नशीले पदार्थों के दुरुपयोग के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर नशा मुक्त भारत अभियान के तहत अभी लें संकल्प; भारत सरकार से मिलेगा सर्टिफिकेट
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, नई दिल्ली द्वारा नशीले पदार्थों के दुरुपयोग के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर नशा मुक्त भारत अभियान के तहत युवाओं और अन्य लोगों को नशे से दूर करने और देश को नशा मुक्त बनाने के लिए No Tobacco Pledge पोर्टल का शुभारम्भ किया गया है। जिसके माध्यम से आप में हिस्सा लेकर संकल्प लेकर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
तम्बाकू निषेध शपथ करने के लिए सर्वप्रथम https://pledge.mygov.in/no-tobacco-2022/ पर जाएँ अपनी जानकारी देते हुए निचे दिए शपथ पर अपनी सहमति दें तथा OTP प्राप्त प्राप्त होने पर OTP का प्रयोग करते हुए सर्टिफिकेट प्राप्त करें करें।
- मैं शपथ लेता/लेती हूं कि,मैं अपने जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पाद का सेवन नहीं करूंगा/करूंगी।
- मैं अपने परिजनों, मित्रों या परिचितों को भी तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करूंगा/करूंगी।
- मैं अपने पर्यावरण को भी तम्बाकू उत्पादों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाने मे योगदान करूंगा/करूंगी।
- मैं जो आज शपथ ले रहा/ रही हूँ, उस शपथ को लेने के लिए मैं कम से कम अन्य 10 व्यक्तियों को भी प्रोत्साहित करूंगा/करूंगी।
- मैं समाज को तम्बाकू मुक्त बनाने में अपना योगदान दूंगा/दूंगी।
कृपया अधिकाधिक शेयर करें और दूसरों को भी तंबाकू उत्पाद का सेवन करने से रोकें ।
- नशीले पदार्थों के प्रयोग से बचें; क्योंकि ये आपके लिए जानलेवा शबीत हो सकता है ।
- अपने दोस्तों और परिजनों से आग्रह करें कि वे नशा त्याग दें ।
- शराब सेवन कर वाहन न चलाएं ।
- जीवन का कोई रीसेट बटन नहीं होता ।
Thanks so much!
जवाब देंहटाएं