अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जागरूकता सप्ताह का हुआ शुभारंभ; समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाएँ एसपी श्री सदानंद कुमार के हाथों हुईं सम्मानित
आज दिनाँक 8 मार्च 2022 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 'अभिव्यक्ति' जागरूकता अभियान के तहत एसपी श्री सदानंद कुमार (आईपीएस) द्वारा डीआरजी ग्रेट हॉल, नारायणपुर में जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस दौरान एसपी श्री सदानंद कुमार द्वारा नारी शक्तियों को जागरूक करते हुए उनके मौलिक अधिकारों, मानव अधिकारों तथा महिलाओं के विशेषाधिकारों से अवगत कराया गया। उसके बाद समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 17 सफ़ल महिलाओं को उपहार और सम्मान पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया।
🔵 एसपी श्री सदानंनद कुमार के हाथों सम्मानित हुई महिलाएँ :
# श्रीमति पायल मिस्त्री - एक ऐसी स्वाबलंबी महिला जो गोला बर्फ बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करती है।
# श्रीमति खोमेश्वरी पटेल - एक स्वाबलंबी महिला जो सब्जी बेचने का कार्य करती हैं।
# कु0 लक्ष्मी साहू - एक ऐसी स्वाबलंबी और साहसिक लड़की जो गुपचूप बेचने का स्वरोजगार शुरू कर आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश की है।
# श्रीमति कान्ता सरकार - महिला सुरपवाईजर के पद पर जिला अस्पताल नारायणपुर में विगत् 35 वर्षो से कार्यरत हैं।
# श्रीमति शिखा राजपूत - एक ऐसी स्वाबलंबी महिला जो पति के साथ स्क्रीन प्रिंटिग्स और कम्प्यूटर कार्य में दक्ष हैं।
# श्रीमति प्रीति चाण्डक - क्लिनिकल साईकोलॉजिस्ट के पद पर पदस्थ होकर बेहतर कार्य कर रहीं हैं।
# कु0 संगीता बघेल (एएनएम) और कु0 पण्डरी वड्डे (मितानिन) - स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहीं हैं।
# श्रीमति सोनाली राठौर - (चित्रकार) चित्रकारी और चित्रकला के क्षेत्र में विशेष पहचान बनाईं हैं
# महिला प्रधान आरक्षक लछन्तीन सलाम और म0आर0 फगनी कुमेटी - कोविड टीकाकरण ड्यूटी और कोविड महामारी से निपटने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है।
# म0आर0 सोनी मेटामी और महिला गो0सै0 सुमित्रा साहू - डीआरजी में तैनात होकर नक्सल मोर्चे पर नक्सलियों से लोहा ले रहीं हैं।
# म0आर0 लछन्तीन मण्डावी - मितान पुलिस पेट्रोलपंप संचालन का कार्य कर रहीं हैं।
# महिला वन रक्षक श्रीमति फुलबत्ती उसेण्डी - वन विभाग में उत्कृष्ट कार्य कर रहीं हैं।
# श्रीमति मैना भोयर और श्रीमति बबीता ध्रुव - नगर पालिका में सफाई कर्मचारी के रूप में शहर को स्वच्छ रखने में अपना बहुमूल्स योगदान दे रही हैं।
उल्लेखनीय है कि एसपी श्री सदानंद कुमार के निर्देशानुसार नारायणपुर पुलिस द्वारा समस्त थाना/कैम्पों, चिन्हांकित स्कूल/कॉलेज और सार्वजनिक स्थानों में अभिव्यक्ति जागरूकता अभियान के तहत महिला सप्ताह का आयोजन कर महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है, जो निरंतर सप्ताह भर चलेगा। कार्यक्रम के दौरान डीएसपी सुश्री उन्नति ठाकुर द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा विकसित "अभिव्यक्ति" मोबाइल एप्प डाऊनलोड कर इसकी उपयोगिता तथा इस्तेमाल के तरीके के बारे में बताया गया। उसके पश्चात डॉ (सुश्री) कौशिक चंद्राकर, क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट प्रीति चांडक, CHO सुश्री रंजना और आरएमए श्री हेमंत पटेल की एक्सपर्ट चिकित्सकों के टीम ने महिलाओं का हेल्थ चेकअप किया।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान एएसपी श्री अक्षय कुमार (आईपीएस), एएसपी श्री नीरज चंद्राकर, डीएसपी सुश्री उन्नति ठाकुर, डीएसपी श्री रितेश श्रीवास्तव, डीएसपी श्री विनय साहू, डीएसपी श्री अनिल कुर्रे, आरआई श्री दीपक साव, थाना प्रभारी श्री तोपसिंह नवरंग और निरीक्षक श्री आकाश मसीह सहित सैकड़ों महिलाएँ और पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।
एसपी के निर्देश पर अभिव्यक्ति जागरूकता अभियान के तहत जिले भर में हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन -
🔶 थाना बेनूर, कुरुषनार और थाना कुकड़ाझोर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला जागरूकता सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें दर्जनों महिलाओं को सम्मानित किया गया।
🔶 थाना छोटेडोंगर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया तथा विशिष्ट कार्य करने वाली महिलाओं व विभिन्न खेल में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
🔶 थाना धौड़ाई में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मेडिकल कैम्प का आयोजन कर लगभग 50 से अधिक महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका प्राथमिक उपचार कर औषधि वितरण किया गया।
🔶 थाना कोहकमेटा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मेडिकल कैम्प और विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर प्राथमिक उपचार किया गया तथा विशिष्ट कार्य करने वाली महिलाओं व विभिन्न खेल में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
Related Images :