बस्तर फाईटर्स आरक्षक भर्ती प्रकिया वर्ष 2021-22 के तहत जिला - नारायणपुर ने पात्र अभ्यिार्थियों की रोजनंबर जारी किया है।
कब होगी साक्षात्कार
बस्तर फाईटर्स आरक्षक भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2021-22 अंतर्गत कुल 608 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार दिनांक 01.08.2022 से 08.08.2022 तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय, नारायणपुर में दो पालीयों में प्रथम पाली समय प्रातः 08.00 बजे से एवं द्वितीय पाली समय दोपहर 01.00 बजे से ली जावेगी ।साक्षात्कार हेतु तिथिवार रोलनंबर पीडीएफ फ़ाइल में दी गई है। लिस्ट देखने के लिये यहां क्लिक करें।
प्रवेशपत्र यहां से प्राप्त करें
साक्षात्कार हेतु अभ्यथियों को पुनः प्रवेश पत्र का वितरण दिनांक 26.07.2022 से 30.07.2022 तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय, नारायणपुर में कार्यालयीन समय में प्रातः 10.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक किया जावेगा।
Dhansu
जवाब देंहटाएं