लिख दूँ क्या ? "काव्य संग्रह"
अँगूठाछाप लेखक "किताब"
शुक्रवार, मई 28, 2021
पुलिस और सशस्त्र बल के जवान नक्सल क्षेत्रों के विकास की रीढ़ हैं: श्री मोहित गर्ग, SP नारायणपुर
शनिवार, मई 15, 2021
सामाजिक संस्था "नव संचार फाउंडेशन" कोरोना वारियर्स को बांट रही है फूड पैकेट्स
सोमवार, मई 03, 2021
पत्नी को काबू में कैसे रखें, पति-पत्नी के रिश्ते मजबूत करने के 15 बेहतरीन उपाय : धर्मगुरु हुलेश्वर बाबा
पत्नी को
नियंत्रण में रखने
अथवा काबू या
कब्जे में रखने
की बात शुरू
करने के पहले
मैं एक कहानी
बताना आवश्यक समझता
हूँ। मेरे बाप,
दादा और परदादाओं
के द्वारा निरंतर
गाय-बैल,
भैसी-भैसा पाला
जाता था। क्योंकि
ये पशु अब
तक दुग्ध पदार्थ और
जीवन-यापन हेतु
कृषि के लिए
अत्यंत उपयोगी जानवर
रहे हैं। आम
मनुष्यों की भाँति
मेरे बाप दादा
भी इन्हें नियंत्रण
अथवा कब्जा और
काबू में रखते
थे। मेरे पूर्वज
निरंतर भूमि, जमीन
जायजाद पर भी
अपना कब्जा रखते
आ रहे हैं।
मेरे परदादाओं का
सैकड़ों एकड़ जमीन
था हजारों गाय,
बैल और भैंस
थे जिनका कब्जा
वे अन्य लोगों
को हस्तांतरित कर
लेते थे अर्थात
दान में अथवा
दाम में बेच
देते थे।
मैं भी
भूमि, सामग्री और
पशुओं जैसे चल-अचल
संपत्ति के क्रय-विक्रय
करने और उसे
कब्जा में रखने
की मानसिकता को
उचित समझकर ऐसा
करता हूँ। मैं मानता
हूँ कि “कब्जा का हस्तांतरण और क्रय-विक्रय किया जा सकता है।” सरकारें
भी बाकायदा कानून
बनाकर चल-अचल
संपत्ति की कब्जा हस्तातंरण
करने और क्रय-विक्रय
का नियम बना
रखी है जो
लगभग सभी देश
में संवैधानिक भी
है। आपको भी
पता है “चल-अचल
संपत्ति को क्रय-विक्रय
अथवा दान में
देकर इसके कब्जा
को हस्तांतरित किया
जा सकता है।
परंतु ख्याल रखना
परिवार के सदस्य
ही नहीं वरन्
कोई भी इंसान
चल-अचल संपत्ति अथवा
वस्तु नहीं है
इसलिए इस पर
से कब्जा के
हस्तांतरण का कोई
प्रावधान नहीं है।”
अब आपको
पता है कि
आपके परिवार के
सदस्य (माँ-बाप,
पति-पत्नी,
भाई-बहन
और बच्चे) सहित
आप स्वयं भी
कोई वस्तु नहीं
हैं। ये सारे
कोई चल-अचल
संपत्ति अथवा जानवर
नहीं हैं। इसलिए
आप पर भी
कोई कब्जा नहीं
कर सकता। न
आप पर से
कोई अपना कब्जा
क्रय-विक्रय अथवा
दान के माध्यम
से हस्तांतरित भी
कर सकता। इसका
मतलब यह भी
है कि “पति-पत्नी
ही नहीं वरन संतान
भी कब्जा में
रखने की वस्तु
नहीं है।” यदि आपमें
अब भी अपनी
पत्नी को काबू
में रखने अथवा
नियंत्रण में रखने
की मानसिकता शेष
है तो आप
उन्हें जानवर या
ग़ुलाम समझने की
भूल कर रहें
हैं। यदि ऐसा
भूल कर रहे
हैं तो ख़्याल
रखना आपकी अपनी
बहन और बेटी
भी किसी अन्य
के लिए .......
है। आपकी माँ
भी आपके बाप
की ग़ुलाम है।
दासी है। सेविका
है। और आपकी
माँ आपके बाप
के लिए हस्तांतरण
योग्य वस्तु अथवा
Movable and/or Real Estate है।
इतिश्री करने
के पहले आपको
Clear कर देना
चाहता हूँ कि
पत्नी Movable and/or Real
Estate
नही है, अतः
इनके ऊपर कब्ज़ा
करने अथवा इन्हें
काबू में रखने
की मानसिकता दूषित,
अमानवीय, अधार्मिक और
ग़ैर कानूनी होने
के साथ-साथ असंवैधानिक
भी है।
आप दोषारोप
कर सकते हैं
कि अँगूठाछाप लेखक
ने छद्म Title
देकर आपको धोखा
दिया है। ये
केवल आपकी अपनी
मौलिक समस्या नहीं
है। आपको तो
पहले से ही
जब आपने क़िताब
का Cover page पढ़ा होगा तब
से ही ज्ञात
है। बेचारा लेखक
अबोध विचारक है।
इसलिये भ्रम में
है। बईसुरहा दर्शन
के नाम पर
इसी पद्धति से
वैचारिक बदलाव का
प्रयास कर रहा
है।
दोषारोपण से
बचाव के लिये
मैं कुछ सरल,
सहज और आसान
परन्तु बेहतरीन उपाय
आपसे साझा कर
देना चाहता हूँ।
यदि आप अपनी
पत्नी अथवा पति
को सदैव आकर्षित
रखना चाहते हैं
और यदि आप
दोनों के मध्य
प्रेम और समर्पण
की भावना को
बरकरार रखना चाहते
हैं तो इसके
लिए मेरे इन सुझावों का
पालन करके इसे आजमा
सकते हैं :-
@ अपने
जीवनसाथी के साथ
दोस्त बनकर जीवन
जिएँ। पत्नी को
ग़ुलाम, सेविका या
दासी न समझें।
पति-पत्नी में से
कोई एक महान
नहीं बल्कि दोनों
बराबर हैं। पति
कोई ईश्वर, परमेश्वर,
स्वामी या प्राणनाथ
नहीं होता है।
@ पत्नी
के साथ हर
स्थिति में सहभागिता
बरकरार रखें। भोजन
और सब्जी बनाने,
बर्तन और कपड़े
धोने, तेल मालिश
और हाथ पाँव
दबाने से न
हिचकिचाएँ।
@ अपने
जीवनसाथी के छोटे
मोटे गलतियों की
अनदेखी करें।
@ जीवनसाथी
को बेजा-कब्ज़ा की
वस्तु न समझें।
बल्कि उन्हें उनके
समुचित मानव अधिकारों
के इस्तेमाल के
लिए उन्हें जागरूक
करते रहें।
@ अपने
जीवन साथी को
नियमित रूप से
Picnic Spot, सार्वजनिक स्थानों
और Tour में ले
जायें और आवश्यक
आज़ादी प्रदान करें।
हर विषय में
खुलकर विचार-विमर्श
करें। अपनी भावनाएँ
और विचार सादगीपूर्ण
तरीके से एक
दूसरे से शेयर
करें।
@ शारीरिक
श्रम में दोनों
बराबर का योगदान
दें। ख़ासकर जब
आप अवकाश में
हों, आप घर
का आधा काम
अनिवार्य रूप से
करें। जीवनसाथी के
लिए उनके पसंदीदा
भोजन बनाएँ। अपने
हाथों से खिलाएँ
और कभी-कभी
सारे बर्तन भी
धोएँ।
@ आकस्मिक
स्थिति में यदि
लड़ाई-झगड़े की स्थिति
निर्मित हो रही
हो तो माफ़ी
माँग लें, अन्यथा
हानि अधिक होने
वाली है।
@ समय-समय
पर Gift देते रहें।
जब भी आपकी
जीवनसाथी तारीफ योग्य
काम करे तारीफ
और धन्यवाद जरूर
ज्ञापित करें।
@ यथासंभव
समय-समय
पर उन्हें मायके
जरूर ले जाएँ।
उनके मायके वालों
का अपने माता-पिता
के बराबर सम्मान
करें।
@ पत्नी
को संभोग, प्रजनन और सेवा की मशीन न समझें।
@ पत्नी
के साथ कभी
भी मारपीट न
करें। यदि आप
मारपीट करते हैं
मतलब आपके गलती
पर आपकी पत्नी
को भी पीटने
का अधिकार है
जिसे आपको स्वीकार
करना चाहिये।
@ जीवन
साथी को कभी भी
इतना प्रताड़ित न
करें कि वो आपसे
तंग आकर आत्महत्या
करने पर मजबूर
हो जाये। यदि
आप स्वयं अपने
जीवन साथी से परेशान
हैं तो भी आत्महत्या
क़दापि न करें
बल्कि तत्काल तलाक़
के विकल्प का
चुनाव करें। तलाक़ की प्रक्रिया
आपको सोचने-समझने की उचित अवसर देगी।
@ घरेलू
शारीरिक काम से
राहत दें। परंतु
ख़ुद व्यस्त रहें
और उन्हें भी
व्यस्त रखें। अर्थात
उच्च शिक्षा और
शोध के लिये
अध्ययन करते/कराते
रहें। यदि ऐसा
संभव न हो
तो महान लोगों
की जीवनी, आत्मकथा
और अन्य क़िताब
पढ़ें और अपने
जीवन-साथी को भी
पढ़ने के लिए
प्रेरित करें।
@ Social Media Sites और Mobile Phone से प्राप्त
होने वाले Notification,
धारावाहिक और धार्मिक
राजनैतिक समाचार से
बचें।
@ Life में Romance
को बरकरार रखें।
जब भी अवसर
मिले जीवन-साथी के
साथ खिलखिला कर
हँसे। जीवन-साथी को
भी मुस्कराने का
अवसर दें।
महत्वपूर्ण एवं भाग्यशाली फ़ॉलोअर की फोटो
Recent Information and Article
Satnam Dharm (सतनाम धर्म)
Durgmaya Educational Foundation
Must read this information and article in Last 30 Day's
-
टायफाइड, लक्षण और प्राथमिक उपचार के सुझाव बेसिक परिचय : आंत्र ज्वर (अंग्रेज़ी:टाइफायड) जीवन के लिए एक खतरनाक रोग है जो कि सलमो...
-
गुरू घासीदास जयंती विशेषांक: गुरु घासीदास बाबा जी के 07 सिद्धांत, प्रचलित 42 अमृतवाणी (उपदेश) और 27 मुक्ता (हिन्दी और छत्तीसगढ़ी में) संक्षि...
-
दहिमन क्या है; दहिमन के मुख्य फ़ायदे क्या है? : श्री हुलेश्वर जोशी दहिमन मुख्यतः वनऔषधीय पेड़ है; जिसके उपयोग से स्थानीय लोग और आयुर्वेद चिकित...
-
800मीटर और 1500 मीटर दौड़ के सात मुख्य नियम (सेना, सशस्त्र बल और पुलिस भर्ती हेतु विशेषरूप से उपयोगी)800मीटर और 1500 मीटर दौड़ के सात मुख्य नियम (सेना, सशस्त्र बल और पुलिस भर्ती हेतु विशेषरूप से उपयोगी) Seven main rules of 800 meter and 1500 ...
-
Chhattisgarh Police Advertisement छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा मद एवं प्राप्तांकों की जानकारी DEF (CONST.) - Physical Test S...
-
गुरु घासीदास बाबा जयंती विशेषांक : गुरु घासीदास के सप्त सिद्धांत और अमृतवाणियाँ मानव मानव के बीच प्रेम, सद्भावना, भाईचारा, समानता और न्याय क...
-
100 मीटर दौड़ के सात मुख्य नियम (सेना, सशस्त्र बल और पुलिस भर्ती हेतु विशेषरूप से उपयोगी) Seven main rules of 100 meter race (especially usef...
-
छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक (जीडी) भर्ती हेतु सफलता के नियम : आपकी नौकरी पक्की; यदि आप इन नियमों का करेंगे पालन Rules of success for Chhattisgar...
-
भापुसे प्रभात कुमार ने दिनांक 08.02.2024 को जिला नारायणपुर के 22वीं पुलिस अधीक्षक के रूप में लिया पदभार IPS Prabhat Kumar took charge as ...
-
Angutha Chhap Lekhak "अँगूठाछाप लेखक" नामक किताब की खासियत क्या है ? अँगूठाछाप लेखक - ‘‘अबोध विचारक के बईसुरहा दर्शन’’ एक असफल सा...