आईजी बस्तर श्री सुंदरराज पी. ने किया अबूझमाड़ महोत्सव – तृतीय अंतरराष्ट्रीय माड़ मैराथन 2021 के धावकों और वालेंटियर्स के लिए टी-शर्ट व मेडल का विमोचन
आज दिनांक 14 फरवरी 2021 को जिला नारायणपुर में अबूझमाड़ महोत्सव – तृतीय अंतरराष्ट्रीय माड़ मैराथन 2021, दिनांक 27 फरवरी 2021 के लिए 5किलोमीटर प्रमोशनल सायकल रैली का आयोजन कलेक्टर कार्यालय से किया गया था, जिसमें आईजी बस्तर श्री सुंदरराज पी., कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, वनमंडलाधिकारी श्री एन.आर. खूंटे सहित जिला के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिकों सहित आसपास के जिलों के लगभग 500से अधिक लोग शामिल हुए।
प्रमोशनल सायकल रैली के बाद आईजी बस्तर द्वारा अबूझमाड़ महोत्सव – तृतीय अंतरराष्ट्रीय माड़ मैराथन 2021 के धावकों और वालेंटियर्स के लिए टी-शर्ट व मेडल का विमोचन किया गया। उल्लेखनीय है कि इस दौरान 12 फरवरी 2021 को जिला नारायणपुर में हुए पेंटिंग प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को इनाम राशि का चेक, सर्टिफिकेट और गिफ्ट वितरण किया गया।
श्री सुंदरराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह माड़ मैराथन जिला नारायणपुर ही नहीं वरन पूरे बस्तर को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने में कारगर साबित हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जब जिला नारायणपुर का गठन हुआ उन दिनों सबकी मंशा थी कि जिले का नाम अबूझमाड़ हो, कतिपय कारणों से ऐसा संभव नहीं हो पाया था अब इस अंतरराष्ट्रीय मैराथन के बाद से लोगों के दिल की छिपी ईच्छा जुबान में आने लगी है।
Related Images :
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें