आरक्षक बस्तर फाईटर्स भर्ती : दिनाँक 26-07-2022 से 03-08-2022 तक होगी इंटरव्यू, लिखित परीक्षा का मॉडल उत्तर जारी; आईपीएस श्री सदानंद कुमार पुलिस अधीक्षक नारायणपुर ने अभ्यर्थियों से किया अपील - बस्तर फाईटर्स भर्ती पूर्णतः पारदर्शी प्रक्रियाओं के तहत सम्पन्न हो रही है, अफवाहों और दलालों से बचें
जिला नारायणपुर में बस्तर फाईटर्स आरक्षक भर्ती प्रक्रिया 2021-22 के तहत दिनाँक 26-07-2022 से 03-08-2022 तक 20 अंकों के लिए इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बस्तर फाईटर्स आरक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत दिनांक 09-05-2022 से 27-05-2022 तक जिला नारायणपुर के अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की छानबीन, शारीरिक माप तौल एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा ली गई तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा में योग्य पाये गये 611 उम्मीदवारों का 50 अंकों के लिए दिनांक 17-07-2022 को लिखित परीक्षा ली गई है। बस्तर फाईटर्स आरक्षक भर्ती, लिखित परीक्षा प्रश्न पत्र का मॉडल उत्तर (Model Answer Key) अभ्यर्थियों की जानकारी एवं अवलोकन हेतु सार्वजनिक की जा रही है। यदि किसी अभ्यर्थी को Model Answer में दावा-आपत्ति हो, तो दिनांक 22.07.2022 के सायं 05.00 बजे तक कार्यालय पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर में आवेदन पत्र दे सकते हैं। दावा आपत्ति के निराकरण उपरांत, लिखित परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा में कुल प्राप्तांको के आधार पर मेरिट सूची तैयार किया जाकर पात्र उम्मीदवारों का दिनांक 26-07-2022 से 03-08-2022 तक 20 अंक के लिए साक्षात्कार लिया जावेगा। इंटरव्यू के लिए पात्र उम्मीदवारों के लिए तिथि वार रोल नंबर पृथक से जारी किए जायेंगे।
आईपीएस श्री सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर ने अभ्यर्थियों से अपील किया कि बस्तर फाईटर्स भर्ती पूर्णतः पारदर्शी प्रक्रियाओं के तहत सम्पन्न हो रही है, भर्ती के संबंध में किसी भी प्रकार की अफवाहों और दलालों से बचें। यदि कोई व्यक्ति या दलाल भर्ती के संबंध में पैसे की मांग करता है अथवा भर्ती करवाने हेतु आश्वासन देता है, तो इसकी सूचना हमारे हेल्पलाइन नंबर 94791-91697 में सुश्री उन्नति ठाकुर (डीएसपी) अथवा पुलिस कन्ट्रोल रूम के टेलीफोन नंबर 07781-252909 में जरूर दें, ताकि ऐसे ठगबाजों के खिलाफ कार्यवाही की जा सके।
लिखित परीक्षा प्रश्न पत्र का मॉडल उत्तर (Model Answer Key)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें