राज्योत्सव स्पेशल : नारायणपुर विधायक श्री चंदन कश्यप ने पुलिस आरक्षक के रूप में लिया सेल्फ़ी; आईपीएस श्री गिरिजा शंकर जायसवाल के नेतृत्व मे नारायणपुर पुलिस द्वारा संचालित बस्तर फाइटर भर्ती के लिए निःशुल्क फिजिकल अभ्यास और कोचिंग का किया तारीफ़
आज दिनाँक 01/11/2021 को जिला प्रशासन द्वारा हाई स्कूल ग्राउंड में राज्योत्सव; छत्तीसगढ़ राज्य गठन की 21वीं वर्षगाँठ मनाया गया। जिला नारायणपुर में राज्योत्सव के मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री चंदन कश्यप रहे, श्री कश्यप के आगमन पर स्कूली छात्राओं द्वारा राज्यगीत गायन के साथ राज्योत्सव की शुरुआत हुई। राज्योत्सव के दौरान विभिन्न विभागों के प्रदर्शनियों का निरीक्षण किया गया। उल्लेखनीय है कि नारायणपुर पुलिस द्वारा 02 स्टॉल प्रदर्शनी के लिए रखा गया, जिसमें प्रथम स्टाल यातायात जागरूकता के लिए तथा दूसरा स्टॉल पुलिस अधीक्षक श्री गिरिजा शंकर जायसवाल, आईपीएस के विशेष मार्गदर्शन में संचालित आरक्षक बस्तर फाइटर भर्ती और उप निरीक्षक संवर्ग भर्ती हेतु संचालित निःशुल्क फिजिकल अभ्यास और लिखित परीक्षा की कोचिंग की जानकारी हेतु रखा गया। पुलिस प्रदर्शनी को देखकर श्री कश्यप अत्यंत प्रभावित हुए उन्होंने कहा कि नारायणपुर पुलिस की कमान बेहतरीन नेतृत्व के हाथों में है अतः अब हमें विश्वास है कि नारायणपुर के लोगों की न सिर्फ सुरक्षा वरन उन्नति में भी नारायणपुर पुलिस प्रशासन में बराबर का भागीदार होगा। उल्लेखनीय है कि इस अभ्यास और कोचिंग के लिए नारायणपुर जिले के अंदरूनी क्षेत्र के लगभग 1500 लोग आवेदन जमा किये थे जिसमें से प्रतिदिन लगभग 800 से 1000 लोग फिजिकल अभ्यास और लगभग 500 लोग कोचिंग प्राप्त कर रहे हैं।
नारायणपुर पुलिस द्वारा कॉम्बेट ड्रेस में आर्म्सधारी पुलिस जवानों के कटआउट्स और उप निरीक्षक के खाखी वर्दी में कटआउट्स वाले सेल्फ़ी जोन के रूप में विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। नारायणपुर राज्योत्सव स्थल में विभिन्न विभागों के लगभग 30 स्टाल लगाया गया जिसमें से स्कूली छात्रों और युवाओं का सबसे अधिक रुझान नारायणपुर पुलिस द्वारा तैयार सेल्फ़ीज़ोन में सेल्फ़ी और फोटो लेने में दिखा। इस कटआउट्स को देखकर स्वयं माननीय विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी खुद की सेल्फ़ी और फ़ोटो लेने से रोक नहीं पाया। माननीय विधायक, नारायणपुर ने पुलिस अधीक्षक श्री गिरिजा शंकर जायसवाल और टीम की तारीफ करते हुए कहा कि नारायणपुर पुलिस की यह पहल अबूझमाड़ के लोगों के लिए उन्नति के रास्ते गढ़ते हैं। इस निःशुल्क अभ्यास सह कोचिंग से नारायणपुर के लोगों में पुलिस और सेना की भर्ती के लिए विशेष मार्गदर्शन मिल रहा है।
Related Images:
Kusvan2501kumeti@gmail.com
जवाब देंहटाएं