"जीवन बचाओ मुहिम"

हत्यारा और मांसाहार नहीं बल्कि जीवों की रक्षा करने वाला बनो।


शनिवार, जुलाई 30, 2022

जिला नारायणपुर में बस्तर फाईटर्स आरक्षक भर्ती की साक्षात्कार 1 अगस्त 2022 से - दो पालियों में होगी साक्षात्कार



बस्तर फाईटर्स आरक्षक भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2021-22 अंतर्गत कुल 608 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार दिनाँक 01.08.2022 से 08.08.2022 तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय, नारायणपुर में दो पालीयों में प्रथम पाली समय प्रातः 08.00 बजे से एवं द्वितीय पाली समय दोपहर 01.00 बजे से ली जावेगी।


# प्रवेश पत्र, आधारकार्ड तथा बोनस अंक से संबंधित सर्टिफिकेट साथ में लायें।
# आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आने जाने के लिए बस का किराया दिया जाएगा।

गुरुवार, जुलाई 28, 2022

हरेली पर्व के पावन अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया पोदला उरस्कना “पौधारोपण” अभियान-2022 की आज शुभारंभ; केन्द्रीय बलों के अधिकारियों सहित जिले के जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक हुए शामिल


हरेली पर्व के पावन अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया पोदला उरस्कना “पौधारोपण” अभियान-2022 की आज शुभारंभ; केन्द्रीय बलों के अधिकारियों सहित जिले के जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक हुए शामिल

हरेली पर्व के पावन अवसर पर नारायणपुर पुलिस द्वारा पोदला उरस्कना “पौधारोपण” अभियान-2022 के तहत आज दिनाँक 28.07.2022 को सघन पौधारोपण अभियान का नयापारा पुलिस आवासीय परिसर में शुभारंभ किया गया है। आईपीएस श्री सुंदरराज पी. (पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज) के मार्गदर्शन में आईपीएस श्री सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर) के निर्देशानुसार पोदला उरस्कना “पौधारोपण” अभियान-2022 के तहत जिला नारायणपुर के समस्त थाना, कैम्प और पुलिस कार्यालयों में दिनाँक 28-07-2022 से दिनाँक 09-08-2022 तक आवला, आम, अमरूद, नीबू, कटहल, मुनगा, काजू और करंज इत्यादि के लगभग 3000 पौधारोपण किया जाएगा।

पोदला उरस्कना “पौधारोपण” अभियान-2022 की शुभारंभ के दौरान सर्वप्रथम नयापारा पुलिस आवासीय परिसर में जिले के जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों, जवानों, पुलिस परिवार और शहीद परिवारों की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र में माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर राज्यगीत का गायन किया गया। तत्पश्चात जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों द्वारा पौधारोपण किया गया। अंत में आईपीएस श्री सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर ने जिलावासियों को हरेली की बधाई देते हुए लोगों से अपील किया कि “हमें वृक्षों से ही प्राणवायु (आक्सीजन) मिलती है, अतः आपसे अनुरोध है आप जहाँ भी रहें नियमित रूप से पौधारोपण करते रहें। अपने आँगन, बाड़ी और खेत के मेढ़ों पर अनिवार्य रूप से फलदार वृक्ष लगायें, ताकि आपके पारिवारिक जरूरतों के अलावा आपको आर्थिक लाभ और सबके लिए प्राणवायु मिल सके।

पोदला उरस्कना “पौधारोपण” अभियान-2022 के शुभारंभ के दौरान मुख्यतिथि- श्रीमती श्याम बती नेताम (अध्यक्ष, जिला पंचायत नारायणपुर) विशिष्ट अतिथि- श्री देवनाथ उसेण्डी (उपाध्यक्ष, जिला पंचायत नारायणपुर) और विशेष अतिथि- श्रीमती सुनीता मांझी (अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, नारायणपुर), श्री पंडीराम वडडे (जनपद अध्यक्ष, नारायणपुर), श्री देवेश ध्रुव (सीईओ, जिला पंचायत नारायणपुर), आईपीएस श्री पुष्कर शर्मा, श्री भानू प्रताप सिंह, (सेनानी, 45वीं बटालियन आईटीबीपी जेलबाड़ी), श्री अमित भाटी (सेनानी, 53वीं बटालियन आईटीबीपी जेलबाड़ी), सहित जिले के राजपत्रित अधिकारी, पत्रकार, शहीद परिवार, पुलिस जवान और सैकड़ों की संख्या में पुलिस परिवार मौजूद रहे।

Related Images:







बुधवार, जुलाई 27, 2022

सामान्य ज्ञान परीक्षा - 2022


यह परीक्षा छत्तीसगढ़ राज्य में अध्ययनरत कक्षा 1 से 5 के छात्रों के लिए सामान्य ज्ञान परीक्षण हेतु आयोजित किया जा रहा है। परीक्षा में भाग लेने के लिए यहाँ क्लिक करें  
Dated : 27 जुलाई 2022 

बस्तर फाईटर्स आरक्षक भर्ती के अंतर्गत दिनाँक 01.08.2022 से 08.08.2022 तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय, नारायणपुर में दो पालियों में होगी इंटरव्यू

बस्तर फाईटर्स आरक्षक भर्ती के अंतर्गत दिनाँक 01.08.2022 से 08.08.2022 तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय, नारायणपुर में दो पालियों में होगी इंटरव्यू

बस्तर फाईटर्स आरक्षक भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2021-22 अंतर्गत कुल 608 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार दिनांक 01.08.2022 से 08.08.2022 तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय, नारायणपुर में दो पालियों में, प्रथम पाली - प्रातः 09ः00 बजे से दोपहर 01ः00 बजे तक (रिपोर्टिंग समय- प्रातः 08ः00 बजे) एवं द्वितीय पाली दोपहर 02ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक (रिपोर्टिंग समय - दोपहर 01ः00 बजे) होगी। साक्षात्कार हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय, नारायणपुर में प्रवेश पत्र का वितरण दिनांक 26.07.2022 से 30.07.2022 तक प्रातः 10.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक किया जा रहा है |

मंगलवार, जुलाई 26, 2022

आईईडी ब्लास्ट की घटनाएँ होंगी नियंत्रित, आईपीएस श्री सदानंद कुमार ने किया अत्याधुनिक उपकरणों के साथ बीडीएस के उन्नत टीम का गठन


आईईडी ब्लास्ट की घटनाएँ होंगी नियंत्रित, आईपीएस श्री सदानंद कुमार ने किया अत्याधुनिक उपकरणों के साथ बीडीएस के उन्नत टीम का गठन

आज दिनाँक 26.07.2022 को आईपीएस श्री सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर द्वारा जिला नारायणपुर में अत्याधुनिक उपकरणों के साथ जिला नारायणपुर में अतिरिक्त बीडीएस टीम का गठन किया गया है। श्री सदानंद कुमार की गरिमामय उपस्थिति में आज रक्षित केन्द्र में बीडीएस टीम के जवानों द्वारा डेमोस्ट्रेशन किया गया, जिसमें डेमो आईईडी सर्च, रिकवरी एवं डिफ्यूज की कार्यवाही की गई। इस दौरान स्नेपर डॉग के माध्यम से भी आईईडी रिकवर की कार्यवाही की गई तथा जवानों द्वारा बम्ब शूट पहनकर आईईडी को डिफ्यूज किया गया। डेमोस्ट्रेशन के पूर्व पुलिस अधीक्षक ने जवानों से बीडीएस उपकरणों के नाम और उपयोग की संक्षिप्त जानकारी हासिल कर एक्सपर्ट टिप्स भी दिये। बीडीएस टीम के जवानों द्वारा किये डेमोस्ट्रेशन का प्रसंशा करते हुए श्री सदानंद कुमार ने जवानों को नगद ईनाम देने की बात कही। हॉल ही में आईईडी ब्लास्ट की घटनाओं को नियंत्रित करने के उद्देश्य से जिला नारायणपुर के नक्सल क्षेत्रों में तैनात जवानों को रक्षित केन्द्र, नारायणपुर में बीडीएस का विशेष एक्सपर्ट प्रशिक्षण प्रदान किया गया था।


बीडीएस डेमोस्ट्रेशन के दौरान आरआई श्री दीपक साव, लाईन ऑफिसर श्री नीलकमल दिवाकर एवं बीडीएस प्रभारी श्री राजेष ठाकूर एवं बीडीएस टीम के लगभग 35 से अधिक जवान मौजूद रहे।

सोमवार, जुलाई 25, 2022

जानें कब होगी आपकी इंटरव्यू, बस्तर फाईटर्स आरक्षक भर्ती की रोलनंबर जारी

जानें कब होगी आपकी इंटरव्यू, बस्तर फाईटर्स आरक्षक भर्ती की रोलनंबर जारी 

बस्तर फाईटर्स आरक्षक भर्ती प्रकिया वर्ष 2021-22 के तहत जिला - नारायणपुर ने पात्र अभ्यिार्थियों की रोजनंबर जारी किया है। 

कब होगी साक्षात्कार 
बस्तर फाईटर्स आरक्षक भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2021-22 अंतर्गत कुल 608 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार दिनांक 01.08.2022 से 08.08.2022 तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय, नारायणपुर में दो पालीयों में प्रथम पाली समय प्रातः 08.00 बजे से एवं द्वितीय पाली समय दोपहर 01.00 बजे से ली जावेगी ।साक्षात्कार हेतु तिथिवार रोलनंबर पीडीएफ फ़ाइल में दी गई है। लिस्ट देखने के लिये यहां क्लिक करें।


प्रवेशपत्र यहां से प्राप्त करें 
साक्षात्कार हेतु अभ्यथियों को पुनः प्रवेश पत्र का वितरण दिनांक 26.07.2022 से 30.07.2022 तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय, नारायणपुर में कार्यालयीन समय में प्रातः 10.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक किया जावेगा।

मंगलवार, जुलाई 19, 2022

आरक्षक बस्तर फाईटर्स भर्ती : दिनाँक 26-07-2022 से 03-08-2022 तक होगी इंटरव्यू, लिखित परीक्षा का मॉडल उत्तर जारी; आईपीएस श्री सदानंद कुमार पुलिस अधीक्षक नारायणपुर ने अभ्यर्थियों से किया अपील - बस्तर फाईटर्स भर्ती पूर्णतः पारदर्शी प्रक्रियाओं के तहत सम्पन्न हो रही है, अफवाहों और दलालों से बचें


आरक्षक बस्तर फाईटर्स भर्ती : दिनाँक 26-07-2022 से 03-08-2022 तक होगी इंटरव्यू, लिखित परीक्षा का मॉडल उत्तर जारी; आईपीएस श्री सदानंद कुमार पुलिस अधीक्षक नारायणपुर ने अभ्यर्थियों से किया अपील - बस्तर फाईटर्स भर्ती पूर्णतः पारदर्शी प्रक्रियाओं के तहत सम्पन्न हो रही है, अफवाहों और दलालों से बचें

जिला नारायणपुर में बस्तर फाईटर्स आरक्षक भर्ती प्रक्रिया 2021-22 के तहत दिनाँक 26-07-2022 से 03-08-2022 तक 20 अंकों के लिए इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बस्तर फाईटर्स आरक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत दिनांक 09-05-2022 से 27-05-2022 तक जिला नारायणपुर के अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की छानबीन, शारीरिक माप तौल एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा ली गई तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा में योग्य पाये गये 611 उम्मीदवारों का 50 अंकों के लिए दिनांक 17-07-2022 को लिखित परीक्षा ली गई है। बस्तर फाईटर्स आरक्षक भर्ती, लिखित परीक्षा प्रश्न पत्र का मॉडल उत्तर (Model Answer Key) अभ्यर्थियों की जानकारी एवं अवलोकन हेतु सार्वजनिक की जा रही है। यदि किसी अभ्यर्थी को Model Answer में दावा-आपत्ति हो, तो दिनांक 22.07.2022 के सायं 05.00 बजे तक कार्यालय पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर में आवेदन पत्र दे सकते हैं। दावा आपत्ति के निराकरण उपरांत, लिखित परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा में कुल प्राप्तांको के आधार पर मेरिट सूची तैयार किया जाकर पात्र उम्मीदवारों का दिनांक 26-07-2022 से 03-08-2022 तक 20 अंक के लिए साक्षात्कार लिया जावेगा। इंटरव्यू के लिए पात्र उम्मीदवारों के लिए तिथि वार रोल नंबर पृथक से जारी किए जायेंगे।

आईपीएस श्री सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर ने अभ्यर्थियों से अपील किया कि बस्तर फाईटर्स भर्ती पूर्णतः पारदर्शी प्रक्रियाओं के तहत सम्पन्न हो रही है, भर्ती के संबंध में किसी भी प्रकार की अफवाहों और दलालों से बचें। यदि कोई व्यक्ति या दलाल भर्ती के संबंध में पैसे की मांग करता है अथवा भर्ती करवाने हेतु आश्वासन देता है, तो इसकी सूचना हमारे हेल्पलाइन नंबर 94791-91697 में सुश्री उन्नति ठाकुर (डीएसपी) अथवा पुलिस कन्ट्रोल रूम के टेलीफोन नंबर 07781-252909 में जरूर दें, ताकि ऐसे ठगबाजों के खिलाफ कार्यवाही की जा सके।


लिखित परीक्षा प्रश्न पत्र का मॉडल उत्तर (Model Answer Key) 


शुक्रवार, जुलाई 15, 2022

नारायणपुर पुलिस के तत्वाधान में आयोजित “नारायणपुर बेडमिंटन लीग” का हुआ समापन, ब्लास्टर्स टीम रही विनर


नारायणपुर पुलिस के तत्वाधान में आयोजित “नारायणपुर बेडमिंटन लीग” का हुआ समापन, ब्लास्टर्स टीम रही विनर

नारायणपुर पुलिस द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत नारायणपुर के स्थानीय खिलाड़ियों के प्रतिभा को सामने लाने तथा खेल की संभावनाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से आईपीएल के तर्ज मे आयोजित एनबीएल प्रतियोगिता (नारायणपुर बेडमिंटन लीग) का कल दिनाँक 14-07-2022 की देर रात्रि समापन हुआ। उल्लेखनीय है कि एनबीएल प्रतियोगिता (नारायणपुर बेडमिंटन लीग) का उद्घाटन दिनाँक 08.07.2022 को हुआ जो दिनाँक 08.07.2022 से 14-15.07.2022 तक प्रतिदिन सायं 06:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक प्रतियोगिता इंडोर स्टेड़ियम, ऑफिसर क्लब, नारायणपुर में आयोजित की जा रही थी। जिसमे जिला नारायणपुर के 6 टीम ने हिस्सा लिया था। सभी टीम के बीच दिनाँक 08-07-2022 से दिनाँक 12-07-2022 तक लीग मैच खेला गया तथा सेमी फाइनल के बाद दिनाँक 14-07-2022 को फाइनल मैच हुआ, जिसमें अभिषेक बैनर्जी की ब्लास्टर्स टीम विनर्स रही तथा सतीश अग्रवाल की राकेटर्स और खोमन सिन्हा की स्ट्रोकर्स क्रमशः फर्स्टरनरअप और सेकंड रनरअप रही।


कार्यक्रम के समापन के दौरान मुख्यतिथि आईएएस श्री ऋतुराज रघुवंशी, (कलेक्टर) के हाथों विजेता टीमों को ईनाम राशि की चेक और ट्राफी प्रदान किया गया। श्री रघुवंशी ने नारायणपुर पुलिस द्वारा आयोजित एनबीएल प्रतियोगिता (नारायणपुर बेडमिंटन लीग) के आयोजन को पुलिस की सकारात्मक पहल बताते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दी इसके साथ ही उन्होंने इंडोर स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किये। तत्पश्चात कार्यक्रम के अध्यक्ष आईपीएस श्री सदानंद कुमार ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि नारायणपुर पुलिस द्वारा आगामी भविष्य में भी इस तरह के विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा ताकि नारायणपुर को खेल के क्षेत्र में विशेष पहचान मिल सके।

नारायणपुर बेडमिंटन लीग के फाइनल मैच एवं समापन कार्यक्रम के दौरान श्री देवेश ध्रुव, (मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत), श्री नीरज चंद्राकर (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक), श्री खोमन सिन्हा (उप सेनानी, 16बटालियन), श्री अनूप लकड़ा (सहायक सेनानी, 16 बटालियन) और श्री दीपक साव (रक्षित निरीक्षक), श्री मनीष राजपूत, केपी मिश्रा, श्री पवन सुराना और श्री संजय नंदी सहित जिले के गणमान्य नागरिक, खेल प्रेमी और पत्रकारगण उपस्थित रहे।

Related Images:




उप निरीक्षक भर्ती; टेस्ट सीरीज - 02

उप निरीक्षक भर्ती; टेस्ट सीरीज - 02

@ केंद्र सरकार और राज्य सरकार की सरकारी नौकरी के लिए सबसे बेहतरीन टेस्ट सीरीज

@ उप निरीक्षक संवर्ग भर्ती, लोक सेवा आयोग और व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए समान रूप से उपयोगी टेस्ट

 


गुरुवार, जुलाई 14, 2022

आरक्षक बस्तर फाईटर्स भर्ती प्रक्रिया 2021-22 के तहत लिखित परीक्षा हेतु प्रवेशपत्र प्राप्त करने के लिए कल दिनाँक 15-07-2022 अंतिम तिथि



आरक्षक बस्तर फाईटर्स भर्ती प्रक्रिया 2021-22 के तहत लिखित परीक्षा हेतु प्रवेशपत्र प्राप्त करने के लिए कल दिनाँक 15-07-2022 अंतिम तिथि

⭕ आरक्षक बस्तर फाईटर्स भर्ती प्रक्रिया 2021-22 के तहत जिला नारायणपुर में दिनाँक 17-07-2022 को प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक परीक्षा केन्द्र- स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नारायणपुर में लिखित परीक्षा आयोजित होंगी। जिसके लिए दिनाँक 12-07-2022 से दिनाँक 15 07-2022 तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय नारायणपुर में लिखित परीक्षा के लिए प्रवेशपत्र जारी किए जा रहे हैं। अब तक 400 से अधिक अभ्यर्थियों फिजिकल टेस्ट (शारिरिक दक्षता परीक्षा) हेतु जारी प्रवेशपत्र को जमा कर लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र प्राप्त कर चुके हैं।

⭕ आरक्षक बस्तर फाईटर्स भर्ती हेतु लिखित परीक्षा के ऐसे पात्र अभ्यर्थी जो अब तक प्रवेशपत्र प्राप्त नहीं किए हैं, वे दिनाँक 15-07-2022 की सायं 05:00 के पूर्व पुलिस अधीक्षक कार्यालय नारायणपुर में उपस्थित होकर अपना प्रवेशपत्र प्राप्त कर सकते हैं।

⭕ लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को दिनाँक 17 जुलाई 2022 की प्रातः 08:00 बजे से परीक्षा केन्द्र स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नारायणपुर में बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन पश्चात् प्रवेश दी जावेगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी के पास प्रवेश-पत्र और काले बाल पेन अनिवार्य रुप से होनी चाहिए। यह लिखित परीक्षा 50 अंको के लिए आयोजित की जाएगी, जिसमें 50 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रश्नों के उत्तर ओएमआर शीट में देना होगा, ओएमआर शीट के गोले काले बाल पेन से भरना अनिवार्य है।

बुधवार, जुलाई 13, 2022

वाहन दुर्घटना : बाइक और स्कूटी आपस में भिड़े, आईपीएस श्री सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक (नारायणपुर) ने स्वयं घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती


वाहन दुर्घटना : बाइक और स्कूटी आपस में भिड़े, आईपीएस श्री सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक (नारायणपुर) ने स्वयं घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

 आज दिनाँक 13-07-2022 की देर शाम लगभग साढ़े सात बजे कलेक्टोरेट मार्ग में एक बाइक और एक स्कूटी आपस में भीड़ गई, जिसमे दोनों वाहन चालक को गंभीर चोट आई। वाहन दुर्घटना को देखते ही आईपीएस सदानंद कुमार पुलिस अधीक्षक (नारायणपुर) ने मानवता की मिशाल पेश करते हुए स्वयं अपने स्टाफ के साथ घायलों को अपने वाहन मे बैठाकर जिला अस्पताल, नारायणपुर ले गए जहाँ उन्होंने अपने ड्राइवर और अस्पताल स्टाफ के साथ घायलों को स्ट्रेचर में लिटाकर भर्ती कराया। श्री सदानंद कुमार ने चिकित्सकों को बेहतर उपचार के लिए निर्देशित किया।


 घायल वाहन चालकों में राकेश कुमार कांगे, (38 वर्ष) जेडी कॉलोनी नारायणपुर को सिर में चोट आई है वहीं अर्जुन नाग (55 वर्ष), ग्राम महका-नारायणपुर के पैर में चोट आई है।



मंगलवार, जुलाई 12, 2022

बस्तर फाईटर्स आरक्षक भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2021-22 हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश

🟥 बस्तर फाईटर्स आरक्षक भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2021-22 🟥

⭕ जिला - नारायणपुर
⭕ लिखित परीक्षा दिनांक 17 जुलाई 2022

// आवश्यक दिशा-निर्देश //

🟨 बस्तर फाईटर्स आरक्षक भर्ती हेतु लिखित परीक्षा दिनांक 17 जुलाई 2022 को प्रातः 10.00 बजे से 12.00 बजे तक निर्धारित परीक्षा केन्द्र (स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नारायणपुर) में आयोजित की जायेगी।

🟨 परीक्षा दिनांक 17 जुलाई 2022 को प्रातः 08.00 बजे से अभ्यर्थियों की प्रवेश पत्र की जांच तथा बायोमेट्रिक परीक्षण के बाद ही परीक्षा हेतु प्रवेश दिया जाएगा।

🟨 लिखित परीक्षा हेतु निर्धारित समय के बाद उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी को परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नही दी जावेगी।

🟨 लिखित परीक्षा का आयोजन O.M. R. उत्तर पुस्तिका प्रणाली के तहत होगा।

🟨 अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में उपलब्ध कराये गये O.M.R. उत्तर पुस्तिका 3 प्रति में होगा, जिसकी 2 प्रति परीक्षा उपरांत परीक्षा केन्द्र में पर्यवेक्षक के पास जमा होगी तथा 1 प्रति अभ्यर्थी अपने साथ ले जा सकेंगे।

🟨 लिखित परीक्षा कुल 50 अंक के होंगे, प्रश्न पत्र में 50 प्रश्न पूछे जायेंगे, प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर के लिए 01 अंक प्राप्त होगा।

🟨 लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ (विकल्प) प्रकार का रहेगा, प्रत्येक प्रश्न के 4 विकल्प होगा जिसमें अभ्यर्थी द्वारा सही विकल्प पर O.M.R. शीट में गोला भरना होगा ।

🟨 ओ. एम. आर. शीट में सभी प्रविष्टि काला बॉल प्वाइंट पेन से ही की जायेगी, जिसके लिए अभ्यर्थी अनिवार्य रूप से काला बॉल प्वाइंट पेन लेकर आयेंगे।

🟨 अभ्यर्थी ध्यान देवें कि प्रवेश पत्र एवं O.M.R. उत्तर पुस्तिका के बार कोड / क्यू आर कोड एवं अन्य जानकारी को विरूपित अथवा छेड़छाड़ ना करें।

🟨 पररूप धारण व धोखाधड़ी आई.पी.सी. की धारा 419, 420, 468 एवं 471 के तहत दंडनीय है जिसमें 07 वर्ष सजा अथवा अर्थदंड अथवा दोनों का प्रावधान है। लिखित परीक्षा में किसी प्रकार का कदाचार करते हुये पाए जाने से दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

🟨 बस्तर फाईटर्स आरक्षक भर्ती हेतु लिखित परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए डीएसपी सुश्री उन्नति ठाकुर से हेल्प लाईन नंबर 9479191697 में संपर्क किया जा सकता है।


आदेशानुसार
पुलिस अधीक्षक
जिला - नारायणपुर
मो. 9479194200



बस्तर फाईटर्स आरक्षक भर्ती के लिए नारायणपुर पुलिस ने जारी किया महत्वपूर्व दिशा-निर्देश एवं पात्र अभ्यर्थियों के रोलनंबर


बस्तर फाईटर्स आरक्षक भर्ती के लिए नारायणपुर पुलिस ने जारी किया महत्वपूर्व दिशा-निर्देश एवं पात्र अभ्यर्थियों के रोलनंबर

 बस्तर फाईटर्स आरक्षक भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2021-22 अंतर्गत शारिरिक दक्षता परीक्षा में योग्य पाये गये अभ्यर्थियों का लिखित परीक्षा जिला मुख्यालय नारायणपुर के परीक्षा केन्द्र स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नारायणपुर में दिनांक 17 जुलाई 2022 को प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे आयोजित की जावेगी।

 उल्लेखनीय है कि बस्तर फाईटर्स आरक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत दिनांक 09 मई 2022 से 27 मई 2022 तक जिला नारायणपुर के अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की छानबीन, शारिरिक मापतौल एवं शारिरिक दक्षता परीक्षा की कार्यवाही की गई जिसमें शारिरिक दक्षता परीक्षा हेतु कुल 100 अंक निर्धारित कर परीक्षा आयोजित की गई थी। उपरोक्त शारिरिक दक्षता परीक्षा प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात् जिले के 611 उम्मीदवार नियमानुसार आगामी लिखित परीक्षा हेतु योग्य पाये गये हैं।

 शारिरिक दक्षता परीक्षा में योग्य पाये गये उक्त 611 उम्मीदवारों का 50 अंको के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यालय नारायणपुर के परीक्षा केन्द्र - स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नारायणपुर में दिनांक 17 जुलाई 2022 को प्रातः 10.00 बजे से 12.00 बजे तक आयोजित की जावेगी।

 दिनांक 17 जुलाई 2022 को होने वाली लिखित परीक्षा के लिए 12 जुलाई 2022 से 15 जुलाई 2022 तक कार्यालय पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर में कार्यालयीन समय पर अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र वितरित किया जावेगा।

 उक्त 04 दिवसों में से किसी भी एक दिन अभ्यर्थी अपनी सुविधा अनुसार प्रातः 10.00 बजे से सायं 05:00 बजे के बीच पुलिस अधीक्षक कार्यालय, नारायणपुर में आकर शारिरिक दक्षता परीक्षा के दौरान दिये गये प्रवेश पत्र के साथ आकर लिखित परीक्षा के लिये प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

 लिखित परीक्षा दिनांक 17 जुलाई 2022 को परीक्षा केन्द्र - स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नारायणपुर में अभ्यर्थियों को प्रातः 08:00 बजे से बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन पश्चात् ही परीक्षा केन्द्र/कक्ष में प्रवेश दी जावेगी।


 उल्लेखनीय है कि दिनांक 17 जुलाई 2022 को आयोजित की जा रही लिखित परीक्षा में अभ्यर्थी के प्राप्तांको के आधार पर मेरिट सूची अनुसार माह अगस्त 2022 के प्रथम सप्ताह में 20 अंको का साक्षात्कार लिया जाएगा।

 बस्तर फाईटर्स आरक्षक पद पर भर्ती की उपरोक्त समस्त प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण किया जाकर 15 अगस्त 2022 के पूर्व अभ्यर्थियों की प्राप्तांकों (शारिरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा, साक्षात्कार एवं बोनस अंक के महायोग) के आधार पर अंतिम चयन सूची जारी करने का लक्ष्य रखा गया है।

---

लिखित परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थियों के रोलनंबर









शनिवार, जुलाई 09, 2022

आईपीएल के तर्ज पर नारायणपुर पुलिस की एनबीएल प्रतियोगिता (नारायणपुर बैडमिंटन लीग) का दिनाँक 08.07.2022 को हुआ शुभारंभ


आईपीएल के तर्ज पर नारायणपुर पुलिस की एनबीएल प्रतियोगिता का दिनाँक 08.07.2022 को हुआ शुभारंभ

नारायणपुर पुलिस द्वारा आयोजित एनबीएल प्रतियोगिता (नारायणपुर बैडमिंटन लीग) का दिनाँक 08.07.2022 की देर शाम वरिष्ट अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति में शुभारंभ हुआ। आईपीएस के तर्ज पर आयोजित यह प्रतियोगिता इंडोर स्टेड़ियम, ऑफिसर क्लब, नारायणपुर में दिनाँक 08.07.2022 से 14-15.07.2022 तक प्रतिदिन सायं 06ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक आयोजित की जाएगी, कोई भी खेल-प्रेमी इसे देखने आ सकते हैं। एनबीएल प्रतियोगिता में कुल 6 टीम हिस्सा ले रही है। सभी 6 टीम में 8-8 खिलाड़ी हैं, जिनमें जनप्रतिनिधि, वरिष्ट पुलिस अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी व मीड़िया के खिलाड़ी सम्मिलित हैं। सभी टीम का ऑक्शन कराया गया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज चन्द्राकर एवं श्री अभिषेक बैनर्जी (पत्रकार) सहित गणमान्य नागरिक एवं व्यापारियों ने टीम को खरीदा है।


नारायणपुर बैडमिंटन लीग की शुभारंभ के दौरान मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीता मांझी (अध्यक्षा नगर पालिका), विशिष्ट अतिथि रजनूराम नेताम (प्रदेश कांग्रेस महामंत्री), देवनाथ उसेंडी (जिला कांग्रेस अध्यक्ष), पंडीराम वड्डे (जिला जनपद अध्यक्ष), रवि देवांगन (ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष),  प्रमोद नेलवाल (नगरपालिका उपाध्यक्ष), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज चन्द्राकर, जिला खेल अधिकारी श्री अशोक उसेण्डी, आरआई श्री दीपक साव, बोधन देवांगन, संजय रॉय, सुक्कू राम सलाम, श्रीमती ममता राठौर पार्षद, वरिष्ठ पत्रकार सुनील सिंह राठौर सहित एवं जिले के जनप्रतिनिधि, वरिष्ट अधिकारी, गणमान्य नागरिक, खिलाड़ी एवं खेल-प्रेमी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।


--

शुक्रवार, जुलाई 08, 2022

नारायणपुर : बस्तर फाइटर्स (आरक्षक) भर्ती, लिखित परीक्षा की तिथि जारी, दिनाँक 17-07-2022 को होगी लिखित परीक्षा

नारायणपुर : बस्तर फाइटर्स आरक्षक भर्ती, लिखित परीक्षा की तिथि जारी, दिनाँक 17-07-2022 को होगी लिखित परीक्षा

बस्तर फाइटर्स आरक्षक भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2021-22 के अंतर्गत शारीरिक दक्षता परीक्षा में योग्य अभ्यर्थियों का लिखित परीक्षा बस्तर संभाग के समस्त जिला मुख्यालयों में दिनाँक 17 जुलाई 2022 को प्रातः 10.00 बजे से 12:00 बजे आयोजित की जा रही है। उक्त भर्ती प्रक्रिया के तहत जिला नारायणपुर में 300 पदों के विरुद्ध 611 योग्य अभ्यर्थी (महिला एवं पुरुष) शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कुम्हारपारा, नारायणपुर में दिनाँक 17 जुलाई 2022 को प्रातः 10.00 बजे से 12:00 बजे तक परीक्षा में बैठेंगे। परीक्षा हेतु योग्य अभ्यर्थियों की सूची पृथक से जारी किए जायेंगे।


@ उल्लेखनीय है कि बस्तर फाईटर्स आरक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत बस्तर संभाग के जिलों मे दिनाँक 09 मई 2022 से 15 जून 2022 तक अभ्यधियों का दस्तावेजों की छानबीन, शारीरिक मापतौल एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा की कार्यवाही की गई जिसमें शारीरिक दक्षता परीक्षा कुल 100 अंकों परीक्षा की कार्यवाही सम्पन्न की गई। उपरोक्त शारीरिक दक्षता परीक्षा प्रकिया पूर्ण होने के पश्चात् 4,689 पुरुष, 707 महिला एवं 09 तृतीय लिंग उम्मीदवार कुल 5405 उम्मीदवार नियमानुसार आगामी लिखित परीक्षा हेतु योग्य पाये गये है। शारीरिक दक्षता परीक्षा में योग्य पाये गये उक्त 5405 उम्मीदवारों का 50 अंको का लिखित परीक्षा आयोजन संबंधित जिला मुख्यालय में दिनांक 17 जुलाई 2022 को आयोजन किया जा रहा है, जिसकी जिलेवार जानकारी निम्नानुसार है:

बस्तर फाइटर्स आरक्षक भर्ती हेतु जिलावार परीक्षा केन्द्र का नाम निम्नानुसार है :
# जिला बस्तर - विद्या ज्योति स्कूल, गीदम रोड़, जगदलपुर
# जिला दन्तेवाड़ा- शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, दन्तेवाड़ा
# जिला बीजापुर - स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मिडियम स्कूल, बीजापुर
# जिला नारायणपुर - शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कुम्हारपारा, नारायणपुर
# जिला सुकमा - शासकीय बाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, एवं केन्द्रीय विद्यालय सुकमा
# जिला कांकेर - (1) शासकीय नरहरदेव हायर सेकेण्डरी स्कूल कांकेर (2) भानुप्रतापदेव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कांकेर (3) शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल, कांकेर
# जिला कोंडागांव - (1) सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आइका छेपड़ा पारा कोण्डगांव (2) स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम उच्चतर माध्यमिक शाला, जामकोटपारा, कोण्डागांव (3) चावरा उच्चतर माध्यमिक शाला, कोण्डागांव

---


शुक्रवार, जुलाई 01, 2022

उप निरीक्षक भर्ती; टेस्ट सीरीज - 01


उप निरीक्षक भर्ती; टेस्ट सीरीज - 01

केंद्र सरकार और राज्य सरकार की सरकारी नौकरी के लिए बेसिक रिजनिंग से संबंधित सबसे बेहतरीन टेस्ट सीरीज

@ उप निरीक्षक संवर्ग भर्ती, लोक सेवा आयोग और व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए समान रूप से उपयोगी टेस्ट





महत्वपूर्ण एवं भाग्यशाली फ़ॉलोअर की फोटो


Recent Information and Article

Satnam Dharm (सतनाम धर्म)

Durgmaya Educational Foundation


Must read this information and article in Last 30 Day's

पुलिस एवं सशस्त्र बल की पाठशाला

World Electro Homeopathy Farmacy


WWW.THEBHARAT.CO.IN

Important Notice :

यह वेबसाइट /ब्लॉग भारतीय संविधान की अनुच्छेद १९ (१) क - अभिव्यक्ति की आजादी के तहत सोशल मीडिया के रूप में तैयार की गयी है।
यह वेबसाईड एक ब्लाॅग है, इसे समाचार आधारित वेबपोर्टल न समझें।
इस ब्लाॅग में कोई भी लेखक/कवि/व्यक्ति अपनी मौलिक रचना और किताब निःशुल्क प्रकाशित करवा सकता है। इस ब्लाॅग के माध्यम से हम शैक्षणिक, समाजिक और धार्मिक जागरूकता लाने तथा वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए प्रयासरत् हैं। लेखनीय और संपादकीय त्रूटियों के लिए मै क्षमाप्रार्थी हूं। - श्रीमती विधि हुलेश्वर जोशी

Blog Archive

मार्च २०१७ से अब तक की सर्वाधिक वायरल सूचनाएँ और आलेख