आज दिनाँक 04/01/2022 को आईपीएस श्री बालाजी राव, (डीआईजी, कांकेर), आईपीएस श्री गिरिजा शंकर जायसवाल (एसपी, नारायणपुर) और आईएएस श्री धर्मेश साहू (कलेक्टर, नारायणपुर) की गरिमामय उपस्थिति में नारायणपुर पुलिस द्वारा आयोजित कार्यक्रम "अबूझमाड़ आइडल एवं डांसिंग सुपरस्टार" का समापन हुआ। उल्लेखनीय है कि नारायणपुर पुलिस द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण में दिनाँक 02 एवं 03 जनवरी 2022 तक सिंगल और युगल गायन तथा सिंगल और युगल डांसिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। तीन दिन तक चले अबूझमाड़ आइडल एवं डांसिंग सुपरस्टार की डॉन्स प्रतियोगिता में 156 प्रतिभागी तथा आइडियल सॉन्ग प्रतियोगिता में 200 प्रतिभागी कुल 356 प्रतिभागियों ने पूरे नारायणपुर से हिस्सा लिया। अबूझमाड़ आइडल एवं डांसिंग सुपरस्टार के अंतर्गत गायन प्रतियोगिता में हेमलता करंगा, पूर्णिमा ठाकुर और ऋषभ देशलहरा क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे इसी तरह नृत्य प्रतियोगिता में मीना वड्डे समूह, अनिमेष समूह और दीप्ति निषाद व हर्षिता की टीम क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किए। फाइनल प्रतियोगिता उपरांत माननीय मुख्य अतिथि एवं माननीय अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान श्री पोषण चंद्राकर (सीईओ, जिपं), श्री पंकज वर्मा (सेनानी, 53वीं आईटीबीपी बटालियन), श्री रोशन लाल शर्मा (उप सेनानी, 45वीं आईटीबीपी बटालियन), श्री नीरज चंद्राकर (एएसपी), किरण नेलवाड, श्री दिनेश नाग, सुनील राठौर और श्री संजय राय सहित लगभग 300 जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पुलिस परिवार और प्रतिभागी उपस्थित रहे I
Related Images :
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें