आईपीएस श्री सदानंद कुमार ने शहीद श्री पंकज सूर्यवंशी को दी श्रद्धांजलि
शहीद श्री पंकज सूर्यवंशी (आरक्षक) दिनाँक 31.05.2014 को थाना छोटेडोंगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम छोटेटोंडाबेड़ा के जंगल में हुए नक्सल मुठभेड़ में नक्सलियों का सामना करते हुए शहीद हुए थे। कल दिनाँक 31.05.2022 को उनकी आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर आईपीएस श्री सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर) ने शहीद परिवार के साथ मिलकर देर शाम पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। शहीद श्री पंकज सूर्यवंशी की श्रद्धांजलि के दौरान आईपीएस श्री पुष्कर शर्मा, (एएसपी, नक्सल ऑप्स), एएसपी श्री नीरज चंद्राकर, डीएसपी सुश्री उन्नति ठाकुर, आरआई श्री दीपक साव, निरीक्षक श्री तोपसिंग नवरंग, निरीक्षक श्री मालिक राम केंवट एवं निरीक्षक श्री उपेंद्र शाह के साथ शहीद परिवार, पुलिस जवान और आम नागरिकों सहित सैकडों लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें