नक्सली मुठभेड़ में अदम्य साहस दिखाने वाले जवान हुए पदोन्नत; आईपीएस सदानंद कुमार के हाथों हुई स्टार सेरेमनी
जिला नारायणपुर में हुए नक्सली मुठभेड़ में अदम्य साहस दिखाने वाले 02 उप निरीक्षक, 02 प्रधान आरक्षकों और 05 आरक्षकों को पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर के आदेशानुसार दिनाँक 23.05.2022 को आईपीएस श्री सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर ने क्रम पूर्व पदोन्नति प्रदान की। उक्त पदोन्नति के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्टार सेरेमनी हुई जिसमे आईपीएस सदानंद कुमार ने सउनि श्री सुक्कु राम नाग और सउनि श्री महादेव सलाम को उप निरीक्षक पद के लिए तथा प्रआर रामलाल नुरेटी और प्रआर गुप्तेश्वर कुपाल को सउनि पद पर पदोन्नति के लिए स्टार लगाकर तथा सर्व आरक्षक श्री उमेश हुपेंडी, रामलाल मरकाम, रामकुमार दर्रो, सुकमन सलाम और लक्ष्मण दुग्गा को फित्ति लगाकर पदोन्नति दी। स्टार सेरेमनी के दौरान आईपीएस श्री पुष्कर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑप्स एवं डीएसपी श्री विनय साहू, डीआरजी सहित पदोन्नति प्राप्त करने वाले जवान मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि जिला नारायणपुर में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के अन्तर्गत थाना छोटेडोंगर क्षेत्र में ग्राम बंहकेर के जंगल पहाड़ी के मध्य दिनांक-15.11.2021 को हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के दौरान विपरीत परिस्थितियों में अपनी जान की परवाह न करते हुए अदम्य साहस एवं वीरतापूर्वक नक्सलियों के साथ मुकाबला कर नक्सलियों को भागने पर मजबूर करते हुए पूर्व बस्तर डिवीजन, नेलनार एरिया कमेटी में सक्रिय कंपनी नम्बर-06 के 10 लाख ईनामी दुर्दान्त नक्सली कमाण्डर साकेत नुरेटी उर्फ भास्कर को मार गिराने में बड़ी सफलता हासिल कर घटना स्थल से अत्याधुनिक हथियार एके-47 रायफल 01 नग, मैग्जीन राउण्ड बरामद किये जाने के फलस्वरूप पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में सराहनीय भुमिका निभाने वाले जिला पुलिस बल नारायणपुर के सहायक उप निरीक्षक सुक्कु राम नाग, सउनि महादेव सलाम, प्रधान आरक्षक 486 रामलाल नुरेटी, प्रधान आरक्षक 224 गुप्तेश्वर कुपाल, आरक्षक 901 उमेश हुपेण्डी, आरक्षक 887 रामलाल मरकाम, आरक्षक 706 रामकुमार दर्रो, आरक्षक 936 सुकमन सलाम को पुलिस मुख्यालय, रायपुर द्वारा क्रम से पूर्व पदोन्नति प्रदान किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें