पुलिस अधीक्षक श्री गिरिजा शंकर जायसवाल के निर्देशानुसार कोतवाली पुलिस द्वारा जुआरियों के खिलाफ की गई कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक श्री गिरिजा शंकर जायसवाल, आईपीएस के आदेशानुसार अवैध जुआ, सट्टा खिलाड़ियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 08.01.022 की दरम्यानी रात्रि को थाना प्रभारी मनोज बंजारे के आदेशानुसार उप निरीक्षक पीके साहू थाना नारायणपुर के हमराह, सउनि. छबी राम नरेटी, सउनि. नारायण सिंह पोया व पेट्रोलिंग पार्टी के जुर्म जरायम संदिग्धों की पता तलाश व शहर भ्रमण वास्ते रवाना हुए थे कि जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ की कुछ व्यक्ति रूपये पैसों का दांव लगाकर 52 पत्ती तास से हार जीत का जुआ खेल रहे हैं की सूचना पर हमराह स्टाफ व दो गवाहनों के सूचना स्थल पहुंचा घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई।
घेराबंदी के दौरान जुआ खेलते हुये 03 व्यक्ति - (01) साजिद खान पिता रशीद खान उम्र 31 वर्ष सा. माढीन चौक (02) शाहिद हुसैन पिता अकबर हुसैन उम्र 38 वर्ष सा. पाठक चौक (03) मनोज नेताम पिता चैनु नेताम उम्र 31 वर्ष सा. कुम्हारपारा नारायणपुर मिले जिनके पास से कुल जुमला रूपये 5100/- (शब्दो में - इक्यावन सौ रूपये मात्र) तास पत्ती 52 नग, अधजली मोमबत्ती एक नग तथा प्लास्टिक बोरी एक नग मिला जिसे मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। तीनों जुआरियों के विरुद्ध अपराध धारा सदर 13 जुआ एक्ट का अपराध कारित करना पाए जाने से मौके पर गिरफ्तार किया गया तथा मामला जमानतीय होने से जमानत मुचलका पर पाबंद कर रिहा किया गया। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ थाना नारायणपुर में अपराध क्रमांक 06/2022 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें