), श्री भानू प्रताप सिंह (सेनानी, 45वीं बटालियन आईटीबीपी जेलबाड़ी), श्री आनंद कुमार (उप सेनानी, 53वीं बटालियन आईटीबीपी जेलबाड़ी), सहित जिले के राजपत्रित एवं अराजपत्रित अधिकारी/कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, मीडियाकर्मी/पत्रकारगण और स्कूली बच्चों सहित हजारों की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Related Images:













गुरुवार, अगस्त 11, 2022

रक्षाबंधन की शुभकामना संदेश - आप से निवेदन है कि आप इसे अपने भाई-बहन को जरूर शेयर करें।


आप जम्मो भाई-बहिनी मन ल रक्षा बंधन के हार्दिक बधाई अऊ शुभकामना।

सबले पहिली मोर जम्मों बहिनी मन के प्रेम, सद्भावना और शुभकामना के लिए मैं उँखर चिरऋणी रईहूँ। मोर जम्मों बहिनी मन ल अशेष आशीर्वाद.... ओहु जम्मो नोनी मन ल घलो आशीर्वाद जिखर कोनो भाई नई हे, जेन बहिनी मन मोला अपन भाई मानके मोर व्हाट्सएप नम्बर 9826164156 म राखी के फोटू भेजहिं, ओहु ल मैं स्वीकार करहुँ। भाई के रूप म उँखरों जीवन पर्यंत मार्गदर्शन करत रईहुँ।

⭕ गुरु घासीदास ने कहा है "कोई दिन तिथि अऊ बेरा ह शुभ या अशुभ मुहूर्त नई होवय।" 

📢📢 रक्षाबंधन ह बहिनी के प्रेम अऊ विश्वास के प्रतीक आय। मोर बहिनी होवव आपमन शुभ मुहूर्त के चक्कर म मत परहौ प्रकृति ह तुँहर आदेश अऊ विश्वास के पूरा-पूरा पालन और सम्मान जरूर करहि। वोमन शुभ अशुभ, ग्रह दोष अऊ कुंडली के नाव म अफवाह फईलाके तुँहला लूट लेहिं।

एक निवेदन 
यदि आप असल में रक्षाबंधन मना रहे हैं और रक्षाबंधन की महत्ता को समझ रहे हैं तो आपसे अनुरोध है कि, आप आज से ही जीवनपर्यन्त शाकाहार रहने की प्रतिज्ञा लें। क्योंकि आप जिन्हें माँस के रूप खा रहे हैं और जिनकी हत्या कर रहे हैं या आपके खाने के लिये कोई अन्य हत्या कर रहा है वह (बकरा, मुर्गा, मछली, इत्यादि) भी किसी का भाई और किसी की बहन है। यदि आप किसी की हत्या कर रहे हैं या किसी के मरने से खुश हैं तो आप कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि आपके भाई और आपकी बहन दीर्घायु जीवन की स्वामी हो।  

हुलेश्वर जोशी "अबुझमाड़िया'
नारायणपुर

मंगलवार, अगस्त 09, 2022

पोदला उरस्कना “पौधारोपण” अभियान – 2022 का समापन; शहीद श्री जयलाल उईके के स्मारक और कट्टापाल स्कूल में आईपीएस सदानंद कुमार ने जवानों के साथ मिलकर किया पौधारोपण


पोदला उरस्कना “पौधारोपण” अभियान – 2022 का समापन; शहीद श्री जयलाल उईके के स्मारक और कट्टापाल स्कूल में आईपीएस सदानंद कुमार ने जवानों के साथ मिलकर किया पौधारोपण

पोदला उरस्कना “पौधारोपण” अभियान के तहत नारायणपुर पुलिस के जवानों नें शहीद परिवारों और नक्सल पीड़ित परिवारों के साथ मिलकर रोपे फलदार पौधे

आईपीएस श्री सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर ने शहीद श्री जयलाल उईके के स्मारक और उनके गृह ग्राम स्थित स्कूल परिसर में आज दिनाँक 09-08-2022 को शहीद परिवार, नक्सल पीड़ित परिवार और जवानों के साथ मिलकर पौधारोपण करते हुए पोदला उरस्कना “पौधारोपण” अभियान – 2022 का समापन किया। यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि आईपीएस श्री सुंदरराज पी. (पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज) के मार्गदर्शन में आईपीएस श्री सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर) के निर्देशानुसार पोदला उरस्कना “पौधारोपण” अभियान-2022 के तहत जिला नारायणपुर के समस्त थाना, कैम्प और पुलिस कार्यालयों में दिनाँक 28-07-2022 से दिनाँक 09-08-2022 तक आवला, आम, अमरूद, नीबू, कटहल, मुनगा, काजू और करंज इत्यादि के लगभग 3000 पौधे रोपे गए हैं।


