🟥 बस्तर फाईटर्स आरक्षक भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2021-22 🟥
⭕ जिला - नारायणपुर
⭕ लिखित परीक्षा दिनांक 17 जुलाई 2022
// आवश्यक दिशा-निर्देश //
🟨 बस्तर फाईटर्स आरक्षक भर्ती हेतु लिखित परीक्षा दिनांक 17 जुलाई 2022 को प्रातः 10.00 बजे से 12.00 बजे तक निर्धारित परीक्षा केन्द्र (स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नारायणपुर) में आयोजित की जायेगी।
🟨 परीक्षा दिनांक 17 जुलाई 2022 को प्रातः 08.00 बजे से अभ्यर्थियों की प्रवेश पत्र की जांच तथा बायोमेट्रिक परीक्षण के बाद ही परीक्षा हेतु प्रवेश दिया जाएगा।
🟨 लिखित परीक्षा हेतु निर्धारित समय के बाद उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी को परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नही दी जावेगी।
🟨 लिखित परीक्षा का आयोजन O.M. R. उत्तर पुस्तिका प्रणाली के तहत होगा।
🟨 अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में उपलब्ध कराये गये O.M.R. उत्तर पुस्तिका 3 प्रति में होगा, जिसकी 2 प्रति परीक्षा उपरांत परीक्षा केन्द्र में पर्यवेक्षक के पास जमा होगी तथा 1 प्रति अभ्यर्थी अपने साथ ले जा सकेंगे।
🟨 लिखित परीक्षा कुल 50 अंक के होंगे, प्रश्न पत्र में 50 प्रश्न पूछे जायेंगे, प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर के लिए 01 अंक प्राप्त होगा।
🟨 लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ (विकल्प) प्रकार का रहेगा, प्रत्येक प्रश्न के 4 विकल्प होगा जिसमें अभ्यर्थी द्वारा सही विकल्प पर O.M.R. शीट में गोला भरना होगा ।
🟨 ओ. एम. आर. शीट में सभी प्रविष्टि काला बॉल प्वाइंट पेन से ही की जायेगी, जिसके लिए अभ्यर्थी अनिवार्य रूप से काला बॉल प्वाइंट पेन लेकर आयेंगे।
🟨 अभ्यर्थी ध्यान देवें कि प्रवेश पत्र एवं O.M.R. उत्तर पुस्तिका के बार कोड / क्यू आर कोड एवं अन्य जानकारी को विरूपित अथवा छेड़छाड़ ना करें।
🟨 पररूप धारण व धोखाधड़ी आई.पी.सी. की धारा 419, 420, 468 एवं 471 के तहत दंडनीय है जिसमें 07 वर्ष सजा अथवा अर्थदंड अथवा दोनों का प्रावधान है। लिखित परीक्षा में किसी प्रकार का कदाचार करते हुये पाए जाने से दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
🟨 बस्तर फाईटर्स आरक्षक भर्ती हेतु लिखित परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए डीएसपी सुश्री उन्नति ठाकुर से हेल्प लाईन नंबर 9479191697 में संपर्क किया जा सकता है।
आदेशानुसार
पुलिस अधीक्षक
जिला - नारायणपुर
मो. 9479194200
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें