मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ती क़दम; एसपी के निर्देश पर जिला नारायणपुर के जवानों का हुआ मलेरिया जाँच
आज दिनाँक 13.06.2022 को आईपीएस श्री सदानंद कुमार के निर्देशानुसार जिला नारायणपुर में तैनात जिला पुलिस बल और केंद्रीय सशस्त्र बल का मलेरिया जाँच किया गया। इसके तहत पुलिस थाना झारा घाटी और आईटीपीपी 29वी बटालियन डी कंपनी, झारा के लगभग 120 जवानों का स्वास्थ्य विभाग, नारायणपुर द्वारा मलेरिया जाँच एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
इस दौरान श्री संजीव यादव (29th आईपीबीपी डी कंपनी) एवं श्री सखाराम मंडावी (थाना प्रभारी, झारा) सहित सैकड़ों जवान उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें