विशेष महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा पहुंचे नारायणपुर तीनों जिला नारायणपुर, कांकेर और कोंडागांव में संचालित नक्सल अभियानों की समीक्षा की
★ श्री अशोक जुनेजा, विशेष पुलिस महानिदेशक, (नक्सल ऑपरेशन) पहुंचे नारायणपुर।
★ तीन जिलों नारायणपुर, कांकेर और कोंडागांव में संचालित नक्सल अभियानों की समीक्षा की।
★ नक्सल अभियान की समीक्षा में आईजी (बीएसएफ) श्री एस.के. त्यागी, बस्तर आईजी श्री सुन्दरराज पी., डीआईजी (बीएसएफ) श्री एस.एस. दबास, डीआईजी (बीएसएफ, ऑप्स) श्री अनिल कुमार ठाकूर, डीआईजी (बीएसएफ) श्री संजय शर्मा, डीआईजी (आईटीबीपी) श्री पी.एस. डंगबाल, डीआईजी (एसएसबी) श्री सुधीर कुमार, डीआईजी कांकेर श्री बालाजी सोमावार, एसपी कांकेर श्री शलभ सिन्हा, एसपी कोंडागांव श्री सिद्धार्थ तिवारी और एसपी नारायणपुर श्री यू. उदय किरण, सेनानी (बीएसएफ) श्री अनंत, सेनानी (आईटीबीपी) श्री समर बहादुर, सेनानी (आईटीबीपी) श्री पवन सिंह, सेनानी (बीएसएफ) श्री राजीव शर्मा, सेनानी (आईटीबीपी) श्री पंकज वर्मा, सेनानी (आईटीबीपी) श्री भानुप्रताप सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री नीरज चन्द्राकर सहित केन्द्रीय सशस्त्र बल और पुलिस के राजपत्रित अधिकारी उपस्थित रहे।
आज दिनांक 24.08.2021 को श्री अशोक जुनेजा, विशेष पुलिस महानिदेशक (नक्सल ऑप्स.) छत्तीसगढ़ द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय नारायणपुर के सभाकक्ष में जिला पुलिस बल, बीएसफ और आईटीबीपी के अधिकारियों की समीक्षा बैठक लिया गया। बैठक में विगत वर्षो में घटित नक्सल अपराध एवं घटनाओं पर चर्चा के साथ-साथ जिले की कानून व्यवस्था एवं नक्सल उन्मूलन को लेकर योजनाओं एवं रणनीति की समीक्षा की। श्री जुनेजा द्वारा आगामी दिनों में माओवादी नक्सलियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने एवं नक्सलियों को बैकफुट पर लाने के लिये अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
श्री जुनेजा ने नक्सल विरोधी अभियान, जैसे आरओपी, एरिया डाॅमिनेशन और नक्सल गस्त-सर्चिंग के दौरान पुलिस एवं केन्द्रीय बलों द्वारा बेहतर कम्युनिकेशन और गुणवत्तायुक्त समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर, कांकेर और कोण्डागांव द्वारा अपने-अपने जिले में संचालित नक्सल अभियानों की रूपरेखा को रेखांकित करते हुए पाॅवर प्वाईंट प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई।
Related Images:
--
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें