आईपीएस श्री गिरिजा शंकर जायसवाल ने अभिव्यक्ति कार्यक्रम के तहत् ‘‘बाल सुरक्षा सप्ताह’’ का किया शुभारंभ, सप्ताह भर होंगे विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का संचालन
पुलिस मुख्यालय, रायपुर के निर्देशानुसार आईपीएस श्री गिरिजा शंकर जायसवाल, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस द्वारा बच्चों के संरक्षण एवं सुरक्षा हेतु बालकों, उनके अभिभावकों और आम नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से आज दिनांक 14.11.2021 को डीआरजी ग्रेट हाॅल, नारायणपुर बाल सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबति नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, श्री देवनाथ उसेण्डी, श्री गुड्डु राव, श्री संजय राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज चन्द्राकर, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री उन्न्ति ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत खाण्डे, उप पुलिस अधीक्षक मोनिका मरावी, रक्षित निरीक्षक श्री दीपक साव, पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी, प्रतिभावान खिलाड़ी, छात्र/छात्राएं और शिक्षकगण उपस्थित रहे।
अभिव्यक्ति कार्यक्रम के तहत् संचालित ‘‘बाल सुरक्षा सप्ताह’’ के शुभारंभ कार्यक्रम के तहत् राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय खेलों में राज्य का प्रतिनिधित्व कर गोल्ड, सिल्वर और काश्य पदक जीतने वाले प्रतिभावान खिलाड़ियों और बोर्ड परीक्षाओं में मेरिट प्राप्त करने वाले 125 छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया गया। सम्मान कार्यक्रम के तहत् मल्लखम्ब अकादमी और बालक क्रीडा परिसर के खिलाड़ी, केन्द्रीय विद्यालय, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रामकृष्ण मिशन आश्रम, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेनूर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसगांव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धौड़ाई, विश्व दीप्ति हाई स्कूल, विवेकानंद विद्या मंदिर कुन्दला, इंदिरा कला संगीत विवि खैरागढ़, शासकीय स्कूल गरांजी, शासकीय स्कूल कुरूषनार और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छोटेड़ोंगर के छात्र/छात्राएं सम्मानित हुए।
उल्लेखनीय है कि नारायणपुर पुलिस द्वारा संचालित ‘‘बाल सुरक्षा सप्ताह’’ जिला मुख्यालय नारायणपुर के विभिन्न स्थानों में दिनांक 14.11.2021 से 20.11.2021 तक आयोजित किया जाएगा। जिसकी रूपरेखा इसप्रकार से है-
द्वितीय दिवस, दिनांक 15.11.2021 को शासकीय काॅलेज, नारायणपुर में गुड-टच, बैड-टच, साईबर सुरक्षा, पास्को एक्ट, जेजे एक्ट, मानव तस्करी, नशा के दुष्प्रभाव की जानकारी दी जायेगी।
तृतीय दिवस, दिनांक 16.11.2021 को पुराना बस स्टैण्ड, नारायणपुर में गुड-टच, बैड-टच, मानव तस्करी, बाल विवाह, बाल श्रम, स्वच्छता, नशा के दुष्प्रभाव, पीडित क्षतिपूर्ति की जानकारी दी जायेगी।
चतुर्थ दिवस, दिनांक 17.11.2021 को जिले के विभिन्न चिन्हांकित स्कूल/काॅलेजों के छात्र/छात्राओं को पुलिस के कार्यप्रणाली की जानकारी देने के लिये पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस थाना नारायणपुर, सखी सेंटर और अजाक थाना का शैक्षणिक भ्रमण कराया जायेगा।
पंचम दिवस, दिनांक 18.11.2021 को कन्या हाई स्कूल, नारायणपुर में गुड-टच, बैड-टच, मानव तस्करी, बाल विवाह, बाल श्रम, स्वास्थ्य, स्वच्छता, नशा के दुष्प्रभाव की जानकारी दी जायेगी।
षष्ठम दिवस, दिनांक 19.11.2021 को पोटा केबीन, देवगांव में गुड-टच, बैड-टच, बाल विवाह, बाल श्रम, पौष्टिक आहार, नशा के दुष्प्रभाव की जानकारी दी जायेगी।
समापन कार्यक्रम: सप्तम दिवस, दिनांक 20.11.2021 को बालक क्रिडा परिसर, नारायणपुर में बाल सुरक्षा सप्ताह का समापन कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें बालकों के लिये खेल-कूद, निबंध, कविता और रंगोली इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता में भाग लेकर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को उपहार और सर्टिफिकेट प्रदान किये जायेंगे।
Related Images:
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें