नारायणपुर - अबूझमाड़ संस्कृति पर आधारित परिधान और गहनों के साथ संपन्न हुआ अबूझमाडिया फैंसन शो, अबूझमाड की नन्ही परियो, बेटियों, महिलाओं और पुरूषों ने किया रैम्पवाक
मावली मेला, नारायणपुर के चैथे दिन अंतरराष्ट्रीय महिला सप्ताह के अवसर पर जिला प्रशासन, नारायणपुर पुलिस और जिला पंचायत के सौजन्य से करुणा फाउंडेशन और नव संचार फाउंडेशन के सहयोग से अबूझमाड़ संस्कृति पर आधारित परिधान और गहनों के साथ संपन्न हुआ अबूझमाडिया फैंसन शो, इस शो में अबूझमाड़ की सैकड़ों नन्ही बेटियों, महिलाओं और बालकों ने भाग लेकर रैम्पवाक किया। यह फैशन शो-रैम्पवॉक जिला कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, जिला पंचायत सीईओ श्री राहूल देव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज चंद्राकर, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री उन्नति ठाकुर, श्रीमती जागृति डी. और सुश्री आरती गर्ग के कुशल मार्गदर्शन में कु. स्वाति पट्टावी के लीड निर्देशन में आयोजित की गई। अलग अलग वर्ग में विजेता प्रतिभागियों को जिला प्रशासन द्वारा स्मृति चिन्ह और पुरुस्कार वितरण किये गए।
रैम्पवॉक को देखकर हजारों की संख्या में उपस्थित जनप्रतिनिधि, अधिकारियों और दर्शकों ने दांतो तले अंगुली दबाने को मजबूर कर दिया। अबूझमाडिया फैंसन शो - रैम्पवॉक ने साबित कर दिया कि अबूझमाड़ की बेटियों की सुंदरता गोरी रंग का मोहताज कदापि नहीं है।
Related Image:
Hamar narayanpur ke bat hi alag h bhiya maja a ge e bar
जवाब देंहटाएं