शहीद श्री जयलाल उईके दिनाँक 23-03-2021 को देश की सुरक्षा और शांति के लिए कैम्प कडेनार एवं मदोड़ा के मध्य जंगल में नक्सलियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। पौधारोपण के पूर्व आईपीएस श्री सदानंद कुमार ने शहीद परिवार से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना और शहीद श्री जयलाल उईके के योगदान की प्रशंसा करते हुए शहीद परिवारों को आश्वासन दिया कि नारायणपुर पुलिस शहीद परिवारों के हर दुख सुख में उनके साथ खड़ा है किसी भी प्रकार के जरूरत में शहीद परिवार नारायणपुर पुलिस से सहयोग प्राप्त कर सकती है।

शहीद श्री जयलाल उईके के स्मारक और उनके गृह ग्राम स्थित स्कूल में पौधारोपण के साथ ही नारायणपुर पुलिस द्वारा शांतिनगर पुलिस कैम्प में शहीद परिवारों और नक्सल पीड़ित परिवारों के साथ मिलकर लगभग 100 फलदार पौधे रोपे हैं।


पौधारोपण के दौरान डीएसपी श्री विनय साहू, डीएसपी श्री लौकेश बंसल और आरआई श्री दीपक साव सहित शहीद श्री जयलाल उइके के परिवार और जिले के शहीद परिवार, नक्सल पीड़ित परिवार, डीआरजी और जिला बल के जवान सहित सैकड़ों ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Related Post 

रविवार, अगस्त 07, 2022

प्रश्नपत्र : ऑनलाइन साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता परीक्षा – 2022


प्रश्नपत्र : ऑनलाइन साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता परीक्षा – 2022
दिनाँक : 07 अगस्त 2022 
यह ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा "छत्तीसगढ़ सोसाइटी फॉर स्कूल एंड प्रोफेशनल एजुकेशन, रायपुर" और ब्लॉग www.thebharat.co.in के संयुक्त तत्वावधान में वरिष्ठ समाज सेवक, लेखक और विचारक श्री हुलेश्वर जोशी के विशेष मार्गदर्शन में आयोजित है।

आवश्यक दिशा निर्देश :
# कृपया ऑनलाइन साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता परीक्षा – 2022 में हिस्सा लेने के लिए नीचे दिए गए खाली स्थान मे उचित आवश्यक और सही जानकारी भरें उसके बाद प्रश्नों मे उचित विकल्पों का चुनाव करें। सभी विकल्पों का चुनाव करने के बाद अंत में सबमिट बटन को प्रेस करें।

# यदि आप एक भी प्रश्न के लिए उचित विकल्प का चुनाव नहीं करेंगे तो आपका प्रश्नपत्र सबमिट नहीं होगा।

# सबमिट करने पर आपके मोबाईल अथवा कंप्यूटर की स्क्रीन ब्लैंक हो जाएगी तो घबराना नहीं है बल्कि बिना रिफ्रेस किए स्क्रीन को ड्रेग करते हुए ऊपर की ओर जाना है जिससे आपको व्यू स्कोर का ऑप्शन डिस्प्ले होगा जिसे क्लिक करने से आपको प्राप्त अंक की जानकारी और सही उत्तर मिल जाएंगे ।

# किसी भी प्रकार की समस्या के लिए संयोजक श्री हुलेश्वर जोशी से 9826164156 में कॉल करके समाधान पा सकते हैं।


शुक्रवार, अगस्त 05, 2022

नारायणपुर पुलिस की उपलब्धि; बीडीएस टीम ने 10-10 किलो वजनी 02 नग जिन्दा क्लेमोर पाईप बम रिकवर करके किया नष्ट


नारायणपुर पुलिस की उपलब्धि; बीडीएस टीम ने 10-10 किलो वजनी 02 नग जिन्दा क्लेमोर पाईप बम रिकवर करके किया नष्ट

आईपीएस श्री सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर एवं आईपीएस श्री पुष्कर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑप्स) के निर्देशानुसार आज दिनांक 05.08.2022 के प्रातः 09.00 बजे निरीक्षक श्री आकाश मसीह के हमराह में जिला पुलिस बल एवं आईटीबीपी की संयुक्त पार्टी आर.ओ.पी. एवं रोड डिमाईनिंग ड्यूटी हेतु थाना कोहकामेटा से ग्राम कुंदला की ओर रवाना किया गया था। थाना कोहकामेटा से 1.5 किमी. उत्तर पश्चिम दिशा में सड़क किनारे टेकरी के पास ग्राम कोहकामेटा में संदिग्ध अवस्था में कपड़े के नीचे कुछ सामान रखा हुआ दिखा, जिसे जवानों द्वारा चिन्हांकित कर इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार को दी गई, सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एसपी श्री सदानंद कुमार ने बीडीएस टीम को मौके पर रवाना किया। निर्देश प्राप्त कर बीडीएस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और चिन्हांकित स्थल से 02 नग जिन्दा क्लेमोर पाईप बम बरामद किया जिसका वजन लगभग 10-10 किलो था। इसके साथ लगभग 10 मीटर लुज वॉयर व बॉस का बना 01 नग स्वीच भी बरामद किया तथा पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के निर्देशानुसार मौके पर ही नष्ट किया गया।



सोमवार, अगस्त 01, 2022

Online Basic GK Test (English)



Online Basic GK Test For Primary School Students. Click Here for Join Online GK Test Examination
Dated : 1 Aug 2022

आईईडी विस्फोट कर प्लाटून कमांडर शहीद श्री पोलिकार्य तिग्गा को शहीद करने वाला करेलघाटी दलम के सक्रिय नक्सली सदस्य सुदराम सलाम को नारायणपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार


15 वर्षों से फरार तथा 8 नक्सल अपराध में शामिल सक्रिय नक्सली सुदराम सलाम को नारायणपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

आईपीएस श्री सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर एवं आईपीएस श्री पुष्कर शर्मा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑप्स, नारायणपुर) के निर्देशानुसार नारायणपुर पुलिस ने आज दिनाँक 01.08.2022 को थाना नारायणपुर के भिन्न भिन्न 8 नक्सल अपराधों में शामिल रहे करेलघाटी दलम के सक्रिय नक्सली सदस्य सुदराम सलाम, पिता दसरू राम सलाम, उम्र 45 वर्ष, निवासी- करमरी थाना फरसगांव, जिला नारायणपुर को उसके गृहग्राम करमरी से गिरफ्तार किया है। मुखबीर से सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आईपीएस सदानंद कुमार ने उप निरीक्षक श्री मुकेश्वर ध्रुव के नेतृत्व में डीआरजी पार्टी निकाली थी। सक्रिय नक्सली सुदराम सलाम विगत 20 वर्षों से करेलघाटी दलम में सक्रिय रहकर पुलिस, सुरक्षा बलों के जानमाल और शासकीय संपत्तियों को नुकसान पहुचाने के लिए आईईडी लगाने का कार्य करता था। नक्सली सदस्य सुदराम सलाम के खिलाफ थाना नारायणपुर में 8 अपराधों में एफआईआर पंजीबद्ध है, जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया है।

नक्सली सुदराम सलाम बकुलवाही नाला के पास हुए आईईडी विस्फोट की घटना में भी शामिल था, जिसमे प्लाटून कमांडर शहीद श्री पोलिकार्य तिग्गा, 11वी बटालियन छसबल, कैम्प कुकड़ाझोर शहीद हुए थे।


अपराधों का विवरण :
थाना नारायणपुर के इन 08 नक्सल अपराधों में शामिल था सुदराम सलाम (01) अपराध क्रमांक 32/2008 धारा 341 आईपीसी, 4,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम (02) अपराध क्रमांक 33/2008 धारा 427 आईपीसी, 3,4 लोक क्षति निवारण अधिनियम (03) अपराध क्रमांक 40/2008 धारा 302, 307 आईपीसी, 4,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम (04) अपराध क्रमांक 44/2008 धारा 4,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम (05) अपराध क्रमांक 55/2008 धारा 341, 307, 395 आईपीसी, 25, 27 आर्म्स एक्ट (06) अपराध क्रमांक 66/2008 धारा 307 आईपीसी, 4,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम (07) अपराध क्रमांक 70/2008 धारा 4,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं (08) अपराध क्रमांक 73/2008 धारा 147, 148, 149, 307 आईपीसी, 25, 27 आर्म्स एक्ट 3,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम

उप निरीक्षक भर्ती; टेस्ट सीरीज - 03


उप निरीक्षक भर्ती; टेस्ट सीरीज - 03

@ केंद्र सरकार और राज्य सरकार की सरकारी नौकरी के लिए सबसे बेहतरीन टेस्ट सीरीज

@ उप निरीक्षक संवर्ग भर्ती, लोक सेवा आयोग और व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए समान रूप से उपयोगी टेस्ट




महत्वपूर्ण एवं भाग्यशाली फ़ॉलोअर की फोटो


Recent Information and Article

Satnam Dharm (सतनाम धर्म)

Durgmaya Educational Foundation


Must read this information and article in Last 30 Day's

पुलिस एवं सशस्त्र बल की पाठशाला

World Electro Homeopathy Farmacy


WWW.THEBHARAT.CO.IN

Important Notice :

यह वेबसाइट /ब्लॉग भारतीय संविधान की अनुच्छेद १९ (१) क - अभिव्यक्ति की आजादी के तहत सोशल मीडिया के रूप में तैयार की गयी है।
यह वेबसाईड एक ब्लाॅग है, इसे समाचार आधारित वेबपोर्टल न समझें।
इस ब्लाॅग में कोई भी लेखक/कवि/व्यक्ति अपनी मौलिक रचना और किताब निःशुल्क प्रकाशित करवा सकता है। इस ब्लाॅग के माध्यम से हम शैक्षणिक, समाजिक और धार्मिक जागरूकता लाने तथा वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए प्रयासरत् हैं। लेखनीय और संपादकीय त्रूटियों के लिए मै क्षमाप्रार्थी हूं। - श्रीमती विधि हुलेश्वर जोशी

Blog Archive

मार्च २०१७ से अब तक की सर्वाधिक वायरल सूचनाएँ और आलेख