यह ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा "छत्तीसगढ़ सोसाइटी फ़ॉर स्कूल एंड प्रोफेशनल एजुकेशन" और ब्लॉग www.thebharat.co.in के संयुक्त तत्वावधान में वरिष्ठ समाज सेवक, लेखक और विचारक श्री हुलेश्वर जोशी के विशेष मार्गदर्शन में आयोजित है।
# यह ऑनलाइन सामान्य ज्ञान परीक्षा स्टूडेंट्स को बेहतर नागरिक बनने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से ली जा रही है। इस आत्म परीक्षण आधारित ऑनलाइन सामान्य ज्ञान परीक्षा में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागी स्टूडेंट्स (कक्षा - 1 से मास्टर डिग्री) को सर्टिफिकेट प्रदान किये जायेंगे।
# परीक्षा मे 30 प्रश्न पूछे गए हैं, इस परीक्षा का पूर्णांक 100 अंक है। कृपया झूठे अथवा बनावटी जवाब न दें क्योंकि परीक्षा में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागी को सर्टिफिकेट प्रदान किये जायेंगे।
# गलत उत्तर के लिए ऋणात्मक अंक का प्रावधान नहीं है।
# प्रत्येक प्रश्न के लिए उनके अंकों का भार उसके गुणवत्ता के आधार पर है।
# परीक्षा तिथि - 20 फ़रवरी 2022 को परीक्षा में शामिल होने वाले प्रतिभागी को ही सर्टिफिकेट प्रदान किये जायेंगे।
# एक से अधिक बार परीक्षा में शामिल होने पर भी प्रथम प्रयास की परीक्षा को ही वैध माना जायेगा।
दिनांक 20-02-2022 को इस लिंक में क्लिक करके 09:00AM के बाद किसी भी समय परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
अथवा
Sona 9691631671
जवाब देंहटाएं